ETV Bharat / state

सिमडेगा नगर परिषद का कारनामा! विभाग नहीं बाहरी व्यक्ति कर रहा टैक्सी स्टैंड से वसूली, ताक पर नियम और शर्तें - Simdega Municipal Council

Irregularities in revenue collection in Simdega. सिमडेगा में अवैध वसूली का धंधा चल रहा है. ये काम और कोई नहीं बल्कि सिमडेगा नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा है. आलम ऐसा है कि शहर के टैक्सी स्टैंड से राजस्व की वसूली बाहरी व्यक्ति करायी जा रही है. सभी नियमों को ताक पर रखते हुए संवेदक के द्वारा वसूली करायी जा रही है.

Irregularities in revenue collection from taxi stands by Simdega Municipal Council
सिमडेगा में नगर परिषद द्वारा टैक्सी स्टैंड से राजस्व वसूली में अनियमितता
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 7:26 PM IST

टैक्सी स्टैंड से राजस्व वसूली को लेकर बोले सिमडेगा नगर प्रशासन

सिमडेगा: जिला में सिमडेगा नगर परिषद की कार्यशैली और कारनामों की चर्चा शहर में कोई नई बात नहीं है. बात अव्यवस्थित डेली मार्केट की हो, सड़कों पर लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार की या फिर बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड के अंदर अतिक्रमण कर लगाए गये दुकानों की. ये सब मामले तो आम हो चले हैं, खास बात ये है कि नगर परिषद द्वारा बीते करीब एक माह से टैक्सी स्टैंड से राजस्व की वसूली बाहरी व्यक्ति के द्वारा कराई जा रही है.

इसमें ना तो इसके लिए किसी प्रकार की कोई नियम और शर्तें बनाई गई और ना ही कोई कागजी कार्रवाई ही पूर्ण की गई. जबकि संवेदक द्वारा सरेंडर करने के बाद विभागीय वसूली किए जाने का प्रावधान हैं. जिसका जिक्र भी नगर परिषद के अभिलेख में साफ तौर पर किया गया है. लेकिन सारे नियम-कानून को ताक पर रखकर लगभग एक माह से विभागीय कर्मियों को छोड़ बाहरी व्यक्ति से राजस्व की वसूली कराई जा रही है.

सूत्रों की मानें तो टैक्सी स्टैंड से राशि वसूलने की जिम्मेवारी अरशद खान नामक व्यक्ति को सौंप गई है. हालांकि किन नियमों और शर्तों के आधार पर यह कार्य उसे दिया गया है इसकी जानकारी पूरे नगर परिषद में किसी के पास नहीं है या यूं कहें तो सभी मौन रखकर इस कार्य में उसका साथ दे रहे हैं. इससे तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर परिषद को राजस्व में कितनी राशि प्राप्त होगी. आखिरकार कैसे एक बाहरी व्यक्ति राजस्व राशि की वसूली करता है और पूरा नगर परिषद मौन होकर ऐसे कार्य में उसका साथ देता है.

इस संबंध में नगर परिषद प्रशासक सुमित कुमार महतो ने बताया कि टैक्सी स्टैंड की विभागीय वसूली ही होनी है. लेकिन बीते वर्ष के बोर्ड मीटिंग में साप्ताहिक हाट बाजार और डेली मार्केट से राजस्व वसूली में सहयोग लेने के लिए संवेदक का चयन किया गया था, जिनके द्वारा राजस्व वसूली की जा रही है. लेकिन टैक्सी स्टैंड से राजस्व वसूली बीते 1 माह से किन नियमों और शर्तों के आधार पर अरशद खान को सौंप गई है, इस पर भी उन्होंने कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा.

इसके अलावा शहर के मुख्य डेली मार्केट में संवेदक की मनमानी से सब्जी विक्रेता हो या खरीदारी करने वाले आम आदमी सभी परेशान हैं. नगर परिषद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से वर्ष 2022 में शेड का निर्माण कराया गया है ताकि सभी शेड में बैठकर सम्मानपूर्वक अपने सब्जियों की बिक्री कर सके. लेकिन संवेदक उन सब्जी शेड में किसानों को बैठना तक जरूर नहीं समझते. यहां तक की डेली मार्केट के बगल में बने शेड में खुलेआम अवैध शराब की खरीद बिक्री धड़ल्ले से होती है. शराब विक्रेता ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि संवेदक उनसे भी पैसे लेते हैं तो वे लोग फिर जमीन में इधर-उधर बैठकर अपना कारोबार क्यों करें. शेड के नीचे बैठकर शराब बेचने से उनका कारोबार भी अच्छा चलता है.

