ETV Bharat / state

सिलीसेढ़ झील छलकने को तैयार, मानसरोवर बांध पर चल रही चादर - Siliserh Lake in Alwar

Irrigation Dams Full of Water, बारिश के मौसम में अलवर का सिलीसेढ़ झील छलकने को तैयार है. बारिश का दौर जारी रहा तो उपरा भी चल जाएगी. वहीं, मानसरोवर बांध पर पानी की चादर चल रही है.

Siliserh Lake in Alwar
सिलीसेढ़ झील छलकने को तैयार (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 20, 2024, 3:00 PM IST

अलवर: इस साल अलवर जिले पर मानसून मेहरबान है. जिले में अब तक औसतन 685.64 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि अलवर ​जिले की औसतन बारिश 555 मिमी से ज्यादा है. इतना ही नहीं, कई साल बाद अलवर की ऐतिहासिक झील सिलीसेढ़ छलकने को तैयार है. सिलीसेढ़ झील की भराव क्षमता 28 फीट 9 इंच है, जबकि इसमें अब तक 28 फीट 4 इंच पानी की आवक हो चुकी है. वहीं, मानसरोवर बांध में पानी की चादर चल रही है.

इस बार अलवरवासी अच्छी बारिश से गदगद हैं. जिले के सभी क्षेत्रों में इस बार औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं, सिंचाई विभाग के अनुसार अलवर जिले में 21 बांधों में इस बार 11 बांधों में पानी की आवक हो चुकी है. खास बात यह कि करीब दो दशक बाद अलवर की लाइफ लाइन माने जाने जयसमंद बांध में पानी की आवक हुई. अभी इस बांध में 5 फीट 2 इंच पानी की आवक हुई है.

पढ़ें : धौलपुर का उर्मिला सागर लबालब, आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का संकट, पानी की आवक जारी - Urmila Sagar is overflowing

बांध में पानी की आवक :

  1. मंगलासर - 25 फीट एक इंच
  2. मानसरोवर - 21 फीट 7 इंच
  3. जयसागर - 22 फीट 9 इंच
  4. जैतपुर - 11 फीट 3 इंच
  5. सिलीबेरी - 4 फीट 5 इंच
  6. तुसारी - 1 फीट
  7. समरसरोवर - 6 फीट
  8. बघेरी खुर्द - 6 फीट एक इंच
  9. बावरिया - 4 फीट 3 इंच

अलवर: इस साल अलवर जिले पर मानसून मेहरबान है. जिले में अब तक औसतन 685.64 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि अलवर ​जिले की औसतन बारिश 555 मिमी से ज्यादा है. इतना ही नहीं, कई साल बाद अलवर की ऐतिहासिक झील सिलीसेढ़ छलकने को तैयार है. सिलीसेढ़ झील की भराव क्षमता 28 फीट 9 इंच है, जबकि इसमें अब तक 28 फीट 4 इंच पानी की आवक हो चुकी है. वहीं, मानसरोवर बांध में पानी की चादर चल रही है.

इस बार अलवरवासी अच्छी बारिश से गदगद हैं. जिले के सभी क्षेत्रों में इस बार औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं, सिंचाई विभाग के अनुसार अलवर जिले में 21 बांधों में इस बार 11 बांधों में पानी की आवक हो चुकी है. खास बात यह कि करीब दो दशक बाद अलवर की लाइफ लाइन माने जाने जयसमंद बांध में पानी की आवक हुई. अभी इस बांध में 5 फीट 2 इंच पानी की आवक हुई है.

पढ़ें : धौलपुर का उर्मिला सागर लबालब, आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का संकट, पानी की आवक जारी - Urmila Sagar is overflowing

बांध में पानी की आवक :

  1. मंगलासर - 25 फीट एक इंच
  2. मानसरोवर - 21 फीट 7 इंच
  3. जयसागर - 22 फीट 9 इंच
  4. जैतपुर - 11 फीट 3 इंच
  5. सिलीबेरी - 4 फीट 5 इंच
  6. तुसारी - 1 फीट
  7. समरसरोवर - 6 फीट
  8. बघेरी खुर्द - 6 फीट एक इंच
  9. बावरिया - 4 फीट 3 इंच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.