ETV Bharat / state

CM योगी ने 18 ट्रेनी IPS अफसरों को फील्ड में उतारा, कई को अहम जिम्मेदारी; सभी अधिकारी 2021 और 22 बैच के - ips transfer in up - IPS TRANSFER IN UP

यूपी में एक बार फिर से 18 ट्रेनी आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ips-transfer-in-up-cm-yogi-released-list-of-18-officers-also-deboarded-train-officers-uttar-pradesh-news-uttar-pradesh-news
सीएम योगी ने कई अफसरों के किए ट्रांसफर. (photo credit: etv bharat gfx)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 10:04 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सरकार ने पुलिस महकमे में एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया है. अब सरकार ने ट्रेनी आईपीएस अफसरों को फील्ड में उतार दिया है. सीएम योगी ने इन अफसरों पर भरोसा जताया है. ट्रेनी आईपीएस को जिन स्थानों पर तैनात किया गया है उसकी सूची जारी कर दी गई है. बड़ी संख्या में अब आईपीएस अधिकारियों को फील्ड में उतारकर सरकार ला एंड ऑर्डर मेंटेन करेगी.

ips-transfer-in-up-cm-yogi-released-list-of-18-officers-also-deboarded-train-officers-uttar-pradesh-news-uttar-pradesh-news
यूपी में इस बार ट्रेनी IPS को सीएम योगी ने दिया मौका. (photo credit: etv bharat gfx)
इन अफसरों को मिली पोस्टिंग
  • IPS केशव झा 2021 सहायक पुलिस अधीक्षक का अयोध्या से मुरादाबाद तबादला.
  • IPS अनंत चंद्रशेखर 2021 सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज से आजमगढ़ तबादला.
  • IPS रालापल्ली वराग कुमार 2021 सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से गोरखपुर भेजे गए.
  • IPS देवेंद्र कुमार 2021 सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी से बरेली बने.
  • IPS डॉक्टर मुकुर्त 2021 सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से लखनऊ कमिश्नरेट गए.
  • IPS सुधांशु नायक 2021 सहायक पुलिस अधीक्षक सहारनपुर कमिश्नरेट कानपुर पहुंचे.
  • IPS श्रवण रूनवॉल 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से कमिश्नरेट लखनऊ भेजे गए.
  • IPS डॉक्टर ईशान सोनी 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली से कमिश्नरेट वाराणसी ट्रांसफर.
  • IPS राजकुमार मीणा 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर से कमिश्नरेट प्रयागराज तबादला.
  • IPS सुमित सुधाकर 2022 सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर गए.
  • IPS भोसले विनायक 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर से कमिश्नरेट आगरा भेजे गए.
  • IPS अंकित जैन 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी से मेरठ तबादला.
  • IPS मनोज कुमार यादव 2022 सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से सहारनपुर तबादला.
  • IPS निजुल 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ से बुलन्दशहर बने.
  • IPS टिंवकल जैन 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा से कमिश्नरेट नोएडा बने.
  • IPS लिपि नागवच 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से कमिश्नरेट ग़ाज़ियाबाद बनी
  • IPS आलोक कुमार 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से झांसी तबादला.
  • IPS मयंक पाठक 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा से अलीगढ़ तबादला.

इससे पहले भी हुए थे आईपीएस के ट्रांसफर
बीते दिनों अयोध्या पुलिस अक्षीक्षक (सुरक्षा) पंकज को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट, लखनऊ पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) नीरज कुमार पांडेय को पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट और पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट आशुतोष द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना), लखनऊ के पद पर भेजा गया था. इससे पहले भी योगी सरकार ने चार चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. अब ट्रेनी अफसरों को नई तैनाती देना योगी सरकार का अहम फैसला माना जा रहा है. यूपी में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए योगी सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है.



