ETV Bharat / state

IRCTC कम कीमत में घुमाएगा देश-दुनिया; देखें- रेलवे के आकर्षक टूर पैकेज - IRCTC Tour Packages - IRCTC TOUR PACKAGES

रेलवे ने वियतनाम, कंबोडिया, नेपाल, भूटान, यूरोप, थाईलैंड, बाली, ईस्ट यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, अबू धाबी और जापान जैसे देश घुमाने के लिए स्पेशल पैकेज तैयार किए हैं.

Etv Bharat
IRCTC ट्रेन और प्लेन के नेशनल-इंटरनेशनल पैकेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 2:07 PM IST

Updated : May 25, 2024, 4:12 PM IST

लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने आने वाले माह और अगले साल तक के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैकेज तैयार कर दिए हैं. देश के अंदर घूमने के लिए ट्रेन के पैकेज तो विदेश जाने के लिए प्लेन के पैकेज जारी किए जाएंगे.

इनमें वियतनाम, कंबोडिया, नेपाल, भूटान, यूरोप, थाईलैंड, बाली, ईस्ट यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, अबू धाबी और जापान जैसे देशों के टूर पैकेज शामिल हैं. यह सभी हवाई पैकेज होंगे. इनकी कीमत भी आईआरसीटीसी ने निर्धारित कर दी है.

देश के अंदर के टूर पैकेज की बात की जाए तो भारत गौरव ट्रेन से ज्योतिर्लिंग के लिए पैकेज तैयार हैं. आईआरसीटीसी ने अप्रैल में पर्यटकों को वियतनाम और कंबोडिया की सैर कराई. इसके अलावा नेपाल में भी पर्यटकों को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए.

मई में भी भूटान, नेपाल और यूरोप के टूर चल रहे हैं. अब आईआरसीटीसी 19 जून से एक जुलाई के बीच यूरोप के ज्यूरिख, ब्रुसेल्स, पेरिस, एमस्टर्डम और फ्रैंकफर्ट के पैकेज लॉन्च करेगा. इसके अलावा 25 जून से 29 जून तक काठमांडू और पोखरा के लिए पैकेज बनाए हैं.

जुलाई में पटाया और बैंकॉक के लिए 26 जुलाई से 31 जुलाई तक, अगस्त में इंडोनेशिया के बाली का यात्रा पैकेज 11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच, अगस्त में ही थाईलैंड के पटाया और बैंकॉक का 30 अगस्त से चार सितंबर तक का पैकेज तैयार किया है.

अगस्त में ही ईस्ट यूरोप में ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, हंगरी, इटली और वेटिकन सिटी का 31 अगस्त से 13 सितंबर तक का पैकेज लॉन्च किया जाएगा. सितंबर माह में आईआरसीटीसी भूटान की सैर कराएगा. यहां पर पारो, थिंपू और पूनाखा की पर्यटक सैर कर सकेंगे.

यह पैकेज छह सितंबर से 12 सितंबर तक का होगा. अक्टूबर में फिर से भूटान का पैकेज लॉन्च होगा. इन्हीं तीर्थ स्थलों की सैर पर्यटक कर सकेंगे. यह पैकेज पांच अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक का होगा. अक्टूबर माह में ही आईआरसीटीसी पर्यटकों को मॉरीशस की यात्रा करने का पैकेज लॉन्च करेगा.

15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक का यह पैकेज होगा. नवंबर माह में वियतनाम का पैकेज लॉन्च किया जाएगा. इसमें हनोई, डा नांग एंड हो ची मिन्ह की पर्यटक सैर कर सकेंगे. चार नवंबर से 11 नवंबर तक का यह पैकेज होगा. इसके बाद नवंबर में ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का पैकेज लॉन्च किया जाएगा.

14 नवंबर से 26 नवंबर तक पर्यटकों को यहां सैर कराई जाएगी. दिसंबर में थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और नेपाल के पैकेज लॉन्च किए जाएंगे. थाईलैंड में पटाया और बैंकॉक का पैकेज पांच दिसंबर से 10 दिसंबर का होगा.

सिंगापुर और मलेशिया के कुआलालंपुर और सिंगापुर का पैकेज 20 दिसंबर से 26 दिसंबर का होगा. नेपाल में काठमांडू और पोखरा का पैकेज 25 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच का होगा. अगले साल जनवरी माह में दुबई और अबू धाबी का पैकेज लॉन्च किया जाएगा.

15 जनवरी से 20 जनवरी का यह पैकेज होगा. फरवरी माह में भी आईआरसीटीसी दुबई और अबू धाबी का हवाई पैकेज लॉन्च करेगा. 13 फरवरी से 18 फरवरी का यह पैकेज लॉन्च किया जाएगा. फरवरी में ही थाईलैंड का पैकेज लॉन्च होगा जिसमें पर्यटक पटाया और बैंकॉक की यात्रा कर सकेंगे.

