कोडरमा: जिला में मनरेगा के तहत बनने वाले गाय शेड के नाम पर अनियमितता बरती जा रही है. मरकच्चो प्रखंड के तेलोडीह पंचायत में कहीं तालाब किनारे गाय शेड बना दिया गया है तो कई लोग गाय शेड का इस्तेमाल सीमेंट गोदाम और चाय नाश्ता के होटल के रूप में कर रहे हैं. आलम ऐसा है कि इस पंचायत में एक दो तल्ला मकान के ऊपर भी गाय शेड का निर्माण कर दिया गया है.
बता दें कि मनरेगा के तहत 1 लाख 53 हजार रुपये की लागत से गाय शेड का निर्माण किया जाता है और मवेशी पालने वाले योग्य लाभुकों का इस योजना के लिए तहत चयन किया जाता है. लेकिन तेलोडीह में सरकारी नौकरी और जेसीबी मशीन के मालिक को भी गाय शेड आवंटित कर दिया गया है. बहरहाल पंचायत के वार्ड सदस्यों ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की है और मुखिया पर लेनदेन का भी आरोप लगाया है.
वार्ड सदस्यों के मुताबिक एक दो लाभुकों को छोड़कर बाकी सभी लोग मनरेगा के तहत बने गाय शेड का दूसरे रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. अधिकारियों से शिकायत करने पहुंचे वार्ड सदस्यों ने कहा कि मुखिया ना तो कभी बैठक बुलाते हैं और ना ही कभी योजना पारित करने से पहले वार्ड सदस्यों को कोई जानकारी देते हैं. अपनी मनमानी करते हुए रिश्वत लेकर मुखिया अपनी नजदीकी और करीबियों को योजना का लाभ दे रहे हैं, जिसकी जांच की जानी चाहिए. वहीं जब इस पूरे मामले पर कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने अपनी व्यस्तता बताई और कहा कि वार्ड सदस्यों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की जांच कराई जाएगी.