ये भी पढ़ेंः लखनऊ बनेगा चंडीगढ़: 3000 प्लॉटों की लांचिंग के लिए LDA को बड़ी सफलता, 25 लाख कीमत का हो सकता सबसे सस्ता प्लॉट

ये भी पढ़ेंः Watch: मिर्जापुर का ये वॉटरफाल सैलानियों को खूब भा रहा, ये खूबसूरत नजारा जीत लेगा आपका दिल

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सरकार ने पुलिस महकमे में एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया है. अब सरकार ने ट्रेनी आईपीएस अफसरों को फील्ड में उतार दिया है. सीएम योगी ने इन अफसरों पर भरोसा जताया है. ट्रेनी आईपीएस को जिन स्थानों पर तैनात किया गया है उसकी सूची जारी कर दी गई है. बड़ी संख्या में अब आईपीएस अधिकारियों को फील्ड में उतारकर सरकार ला एंड ऑर्डर मेंटेन करेगी.

ips-transfer-in-up-cm-yogi-released-list-of-18-officers-also-deboarded-train-officers-uttar-pradesh-news-uttar-pradesh-news
यूपी में इस बार ट्रेनी IPS को सीएम योगी ने दिया मौका. (photo credit: etv bharat gfx)
इन अफसरों को मिली पोस्टिंग
  • IPS केशव झा 2021 सहायक पुलिस अधीक्षक का अयोध्या से मुरादाबाद तबादला.
  • IPS अनंत चंद्रशेखर 2021 सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज से आजमगढ़ तबादला.
  • IPS रालापल्ली वराग कुमार 2021 सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ से गोरखपुर भेजे गए.
  • IPS देवेंद्र कुमार 2021 सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी से बरेली बने.
  • IPS डॉक्टर मुकुर्त 2021 सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से लखनऊ कमिश्नरेट गए.
  • IPS सुधांशु नायक 2021 सहायक पुलिस अधीक्षक सहारनपुर कमिश्नरेट कानपुर पहुंचे.
  • IPS श्रवण रूनवॉल 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से कमिश्नरेट लखनऊ भेजे गए.
  • IPS डॉक्टर ईशान सोनी 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली से कमिश्नरेट वाराणसी ट्रांसफर.
  • IPS राजकुमार मीणा 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर से कमिश्नरेट प्रयागराज तबादला.
  • IPS सुमित सुधाकर 2022 सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर गए.
  • IPS भोसले विनायक 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर से कमिश्नरेट आगरा भेजे गए.
  • IPS अंकित जैन 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी से मेरठ तबादला.
  • IPS मनोज कुमार यादव 2022 सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से सहारनपुर तबादला.
  • IPS निजुल 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ से बुलन्दशहर बने.
  • IPS टिंवकल जैन 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा से कमिश्नरेट नोएडा बने.
  • IPS लिपि नागवच 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से कमिश्नरेट ग़ाज़ियाबाद बनी
  • IPS आलोक कुमार 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से झांसी तबादला.
  • IPS मयंक पाठक 2022 सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा से अलीगढ़ तबादला.

इससे पहले भी हुए थे आईपीएस के ट्रांसफर
बीते दिनों अयोध्या पुलिस अक्षीक्षक (सुरक्षा) पंकज को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट, लखनऊ पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) नीरज कुमार पांडेय को पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट और पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट आशुतोष द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना), लखनऊ के पद पर भेजा गया था. इससे पहले भी योगी सरकार ने चार चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. अब ट्रेनी अफसरों को नई तैनाती देना योगी सरकार का अहम फैसला माना जा रहा है. यूपी में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए योगी सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है.



ये भी पढ़ेंः लखनऊ बनेगा चंडीगढ़: 3000 प्लॉटों की लांचिंग के लिए LDA को बड़ी सफलता, 25 लाख कीमत का हो सकता सबसे सस्ता प्लॉट

ये भी पढ़ेंः Watch: मिर्जापुर का ये वॉटरफाल सैलानियों को खूब भा रहा, ये खूबसूरत नजारा जीत लेगा आपका दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.