ETV Bharat / state

बिहार वासियों के लिए IRCTC लाया शिरडी-ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज, लेह लद्दाख का एयर पैकेज भी उपलब्ध - IRCTC - IRCTC

IRCTC Tour Packages: आईआरसीटीसी ने एक बार फिर से अपने यात्रियों के लिए टूर पैकेज का ऐलान किया है. इस बार दो तरह का पैकेज उपलब्ध कराया गया है. पहले पैकेज में ट्रेन के जरिए शिरडी और ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराई जाएगी. वहीं, दूसरे पैकेज में लेह लद्दाख का एयर पैकेज शामिल है.

IRCTC tour packages
आईआरसीटीसी लेकर आया शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 7, 2024, 8:39 PM IST

पटना: आईआरसीटीसी की तरफ से बिहार वासियों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज प्लान किया जाता रहा है. इस बार आईआरसीटीसी शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज के साथ-साथ लेह लद्दाख का भी पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

भारत गौरव ट्रेन से करें यात्रा: मिली जानकारी के अनुसार, जो लोग भारत गौरव ट्रेन से उज्जैन, सोमनाथ, द्वारिका, शिरडी और नासिक घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा करने वाले लोगों के लिए पैकेज लाया गया है. 10 दिन 11 दिन का यह पैकेज है.

19 जुलाई को वापस लौटेगी: ट्रेन 9 जुलाई को बेतिया स्टेशन से खुलेगी जो सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और फिर इसी स्टेशन पर रुकते हुए 19 जुलाई को वापस लौटेगी.

10 रात और 11 दिन की यात्रा: इस संबंध में राजेश कुमार ने बताया कि 10 रात और 11 दिन की यात्रा में उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारिका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं द्वारकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिरडी( साईं बाबा दर्शन), नासिक (श्री त्रिंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगणापुर मंदिर) का दर्शन कराया जाएगा. वहीं, भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से शिर्डी और ज्योतिर्लिंग दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों को स्लीपर क्लास के लिए 20899 प्रति व्यक्ति रखा गया है. थर्ड एसी क्लास में यात्रा करने वाले लोगों के लिए 35795 रू रखा गया है.

नॉन एसी बस की भी सुविधा: इधर, स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को नॉन एसी कमरा में रात्रि विश्राम, मल्टी शेयरिंग बेसिंस, और नॉन एसी बस की सुविधा दी जाएगी. एसी वाले तीर्थ यात्रियों को ऐसी कमरे में रात्रि विश्राम, एसी बस की सुविधा दी जाएगी. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा है. जिसमें ताजा भोजन बनेगी और ताजा भोजन तीर्थ यात्रियों को दिया जायगा. यात्रा के दौरान सुबह की चाय ,नाश्ता ,दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा जो शाकाहारी होगा.

सुरक्षा व्यवस्था गार्ड भी रहेंगे: राजेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक कोच में टूर एस्कॉर्ट और सुरक्षा व्यवस्था गार्ड भी रहेंगे. यात्रियों को सामान और किसी प्रकार की कोई भी जरूरत हो तो गार्ड मदद करेंगे. डॉक्टर की टीम भी ट्रेन में मौजूद रहेगी. शिरडी एव ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज कोड EZBG17 है. जो भी बिहारवासी ज्योतिर्लिंग और शिरडी साई बाबा का दर्शन करना चाहते हैं उनको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करनी होगी या मोबाइल नंबर 859 5937731 पर कॉल करके बुक कर सकते हैं.

लेह लद्दाख का एयर पैकेज भी मौजूद: वहीं, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की तरफ से बिहार वासियों के लिए लेह लद्दाख का एयर पैकेज भी लाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि बिहार वासियों के लिए हवाई जहाज से लेह लद्दाख पैकेज लाया गया है.

6 रात 7 दिन का पैकेज: राजेश कुमार ने बताया कि बिहार वासियों के लिए गर्मी के इस मौसम में चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत के लिए यह पैकेज लाया गया है. 6 रात 7 दिन का यह पैकेज है. जिसकी शुरुआत 28 जून से होगी वापसी 4 जुलाई को होगी. 15 सीटों वाली यह पैकेज है. इस पैकेज में पटना से लद्दाख हवाई जहाज से ले जाया जाएगा. इस पैकेज में लेह- शाम वैली,नुब्रा भैली, तुतुर्क पैंगोंग लेक भ्रमण कराया जाएगा. लेह में तीन रात, नुब्रा दो रात, पैंगोंग में एक रात ठहरने और घूमने का व्यवस्था किया गया है.

पैकेज शुल्क 67600: वहीं, उन्होंने बताया कि पटना से लद्दाख की यात्रा के लिए पैकेज शुल्क सिंगल के लिए 67600 रखा गया है. डबल के लिए 62650 रखा गया है, ट्रिपल के लिए 62100 रखा गया है. राजेश कुमार ने बताया डबल में चार्ज 62650 प्रति व्यक्ति को देना होगा फर्क सिर्फ इतना है कि एक रूम में दो लोग ठहरेंगे.

