ETV Bharat / state

आईआरसीटीसी के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम का सर्वर डाउन, साढ़े तीन घंटे टिकट बुकिंग ठप - IRCTC Server Down

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 2:30 PM IST

IRCTC Server Down: रेलवे के हावड़ा डिविजन के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) का सर्वर डाउन होने से शुक्रवार को 3:25 घंटे तक टिकट की बुकिंग प्रभावित रही. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के काउंटर्स पर भी लाइन में लगे लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: हावड़ा डिविजन की ट्रेनों में टिकट की बुकिंग न होने से शुक्रवार को यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह 8:00 बजे से 11:25 बजे तक हावड़ा डिविजन के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम का सर्वर डाउन था. 11:25 बजे सर्वर चालू होने पर टिकट की बुकिंग शुरू हुई. कोलकाता बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चलने वाली ट्रेनों की टिकट बुकिंग में समस्या हुई. ऐसे में टिकट की बुकिंग कर रहे यात्री परेशान रहे.

दरअसल, 5 से 8 नवंबर के बीच छठ महापर्व है. छठ पर ट्रेन में सीट की बुकिंग के लिए स्लॉट खुल चुकी है. टिकट के लिए मारामारी चल रही है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. लोग सुबह 8:00 बजे स्टॉल खुलते ही टिकट की बुकिंग शुरू कर देते हैं. शुक्रवार को भी हजारों लोग टिकट की बुकिंग करने के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी टिकट नहीं बुक हुआ. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के काउंटर्स पर भी लाइन में लगे लोगों को भी घंटो तक इंतजार करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर में भी चढ़ना गैरकानूनी, जानें कब से नियम, पालन कराने में क्या हो रही दिक्कत?

सर्वर डाउन होने के कारण ट्रेनों में टिकट की बुकिंग नहीं हो पा रही थी. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई. आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा डिवीजन के पेसेजंर रिजर्वेशन सिस्टम का सर्वर सुबह 8 बजे से 11:25 बजे तक बंद रहा, जिसकी वजह से टिकट की बुकिंग नहीं हो पाई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिज़र्वेशन काउंटर पर 11:25 बजे हावड़ा डिवीजन की ट्रेनों में टिकट बुकिंग हुई.

यह भी पढ़ें- अब IRCTC APP से बुक कर सकेंगे मेट्रो का टिकट, 'वन इंडिया-वन टिकट' से जल्द शुरू होगी QR कोड टिकटिंग

नई दिल्ली: हावड़ा डिविजन की ट्रेनों में टिकट की बुकिंग न होने से शुक्रवार को यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह 8:00 बजे से 11:25 बजे तक हावड़ा डिविजन के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम का सर्वर डाउन था. 11:25 बजे सर्वर चालू होने पर टिकट की बुकिंग शुरू हुई. कोलकाता बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चलने वाली ट्रेनों की टिकट बुकिंग में समस्या हुई. ऐसे में टिकट की बुकिंग कर रहे यात्री परेशान रहे.

दरअसल, 5 से 8 नवंबर के बीच छठ महापर्व है. छठ पर ट्रेन में सीट की बुकिंग के लिए स्लॉट खुल चुकी है. टिकट के लिए मारामारी चल रही है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. लोग सुबह 8:00 बजे स्टॉल खुलते ही टिकट की बुकिंग शुरू कर देते हैं. शुक्रवार को भी हजारों लोग टिकट की बुकिंग करने के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन कई बार प्रयास करने के बाद भी टिकट नहीं बुक हुआ. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के काउंटर्स पर भी लाइन में लगे लोगों को भी घंटो तक इंतजार करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर में भी चढ़ना गैरकानूनी, जानें कब से नियम, पालन कराने में क्या हो रही दिक्कत?

सर्वर डाउन होने के कारण ट्रेनों में टिकट की बुकिंग नहीं हो पा रही थी. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई. आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा डिवीजन के पेसेजंर रिजर्वेशन सिस्टम का सर्वर सुबह 8 बजे से 11:25 बजे तक बंद रहा, जिसकी वजह से टिकट की बुकिंग नहीं हो पाई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिज़र्वेशन काउंटर पर 11:25 बजे हावड़ा डिवीजन की ट्रेनों में टिकट बुकिंग हुई.

यह भी पढ़ें- अब IRCTC APP से बुक कर सकेंगे मेट्रो का टिकट, 'वन इंडिया-वन टिकट' से जल्द शुरू होगी QR कोड टिकटिंग

Last Updated : Jul 12, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.