ETV Bharat / state

ट्रेन लूटने की मंशा से ट्रैक पर डाले थे लोहे के सरिए, 5 बदमाश गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन - 5 accused arrested in Dungarpur - 5 ACCUSED ARRESTED IN DUNGARPUR

असारवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को सिदडी खेरवाड़ा गांव के पास लूटने की मंशा से बदमाशों ने ट्रैक पर लोहे के सरिए डाले थे. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी का डिटेन किया है.

5 accused arrested in Dungarpur
5 बदमाश गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 6:46 PM IST

ट्रेन लूटने की मंशा से ट्रैक पर डाले थे सरिए, 6 पकड़े (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर: जिले की सदर थाना पुलिस ने गत 21 जुलाई को असारवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को सिदडी खेरवाड़ा गांव के पास ट्रैक पर लोहे के सरिए डालकर डीरेल करने की कोशिश मामले का गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. बदमाशों ने ट्रेन को डीरेल करके लूट की वारदात को अंजाम देने की मंशा से वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर एसपी मोनिका सैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 21 जुलाई की रात को असारवा से जयपुर जा रही ट्रेन को सदर थाना क्षेत्र के सिदडी खेरवाड़ा गांव के पास ट्रैक पर लोहे के सरिए डालकर डीरेल करने की कोशिश अज्ञात बदमाशों ने की थी. रेलवे की ओर से दर्ज करवाए मामले की जांच के लिए एएसपी निरंजन चारण के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. टीम को जांच के दौरान सफलता हाथ लगी.

पढ़ें: जयपुर: लूट के इरादे से घर में घुस महिला की थी हत्या, विधि से संघर्षरत बालक ने क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई थी योजना - murder accused detained in Jaipur

पुलिस टीम ने ददोडिया निवासी निलेश पुत्र कारुलाल कटारा, अविनाश पुत्र नारायणलाल कटारा, रोहित पुत्र बाबूलाल कटारा, अजय पुत्र जीवा कटारा और मुकेश पुत्र लक्ष्मण अहारी के साथ एक नाबालिग को डिटेन किया. डिटेन किए गए आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. जिस पर पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एक बाल अपचारी को भी डिटेन कियाा है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि ट्रेन की सवारियों से लूट की मंशा से उन्होंने ये योजना बनाई थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ट्रेन लूटने की मंशा से ट्रैक पर डाले थे सरिए, 6 पकड़े (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर: जिले की सदर थाना पुलिस ने गत 21 जुलाई को असारवा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को सिदडी खेरवाड़ा गांव के पास ट्रैक पर लोहे के सरिए डालकर डीरेल करने की कोशिश मामले का गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. बदमाशों ने ट्रेन को डीरेल करके लूट की वारदात को अंजाम देने की मंशा से वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर एसपी मोनिका सैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 21 जुलाई की रात को असारवा से जयपुर जा रही ट्रेन को सदर थाना क्षेत्र के सिदडी खेरवाड़ा गांव के पास ट्रैक पर लोहे के सरिए डालकर डीरेल करने की कोशिश अज्ञात बदमाशों ने की थी. रेलवे की ओर से दर्ज करवाए मामले की जांच के लिए एएसपी निरंजन चारण के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. टीम को जांच के दौरान सफलता हाथ लगी.

पढ़ें: जयपुर: लूट के इरादे से घर में घुस महिला की थी हत्या, विधि से संघर्षरत बालक ने क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई थी योजना - murder accused detained in Jaipur

पुलिस टीम ने ददोडिया निवासी निलेश पुत्र कारुलाल कटारा, अविनाश पुत्र नारायणलाल कटारा, रोहित पुत्र बाबूलाल कटारा, अजय पुत्र जीवा कटारा और मुकेश पुत्र लक्ष्मण अहारी के साथ एक नाबालिग को डिटेन किया. डिटेन किए गए आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. जिस पर पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एक बाल अपचारी को भी डिटेन कियाा है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि ट्रेन की सवारियों से लूट की मंशा से उन्होंने ये योजना बनाई थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2024, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.