इसे भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग के नाम पर वसूली, यात्रियों ने की शिकायत, प्रबंधन ने कार्रवाई की कही बात

इसे भी पढे़ं- कतरास निगम क्षेत्र में बस पड़ाव का संवेदक कर रहा मनमानी, सड़क पर वाहनों से हो रही अवैध वसूली, लोगों ने खोला मोर्चा

इसे भी पढे़ं- Godda News: 'अवैध वसूली के धंधे में हिस्सेदार बनो नहीं तो गोली मार देंगे', गोड्डा में मुखिया पति की दबंगई

टैक्सी स्टैंड से राजस्व वसूली को लेकर बोले सिमडेगा नगर प्रशासन

सिमडेगा: जिला में सिमडेगा नगर परिषद की कार्यशैली और कारनामों की चर्चा शहर में कोई नई बात नहीं है. बात अव्यवस्थित डेली मार्केट की हो, सड़कों पर लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार की या फिर बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड के अंदर अतिक्रमण कर लगाए गये दुकानों की. ये सब मामले तो आम हो चले हैं, खास बात ये है कि नगर परिषद द्वारा बीते करीब एक माह से टैक्सी स्टैंड से राजस्व की वसूली बाहरी व्यक्ति के द्वारा कराई जा रही है.

इसमें ना तो इसके लिए किसी प्रकार की कोई नियम और शर्तें बनाई गई और ना ही कोई कागजी कार्रवाई ही पूर्ण की गई. जबकि संवेदक द्वारा सरेंडर करने के बाद विभागीय वसूली किए जाने का प्रावधान हैं. जिसका जिक्र भी नगर परिषद के अभिलेख में साफ तौर पर किया गया है. लेकिन सारे नियम-कानून को ताक पर रखकर लगभग एक माह से विभागीय कर्मियों को छोड़ बाहरी व्यक्ति से राजस्व की वसूली कराई जा रही है.

सूत्रों की मानें तो टैक्सी स्टैंड से राशि वसूलने की जिम्मेवारी अरशद खान नामक व्यक्ति को सौंप गई है. हालांकि किन नियमों और शर्तों के आधार पर यह कार्य उसे दिया गया है इसकी जानकारी पूरे नगर परिषद में किसी के पास नहीं है या यूं कहें तो सभी मौन रखकर इस कार्य में उसका साथ दे रहे हैं. इससे तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर परिषद को राजस्व में कितनी राशि प्राप्त होगी. आखिरकार कैसे एक बाहरी व्यक्ति राजस्व राशि की वसूली करता है और पूरा नगर परिषद मौन होकर ऐसे कार्य में उसका साथ देता है.

इस संबंध में नगर परिषद प्रशासक सुमित कुमार महतो ने बताया कि टैक्सी स्टैंड की विभागीय वसूली ही होनी है. लेकिन बीते वर्ष के बोर्ड मीटिंग में साप्ताहिक हाट बाजार और डेली मार्केट से राजस्व वसूली में सहयोग लेने के लिए संवेदक का चयन किया गया था, जिनके द्वारा राजस्व वसूली की जा रही है. लेकिन टैक्सी स्टैंड से राजस्व वसूली बीते 1 माह से किन नियमों और शर्तों के आधार पर अरशद खान को सौंप गई है, इस पर भी उन्होंने कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा.

इसके अलावा शहर के मुख्य डेली मार्केट में संवेदक की मनमानी से सब्जी विक्रेता हो या खरीदारी करने वाले आम आदमी सभी परेशान हैं. नगर परिषद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से वर्ष 2022 में शेड का निर्माण कराया गया है ताकि सभी शेड में बैठकर सम्मानपूर्वक अपने सब्जियों की बिक्री कर सके. लेकिन संवेदक उन सब्जी शेड में किसानों को बैठना तक जरूर नहीं समझते. यहां तक की डेली मार्केट के बगल में बने शेड में खुलेआम अवैध शराब की खरीद बिक्री धड़ल्ले से होती है. शराब विक्रेता ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि संवेदक उनसे भी पैसे लेते हैं तो वे लोग फिर जमीन में इधर-उधर बैठकर अपना कारोबार क्यों करें. शेड के नीचे बैठकर शराब बेचने से उनका कारोबार भी अच्छा चलता है.

इसे भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर पार्किंग के नाम पर वसूली, यात्रियों ने की शिकायत, प्रबंधन ने कार्रवाई की कही बात

इसे भी पढे़ं- कतरास निगम क्षेत्र में बस पड़ाव का संवेदक कर रहा मनमानी, सड़क पर वाहनों से हो रही अवैध वसूली, लोगों ने खोला मोर्चा

इसे भी पढे़ं- Godda News: 'अवैध वसूली के धंधे में हिस्सेदार बनो नहीं तो गोली मार देंगे', गोड्डा में मुखिया पति की दबंगई

Last Updated : Mar 9, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.