लखनऊः यूपी में आईएएस के साथ ही IPS के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है. योगी सरकार ने एक बार फिर से तीन IPS अफसरों का ट्रांसफर किया है. इन अफसरों में एक अफसर अयोध्या में तैनात हैं.
दरअसल, अयोध्या पुलिस अक्षीक्षक (सुरक्षा) पंकज को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) नीरज कुमार पांडेय को पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं,पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट आशुतोष द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना), लखनऊ के पद पर भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर, CM योगी ने किया इधर से उधर - ips transfer
बता दें कि यूपी में आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है. बीते शुक्रवार को योगी सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. इनमें से दो अफसरों को लखनऊ का डीसीपी बनाया गया था. एक अफसर को एसपी क्राइम व एक अफसर को तकनीकी सेवा की जिम्मेदारी दी गई थी. इससे पूर्व 31 जुलाई को भी आठ आईपीएस अफसरों के तबादले सरकार ने किए थे. यूपी में अफसरों के तबादले लगातार जारी है. यूपी में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले शुरू हो गए थे. यह सिलसिला अभी भी जारी है.