वेबसाइट या मोबाइल से कर सकेंगे बुक: उन्होंने बताया कि इस शुल्क में लेह आने जाने का हवाई टिकट, होटल , भ्रमण वाहन ,ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर ,एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, इनर लाइन परमिट ,नुब्रा में कल्चरल शो ,बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर, जीएसटी तमाम चीज समावेश किया गया है. इच्छुक लोग आईआरसीटीसी के बिस्कोमान टावर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल संख्या 8595937732 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन स्टेशनों पर 20 रुपये में मिलेगा स्वादिष्ट खाना, ₹3 में पानी - Irctc Economy Meals

पटना: आईआरसीटीसी की तरफ से बिहार वासियों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज प्लान किया जाता रहा है. इस बार आईआरसीटीसी शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज के साथ-साथ लेह लद्दाख का भी पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

भारत गौरव ट्रेन से करें यात्रा: मिली जानकारी के अनुसार, जो लोग भारत गौरव ट्रेन से उज्जैन, सोमनाथ, द्वारिका, शिरडी और नासिक घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा करने वाले लोगों के लिए पैकेज लाया गया है. 10 दिन 11 दिन का यह पैकेज है.

19 जुलाई को वापस लौटेगी: ट्रेन 9 जुलाई को बेतिया स्टेशन से खुलेगी जो सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और फिर इसी स्टेशन पर रुकते हुए 19 जुलाई को वापस लौटेगी.

10 रात और 11 दिन की यात्रा: इस संबंध में राजेश कुमार ने बताया कि 10 रात और 11 दिन की यात्रा में उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारिका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं द्वारकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिरडी( साईं बाबा दर्शन), नासिक (श्री त्रिंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगणापुर मंदिर) का दर्शन कराया जाएगा. वहीं, भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से शिर्डी और ज्योतिर्लिंग दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों को स्लीपर क्लास के लिए 20899 प्रति व्यक्ति रखा गया है. थर्ड एसी क्लास में यात्रा करने वाले लोगों के लिए 35795 रू रखा गया है.

नॉन एसी बस की भी सुविधा: इधर, स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को नॉन एसी कमरा में रात्रि विश्राम, मल्टी शेयरिंग बेसिंस, और नॉन एसी बस की सुविधा दी जाएगी. एसी वाले तीर्थ यात्रियों को ऐसी कमरे में रात्रि विश्राम, एसी बस की सुविधा दी जाएगी. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा है. जिसमें ताजा भोजन बनेगी और ताजा भोजन तीर्थ यात्रियों को दिया जायगा. यात्रा के दौरान सुबह की चाय ,नाश्ता ,दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा जो शाकाहारी होगा.

सुरक्षा व्यवस्था गार्ड भी रहेंगे: राजेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक कोच में टूर एस्कॉर्ट और सुरक्षा व्यवस्था गार्ड भी रहेंगे. यात्रियों को सामान और किसी प्रकार की कोई भी जरूरत हो तो गार्ड मदद करेंगे. डॉक्टर की टीम भी ट्रेन में मौजूद रहेगी. शिरडी एव ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज कोड EZBG17 है. जो भी बिहारवासी ज्योतिर्लिंग और शिरडी साई बाबा का दर्शन करना चाहते हैं उनको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करनी होगी या मोबाइल नंबर 859 5937731 पर कॉल करके बुक कर सकते हैं.

लेह लद्दाख का एयर पैकेज भी मौजूद: वहीं, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की तरफ से बिहार वासियों के लिए लेह लद्दाख का एयर पैकेज भी लाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि बिहार वासियों के लिए हवाई जहाज से लेह लद्दाख पैकेज लाया गया है.

6 रात 7 दिन का पैकेज: राजेश कुमार ने बताया कि बिहार वासियों के लिए गर्मी के इस मौसम में चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत के लिए यह पैकेज लाया गया है. 6 रात 7 दिन का यह पैकेज है. जिसकी शुरुआत 28 जून से होगी वापसी 4 जुलाई को होगी. 15 सीटों वाली यह पैकेज है. इस पैकेज में पटना से लद्दाख हवाई जहाज से ले जाया जाएगा. इस पैकेज में लेह- शाम वैली,नुब्रा भैली, तुतुर्क पैंगोंग लेक भ्रमण कराया जाएगा. लेह में तीन रात, नुब्रा दो रात, पैंगोंग में एक रात ठहरने और घूमने का व्यवस्था किया गया है.

पैकेज शुल्क 67600: वहीं, उन्होंने बताया कि पटना से लद्दाख की यात्रा के लिए पैकेज शुल्क सिंगल के लिए 67600 रखा गया है. डबल के लिए 62650 रखा गया है, ट्रिपल के लिए 62100 रखा गया है. राजेश कुमार ने बताया डबल में चार्ज 62650 प्रति व्यक्ति को देना होगा फर्क सिर्फ इतना है कि एक रूम में दो लोग ठहरेंगे.

वेबसाइट या मोबाइल से कर सकेंगे बुक: उन्होंने बताया कि इस शुल्क में लेह आने जाने का हवाई टिकट, होटल , भ्रमण वाहन ,ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर ,एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, इनर लाइन परमिट ,नुब्रा में कल्चरल शो ,बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर, जीएसटी तमाम चीज समावेश किया गया है. इच्छुक लोग आईआरसीटीसी के बिस्कोमान टावर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल संख्या 8595937732 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन स्टेशनों पर 20 रुपये में मिलेगा स्वादिष्ट खाना, ₹3 में पानी - Irctc Economy Meals

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.