13 फरवरी से 18 फरवरी का यह पैकेज होगा. मार्च माह में आईआरसीटीसी की तरफ से जापान के लिए पैकेज लॉन्च होगा जो 25 मार्च से लेकर तीन अप्रैल के बीच का होगा. इस पैकेज में यात्री टोक्यो, हैकोन, माउंट फुजी, क्योटो, हिरोशिमा, कोबे, ओसाका और टोक्यो की सैर करेंगे.

देश के अंदर ट्रेन से अगर आईआरसीटीसी के पैकेज की बात करें तो 26 जून को भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग यात्रा का पैकेज लॉन्च होगा. 12 रात और 13 दिन का यह पैकेज होगा जिसमें श्रद्धालु गोरखपुर से ट्रेन की जर्नी शुरू करेंगे. इसके बाद कई बोर्डिंग प्वाइंट्स भी निर्धारित किए गए हैं.

इनमें कैप्टन गंज, थावे जंक्शन, सिवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर, बीना, उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, नासिक रोड, खड़की, औरंगाबाद, खंडवा स्टेशन पर श्रद्धालु ट्रेन पकड़ सकेंगे.

इस भारत दर्शन ट्रेन से जिन तीर्थस्थलों के दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे उनमें महाकालेश्वर मंदिर, काल भैरव, भृतहरि केव, शक्तिपीठ, मंगल मंदिर, शामिल हैं. इसके अलावा द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, रुक्मिणी मंदिर, भ्येत द्वारिका, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, त्रयंबकेश्वर ज्योर्तिलिंग, पंचवटी, कालूराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर मंदिर और शंकराचार्य जैसे तीर्थस्थल शामिल हैं.

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों में पर्यटक देश-विदेश घूमना पसंद करते हैं. तमाम बुजुर्ग अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा के लिए जाते हैं. सभी को ध्यान में रखकर ही देश और विदेश के पैकेज तैयार किए जाते हैं.

इनमें हवाई और ट्रेन दोनों ही पैकेज शामिल होते हैं. आईआरसीटीसी का यात्रा पैकेज इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे पर्यटकों को सफर में कहीं कोई दिक्कत नहीं होती है. बेफिक्र होकर वह देश-विदेश की यात्रा करते हैं, इसलिए यह पैकेज हमेशा से ही सफल होते रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गर्मी की छुट्टी में करिए पशुपतिनाथ के दर्शन, IRCTC लाया खास पैकेज; जानिए कितना है किराया?

ये भी पढ़ेंः गर्मी में करें पहाड़ों की सैर; IRCTC ने लांच किया नैनीताल का टूर पैकेज, जानिए कितना होगा किराया

लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने आने वाले माह और अगले साल तक के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैकेज तैयार कर दिए हैं. देश के अंदर घूमने के लिए ट्रेन के पैकेज तो विदेश जाने के लिए प्लेन के पैकेज जारी किए जाएंगे.

इनमें वियतनाम, कंबोडिया, नेपाल, भूटान, यूरोप, थाईलैंड, बाली, ईस्ट यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, दुबई, अबू धाबी और जापान जैसे देशों के टूर पैकेज शामिल हैं. यह सभी हवाई पैकेज होंगे. इनकी कीमत भी आईआरसीटीसी ने निर्धारित कर दी है.

देश के अंदर के टूर पैकेज की बात की जाए तो भारत गौरव ट्रेन से ज्योतिर्लिंग के लिए पैकेज तैयार हैं. आईआरसीटीसी ने अप्रैल में पर्यटकों को वियतनाम और कंबोडिया की सैर कराई. इसके अलावा नेपाल में भी पर्यटकों को तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए.

मई में भी भूटान, नेपाल और यूरोप के टूर चल रहे हैं. अब आईआरसीटीसी 19 जून से एक जुलाई के बीच यूरोप के ज्यूरिख, ब्रुसेल्स, पेरिस, एमस्टर्डम और फ्रैंकफर्ट के पैकेज लॉन्च करेगा. इसके अलावा 25 जून से 29 जून तक काठमांडू और पोखरा के लिए पैकेज बनाए हैं.

जुलाई में पटाया और बैंकॉक के लिए 26 जुलाई से 31 जुलाई तक, अगस्त में इंडोनेशिया के बाली का यात्रा पैकेज 11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच, अगस्त में ही थाईलैंड के पटाया और बैंकॉक का 30 अगस्त से चार सितंबर तक का पैकेज तैयार किया है.

अगस्त में ही ईस्ट यूरोप में ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, हंगरी, इटली और वेटिकन सिटी का 31 अगस्त से 13 सितंबर तक का पैकेज लॉन्च किया जाएगा. सितंबर माह में आईआरसीटीसी भूटान की सैर कराएगा. यहां पर पारो, थिंपू और पूनाखा की पर्यटक सैर कर सकेंगे.

