भिंड। भारतीय रेल विभाग अक्सर IRCTC के माध्यम से कई तरह के टूर पैकेज उपलब्ध कराता है. जिसमें अक्सर धार्मिक स्थलों की यात्रा महत्वपूर्ण होती है. इसमें यात्रियों को ट्रेन के जरिए धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाती है. इस स्पेशल पैकेज में यात्रियों के लिए सफर के साथ-साथ रुकने और भोजन की पूरी व्यवस्था की जाती है. ऐसे ही एक स्पेशल ट्रेन के जरिए IRCTC तीर्थयात्रियों के लिए सौगात लेकर आ रहा है. जिससें श्रद्धालु एक ही ट्रेन से दक्षिण भारत के सभी प्रमुख मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं.
13 जुलाई को रवाना होगी ट्रेन
पर्यटन स्पेशल इस ट्रेन की IRCTC द्वारा यात्रा कराई जा रही है जो दक्षिण भारत के कई पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर यात्रियों को लेकर जाएगी. इस ट्रेन को भारत गौरव दक्षिण भारत पर्यटन स्पेशल ट्रेन नाम दिया गया है. हालांकि यह ट्रेन सिर्फ एक ही बार तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर लेकर जाएगी. यानी इसका संचालन सिर्फ एक बार होगा. यह ट्रेन 13 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और झाँसी, भोपाल होते हुए दक्षिण भारत की यात्रा पर निकल जायेगी.
13 दिन 12 रातों का है टूर पैकेज
इस स्पेशल ट्रेन में 767 सीट पर यात्री बुकिंग कर सकते हैं, जिसमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास की सीट उपलब्धत रहेगी. इस ट्रेन में 648 सीट स्लीपर क्लास के लिए रिजर्व रहेंगी. इसके अलावा थर्ड एसी में 70 और सेकेंड एसी में 49 सीटें रिजर्व की जा सकती हैं. यह ट्रेन निर्धारित तीर्थस्थलों से होते हुए 13 दिन और 12 रातों में अपना सफर पूरा करेगी.
झांसी से चढ़ सकेंगे ग्वालियर चंबल के तीर्थयात्री
यह ट्रेन तीर्थ यात्रियों को रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग लेकर जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रवाना होकर कप्तानगंज, बनारस, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर होते हुए झांसी पहुँचेगी, जहां से मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चम्बल अंचल के तीर्थ यात्री टिकट बुकिंग करके ट्रेन की यात्रा के साथ जुड़ सकते हैं. झांसी से रवाना होकर ट्रेन भोपाल के रास्ते इटारसी होते हुए दक्षिण भारत की ओर बढ़ जाएगी. JHANSI TO SOUTH SPECIAL TRAIN
सेकंड एसी में मिलेगा फूल कम्फर्ट
इस ट्रेन का किराया तीन श्रेणियों में बांटा गया है. कंफर्ट, स्टैंडर्ड और इकोनॉमी. यहां कंफर्ट श्रेणी (सेकेंड एसी) में किराया 54,200 रुपये प्रति वयस्क हैं तो वही 5-11 साल के बच्चों के लिए इसका किराया 52150 रुपये है. वहीं हॉस्पिटालिटी यानी रुकने की व्यवस्था होटल में रहेगी. साथ ही कैब टैक्सी की भी व्यवस्था IRCTC की ओर से की जाएगी.
वयस्क और बच्चों के लिए अलग-अलग किराया
स्टैंडर्ड श्रेणी यानी थर्ड एसी का किराया 40,850 रुपये है. 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए आपको 39,150 रुपय खर्च करने होंगे. इस श्रेणी के पैसेंजर के लिए एसी होटल में रुकने की व्यवस्था डबल या ट्रिपल शेयरिंग के साथ रहेगी. वहीं ट्रांसपोर्ट के लिए नॉन एसी कैब उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा इकोनॉमी स्टैंडर्ड यानी स्लीपर क्लास के पैसेंजर के लिए किराया 24,450 रुपया रहेगा. 5-11 साल के बच्चे का किराया 23,000 रुपया देना होगा. इस श्रेणी के पैसेंजर को होटल में रुकने की व्यवस्था नॉन एसी कमरे में होगी जो डबल या ट्रिपल शेयरिंग में होगी और ट्रांसपोर्टेशन के लिए भी नॉन एसी कैटेगरी उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें: पटरियों को धूल चटाती सिर्फ 2 वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ती हैं 160 Kmph स्पीड, रुट और किराया मालवा अंचल को रेलवे ने दी सौगात, माता वैष्णों देवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल |
वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन
धार्मिक स्थलों पर ट्रेन से दर्शन की कड़ी में वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश के महू से वैष्णोदेवी तक, अब स्पेशल ट्रेन से पहुंचा जा सकता है क्योंकि हाल ही में रेलवे ने 29 जून से 10 जुलाई तक मध्य प्रदेश के डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से जम्मू कश्मीर के श्री वैष्णोदेवी धाम कटरा तक एक स्पेशल ट्रेन शुरू की है जो हफ्ते में तीन दिन चलेगी. ट्रेन नंबर 09321/09322 जो 10 जुलाई तक हर सोमवार बुधवार और शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे रवाना होगी यह ट्रेन रात 10 बजे ग्वालियर पर हॉल्ट लेगी.