ETV Bharat / state

कोडरमा में गाय शेड के नाम पर अनियमितता! वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर लगाया अपने नजदीकियों को लाभ का आरोप - Irregularities in scheme - IRREGULARITIES IN SCHEME

Ward members accused Mukhiya of bribing. कोडरमा में गाय शेड के नाम पर अनियमितता बरतने का आरोप मुखिया पर लगा है. वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिश्वत लेकर मुखिया अपने नजदीकियों को योजना का लाभ दे रहें हैं.

Irregularities in name of cow shed scheme in Koderma
कोडरमा में गाय शेड के नाम पर अनियमितता! (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2024, 4:58 PM IST

कोडरमा: जिला में मनरेगा के तहत बनने वाले गाय शेड के नाम पर अनियमितता बरती जा रही है. मरकच्चो प्रखंड के तेलोडीह पंचायत में कहीं तालाब किनारे गाय शेड बना दिया गया है तो कई लोग गाय शेड का इस्तेमाल सीमेंट गोदाम और चाय नाश्ता के होटल के रूप में कर रहे हैं. आलम ऐसा है कि इस पंचायत में एक दो तल्ला मकान के ऊपर भी गाय शेड का निर्माण कर दिया गया है.

कोडरमा में मुखिया पर गाय शेड के नाम पर अनियमितता बरतने का आरोप (ETV Bharat)

बता दें कि मनरेगा के तहत 1 लाख 53 हजार रुपये की लागत से गाय शेड का निर्माण किया जाता है और मवेशी पालने वाले योग्य लाभुकों का इस योजना के लिए तहत चयन किया जाता है. लेकिन तेलोडीह में सरकारी नौकरी और जेसीबी मशीन के मालिक को भी गाय शेड आवंटित कर दिया गया है. बहरहाल पंचायत के वार्ड सदस्यों ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की है और मुखिया पर लेनदेन का भी आरोप लगाया है.

वार्ड सदस्यों के मुताबिक एक दो लाभुकों को छोड़कर बाकी सभी लोग मनरेगा के तहत बने गाय शेड का दूसरे रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. अधिकारियों से शिकायत करने पहुंचे वार्ड सदस्यों ने कहा कि मुखिया ना तो कभी बैठक बुलाते हैं और ना ही कभी योजना पारित करने से पहले वार्ड सदस्यों को कोई जानकारी देते हैं. अपनी मनमानी करते हुए रिश्वत लेकर मुखिया अपनी नजदीकी और करीबियों को योजना का लाभ दे रहे हैं, जिसकी जांच की जानी चाहिए. वहीं जब इस पूरे मामले पर कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने अपनी व्यस्तता बताई और कहा कि वार्ड सदस्यों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश, कहा-अनियमितता बरती तो होगी कार्रवाई - MP Kalicharan Munda

इसे भी पढ़ें- सहायक प्रबंधक-डीएसडी संवेदक को ही जेएसएफसी गोदाम में रहने का आदेश, किसकी शह पर बाहरी कर रहे थे अनाज का वजन - Giridih JSFC Warehouse

इसे भी पढ़ें- 12वीं के छात्र को अनाज तौलने का जिम्मा सौंप सरकारी गोदाम का एजीएम हुआ नदारद, डीएसओ ने कहा - देखेंगे - Government grain warehouse Giridih

कोडरमा: जिला में मनरेगा के तहत बनने वाले गाय शेड के नाम पर अनियमितता बरती जा रही है. मरकच्चो प्रखंड के तेलोडीह पंचायत में कहीं तालाब किनारे गाय शेड बना दिया गया है तो कई लोग गाय शेड का इस्तेमाल सीमेंट गोदाम और चाय नाश्ता के होटल के रूप में कर रहे हैं. आलम ऐसा है कि इस पंचायत में एक दो तल्ला मकान के ऊपर भी गाय शेड का निर्माण कर दिया गया है.

कोडरमा में मुखिया पर गाय शेड के नाम पर अनियमितता बरतने का आरोप (ETV Bharat)

बता दें कि मनरेगा के तहत 1 लाख 53 हजार रुपये की लागत से गाय शेड का निर्माण किया जाता है और मवेशी पालने वाले योग्य लाभुकों का इस योजना के लिए तहत चयन किया जाता है. लेकिन तेलोडीह में सरकारी नौकरी और जेसीबी मशीन के मालिक को भी गाय शेड आवंटित कर दिया गया है. बहरहाल पंचायत के वार्ड सदस्यों ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की है और मुखिया पर लेनदेन का भी आरोप लगाया है.

वार्ड सदस्यों के मुताबिक एक दो लाभुकों को छोड़कर बाकी सभी लोग मनरेगा के तहत बने गाय शेड का दूसरे रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. अधिकारियों से शिकायत करने पहुंचे वार्ड सदस्यों ने कहा कि मुखिया ना तो कभी बैठक बुलाते हैं और ना ही कभी योजना पारित करने से पहले वार्ड सदस्यों को कोई जानकारी देते हैं. अपनी मनमानी करते हुए रिश्वत लेकर मुखिया अपनी नजदीकी और करीबियों को योजना का लाभ दे रहे हैं, जिसकी जांच की जानी चाहिए. वहीं जब इस पूरे मामले पर कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने अपनी व्यस्तता बताई और कहा कि वार्ड सदस्यों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश, कहा-अनियमितता बरती तो होगी कार्रवाई - MP Kalicharan Munda

इसे भी पढ़ें- सहायक प्रबंधक-डीएसडी संवेदक को ही जेएसएफसी गोदाम में रहने का आदेश, किसकी शह पर बाहरी कर रहे थे अनाज का वजन - Giridih JSFC Warehouse

इसे भी पढ़ें- 12वीं के छात्र को अनाज तौलने का जिम्मा सौंप सरकारी गोदाम का एजीएम हुआ नदारद, डीएसओ ने कहा - देखेंगे - Government grain warehouse Giridih

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.