यह पैकेज छह सितंबर से 12 सितंबर तक का होगा. अक्टूबर में फिर से भूटान का पैकेज लॉन्च होगा. इन्हीं तीर्थ स्थलों की सैर पर्यटक कर सकेंगे. यह पैकेज पांच अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक का होगा. अक्टूबर माह में ही आईआरसीटीसी पर्यटकों को मॉरीशस की यात्रा करने का पैकेज लॉन्च करेगा.

15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक का यह पैकेज होगा. नवंबर माह में वियतनाम का पैकेज लॉन्च किया जाएगा. इसमें हनोई, डा नांग एंड हो ची मिन्ह की पर्यटक सैर कर सकेंगे. चार नवंबर से 11 नवंबर तक का यह पैकेज होगा. इसके बाद नवंबर में ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का पैकेज लॉन्च किया जाएगा.

14 नवंबर से 26 नवंबर तक पर्यटकों को यहां सैर कराई जाएगी. दिसंबर में थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और नेपाल के पैकेज लॉन्च किए जाएंगे. थाईलैंड में पटाया और बैंकॉक का पैकेज पांच दिसंबर से 10 दिसंबर का होगा.

सिंगापुर और मलेशिया के कुआलालंपुर और सिंगापुर का पैकेज 20 दिसंबर से 26 दिसंबर का होगा. नेपाल में काठमांडू और पोखरा का पैकेज 25 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच का होगा. अगले साल जनवरी माह में दुबई और अबू धाबी का पैकेज लॉन्च किया जाएगा.

15 जनवरी से 20 जनवरी का यह पैकेज होगा. फरवरी माह में भी आईआरसीटीसी दुबई और अबू धाबी का हवाई पैकेज लॉन्च करेगा. 13 फरवरी से 18 फरवरी का यह पैकेज लॉन्च किया जाएगा. फरवरी में ही थाईलैंड का पैकेज लॉन्च होगा जिसमें पर्यटक पटाया और बैंकॉक की यात्रा कर सकेंगे.

13 फरवरी से 18 फरवरी का यह पैकेज होगा. मार्च माह में आईआरसीटीसी की तरफ से जापान के लिए पैकेज लॉन्च होगा जो 25 मार्च से लेकर तीन अप्रैल के बीच का होगा. इस पैकेज में यात्री टोक्यो, हैकोन, माउंट फुजी, क्योटो, हिरोशिमा, कोबे, ओसाका और टोक्यो की सैर करेंगे.

देश के अंदर ट्रेन से अगर आईआरसीटीसी के पैकेज की बात करें तो 26 जून को भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग यात्रा का पैकेज लॉन्च होगा. 12 रात और 13 दिन का यह पैकेज होगा जिसमें श्रद्धालु गोरखपुर से ट्रेन की जर्नी शुरू करेंगे. इसके बाद कई बोर्डिंग प्वाइंट्स भी निर्धारित किए गए हैं.

इनमें कैप्टन गंज, थावे जंक्शन, सिवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर, बीना, उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, नासिक रोड, खड़की, औरंगाबाद, खंडवा स्टेशन पर श्रद्धालु ट्रेन पकड़ सकेंगे.

इस भारत दर्शन ट्रेन से जिन तीर्थस्थलों के दर्शन श्रद्धालुओं को कराए जाएंगे उनमें महाकालेश्वर मंदिर, काल भैरव, भृतहरि केव, शक्तिपीठ, मंगल मंदिर, शामिल हैं. इसके अलावा द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, रुक्मिणी मंदिर, भ्येत द्वारिका, सिग्नेचर ब्रिज, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, त्रयंबकेश्वर ज्योर्तिलिंग, पंचवटी, कालूराम मंदिर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर मंदिर और शंकराचार्य जैसे तीर्थस्थल शामिल हैं.

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों में पर्यटक देश-विदेश घूमना पसंद करते हैं. तमाम बुजुर्ग अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा के लिए जाते हैं. सभी को ध्यान में रखकर ही देश और विदेश के पैकेज तैयार किए जाते हैं.

इनमें हवाई और ट्रेन दोनों ही पैकेज शामिल होते हैं. आईआरसीटीसी का यात्रा पैकेज इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे पर्यटकों को सफर में कहीं कोई दिक्कत नहीं होती है. बेफिक्र होकर वह देश-विदेश की यात्रा करते हैं, इसलिए यह पैकेज हमेशा से ही सफल होते रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गर्मी की छुट्टी में करिए पशुपतिनाथ के दर्शन, IRCTC लाया खास पैकेज; जानिए कितना है किराया?

ये भी पढ़ेंः गर्मी में करें पहाड़ों की सैर; IRCTC ने लांच किया नैनीताल का टूर पैकेज, जानिए कितना होगा किराया

Last Updated : May 25, 2024, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.