विदिशा। आईआरसीटीसी टूरिज्म, खानपान, टिकट बुकिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं में रेलवे की मदद करता है. आईआरसीटीसी ने स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस चलाने की तैयारी की है. इससे यात्रियों को बद्रीनाथ, केदारनाथ और कार्तिक स्वामी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. ये रेलगाड़ी 4 अक्टूबर से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से प्रारंभ होगी. ये टूर 10 रात और 11 दिन का होगा. ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, कल्याण, पुणे, दौंड़, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल के बाद विदिशा में भी हॉल्ट करेगी.
मुंबई से भोपाल होते हुए इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इसके बाद ये ट्रेन बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, निजामुद्दीन से होते हुए हरिद्वार तक जाएगी. हरिद्वार से यात्रियों को ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ, बद्रीनाथ कार्तिक स्वामी धाम में दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. यात्रियों को इसके लिए 56 हजार रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा. जिसमें ट्रेन का टिकट, खान-पान, बस किराया, होटल किराया के अलावा केदार धाम से हेलीकॉप्टर का किराया भी इसी में शामिल किया गया है.
ALSO READ: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 4 दिन तक वैलिड रहेगा इस ट्रेन का टिकट, जारी होगा QR कोड टिकट कंफर्म होने पर ही अकाउंट से कटेंगे पैसे, वरना आपका पैसा आपके पास ही रहेगा |
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टाफ तैनात रहेगा
विदिशा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त महाप्रबंधक राजेंद्र बोरबन, उनके साथी पंकज तिवारी ने इस यात्रा और पर्यटन ट्रेन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया "इस ट्रेन के माध्यम से 300 यात्रियों को बुकिंग की जाएगी. यात्रियों की सुरक्षा, देखभाल के लिए 80 से लेकर 150 व्यक्तियों का स्टाफ भी मौजूद रहेगा. तीनों समय का खाना, नाश्ता ट्रेन में ही उपलब्ध होगा. डॉक्टर आदि की व्यवस्था भी ट्रेन में होगी. इसके लिए एक साल की ईएमआई पर भी पैकेज लिया जा सकता है."