ETV Bharat / state

बोकारो में जनवितरण प्रणाली में अनियमितता, छह माह से नहीं दिया अनाज और लगवा लिया अंगूठा - जनवितरण प्रणाली में अनियमितता

Irregularities in PDS in Bokaro. बोकारो में जनवितरण प्रणाली में अनियमितता का मामला सामने आया है. लाभुकों ने पीडीएस डीलर पर आठ माह का अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है. बीस सूत्री उपाध्यक्ष के नेतृत्व में लाभुक आपूर्ति पदाधिकारी और डीसी के कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-February-2024/jh-bok-01-didntgetrationsincelast6monthsbutgotthumbimpression-10031_06022024141208_0602f_1707208928_428.jpg
Irregularities In PDS In Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 3:55 PM IST

बोकारोः जिले के चंदनकियारी प्रखंड की बटाबिनोर पंचायत में पिछले छह महीने का राशन कार्डधारियों को नहीं दिया गया है, जबकि आठ महीने का अनाज देने के नाम पर कार्डधारियों से अंगूठा भी लगवा लिया है. इस कारण गांव के लाभुक काफी परेशान हैं और इसकी शिकायत जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल से की गई थी. जिसके बाद के जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने सभी लाभुकों के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय शिकायत करने पहुंचे, लेकिन डीएसओ के कार्यालय में नहीं थी. इसके बाद 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने बोकारो डीसी से मिलने पहुंचे, लेकिन डीसी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण के लिए निकले थे. इस कारण मुलाकात नहीं हो सकी.

आठ माह से लाभुकों को नहीं मिला अनाजः इस दौरान लाभुकों ने बताया कि कल्याणी महिला मंडल के द्वारा अनाज दिया जाता है. लाभुकों का आरोप है कि पिछले आठ महीने से अनाज का वितरण नहीं किया गया था. महिला मंडल के द्वारा लाभुकों से एक बार अंगूठा लगाया गया और 2 महीने का अनाज देकर 6 महीने का अनाज नहीं दिया गया. अनाज नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं. लाभुकों का कहना है कि जब तक हमें पिछले 6 महीने का अनाज नहीं मिलेगा, तब तक हम लोग यहां से जाने वाले नहीं हैं.

मामले की जांच कर दोषी डीलर पर कार्रवाई करने की मांगः वहीं बोकारो के बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कहा कि लाभुकों के साथ अन्याय हुआ है. लाभुकों की शिकायत लेकर आज आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वह कार्यालय में नहीं मिली और ना ही जिले के डीसी मिले. उन्होंने जल्द से जल्द लाभुकों की समस्या का समाधान करने की मांग की है. साथ ही मामले की जांच कर दोषी पीडीएस डीलर पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें-

बोकारोः जिले के चंदनकियारी प्रखंड की बटाबिनोर पंचायत में पिछले छह महीने का राशन कार्डधारियों को नहीं दिया गया है, जबकि आठ महीने का अनाज देने के नाम पर कार्डधारियों से अंगूठा भी लगवा लिया है. इस कारण गांव के लाभुक काफी परेशान हैं और इसकी शिकायत जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल से की गई थी. जिसके बाद के जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने सभी लाभुकों के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय शिकायत करने पहुंचे, लेकिन डीएसओ के कार्यालय में नहीं थी. इसके बाद 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने बोकारो डीसी से मिलने पहुंचे, लेकिन डीसी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण के लिए निकले थे. इस कारण मुलाकात नहीं हो सकी.

आठ माह से लाभुकों को नहीं मिला अनाजः इस दौरान लाभुकों ने बताया कि कल्याणी महिला मंडल के द्वारा अनाज दिया जाता है. लाभुकों का आरोप है कि पिछले आठ महीने से अनाज का वितरण नहीं किया गया था. महिला मंडल के द्वारा लाभुकों से एक बार अंगूठा लगाया गया और 2 महीने का अनाज देकर 6 महीने का अनाज नहीं दिया गया. अनाज नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं. लाभुकों का कहना है कि जब तक हमें पिछले 6 महीने का अनाज नहीं मिलेगा, तब तक हम लोग यहां से जाने वाले नहीं हैं.

मामले की जांच कर दोषी डीलर पर कार्रवाई करने की मांगः वहीं बोकारो के बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कहा कि लाभुकों के साथ अन्याय हुआ है. लाभुकों की शिकायत लेकर आज आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वह कार्यालय में नहीं मिली और ना ही जिले के डीसी मिले. उन्होंने जल्द से जल्द लाभुकों की समस्या का समाधान करने की मांग की है. साथ ही मामले की जांच कर दोषी पीडीएस डीलर पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में पीडीएस दुकानदार की मनमानी, कार्रवाई की मांग पर बीडीओ कार्यालय परिसर में महिलाओं का धरना

Bokaro News: PDS से अनाज का वितरण ठप! ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की शिकायत

बोकारो के 19 विस्थापित गांवों की बदलेगी तस्वीर, पंचायत में होंगे शामिल, झारखंड सरकार पूरी करेगी लोगों की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.