ETV Bharat / state

क्रांति कुमार ने संथाल जोन के आईजी का संभाला पदभार, बोले- श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था - IG Kranti Kumar statement - IG KRANTI KUMAR STATEMENT

IG Kranti Kumar. दुमका जोन के नए आईजी क्रांति कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की. जहां उन्होंने शुरू होने वाले श्रावणी मेले को लेकर पहले से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की बात कही. जिससे सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण एवं सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकेंगे.

kranti-kumar-took-charge-as-ig-of-santhal-zone-dumka
आईजी क्रांति कुमार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 24, 2024, 7:54 PM IST

दुमका: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी क्रांति कुमार ने संथाल परगना प्रमंडल के आईजी का पदभार संभाल लिया है. आईजी ने सोमवार को दुमका स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मेरी प्राथमिकता पूरे प्रमंडल में बेहतर पुलिसिंग और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की होगी. इसके लिए सबसे पहले इस क्षेत्र के सभी छह जिलों के एसपी के साथ बैठक करेंगे और फिर वर्तमान स्थिति से अवगत होंगे.

क्रांति कुमार ने संथाल जोन के आईजी का पदभार संभाला (ETV BHARAT)

इसके बाद उस अनुरूप के आधार पर आगे की योजना पर काम होगा. आईजी ने कहा कि आगामी 21 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु देवघर और बासुकीनाथ पहुंचते हैं. इसे देखते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी सुदृढ़ होगी. यदि पूर्व में कोई कमी रही हो तो उसे भी दूर किया जाएगा ताकि यहां पूजा-अर्चना करने आने वाले सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण और सुगमतापूर्वक माहौल में जलार्पण कर सकें.

साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में होगी सघन कारवाई

संथाल जोन के आईजी क्रांति कुमार ने बढ़ रहे साइबर क्राइम के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के जामताड़ा और देवघर जिला में फैले साइबर क्राइम को सख्ती से निपटाया जाएगा. हाल ही के दिनों में दोनों जिला की पुलिस ने काफी बेहतर काम किए हैं पर इस पर अंकुश लगाने के लिए साइंटिफिक तरीके से कार्रवाई किए जाएंगे. पुलिस द्वारा साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जाएगा. साथ ही साथ वैसे लोग जो इस क्राइम में संलिप्त हैं उनके भी बैकग्राउंड को खंगाला जाएगा कि किस परिस्थिति में उन्होंने इस धंधे को अपनाया है. कुल मिलाकर सभी पहलुओं पर पैनी नजर रखी जाएगी और साइबर क्राइम के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा.

गोपीनाथपुर कांड पर होगी कार्रवाई

गोपीनाथपुर कांड को लेकर आईजी ने कहा कि वहां के एसपी से इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगा गया है. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कारवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिन पूर्व पाकुड़ के गोपीनाथपुर में सीमा पार पश्चिम बंगाल से आकर कुछ लोगों ने काफी उपद्रव मचाया था. हालांकि पुलिस ने मामले को संभाल लिया था. वहीं, घटना के बाद यहां भाजपा के कुछ विधायक पहुंचे थे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया था. कुछ दिनों तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. हालांकि पुलिस अब भी इस गांव में लगातार शांतिपूर्ण बनाए रखने को लेकर लगातार लोगों से बातचीत कर रही है.

ये भी पढ़ें: पलामू पुलिस जवान की दिल्ली एम्स में मौत, इलाज के लिए किया गया था एयरलिफ्ट

ये भी पढ़ें: झारखंड पुलिस में शामिल हुई ट्रेंड लेब्राडोर डॉग्स की टीमः जानें, क्राइम कंट्रोल में किस तरह की मिलेगी मदद

दुमका: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी क्रांति कुमार ने संथाल परगना प्रमंडल के आईजी का पदभार संभाल लिया है. आईजी ने सोमवार को दुमका स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मेरी प्राथमिकता पूरे प्रमंडल में बेहतर पुलिसिंग और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की होगी. इसके लिए सबसे पहले इस क्षेत्र के सभी छह जिलों के एसपी के साथ बैठक करेंगे और फिर वर्तमान स्थिति से अवगत होंगे.

क्रांति कुमार ने संथाल जोन के आईजी का पदभार संभाला (ETV BHARAT)

इसके बाद उस अनुरूप के आधार पर आगे की योजना पर काम होगा. आईजी ने कहा कि आगामी 21 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु देवघर और बासुकीनाथ पहुंचते हैं. इसे देखते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी सुदृढ़ होगी. यदि पूर्व में कोई कमी रही हो तो उसे भी दूर किया जाएगा ताकि यहां पूजा-अर्चना करने आने वाले सभी श्रद्धालु शांतिपूर्ण और सुगमतापूर्वक माहौल में जलार्पण कर सकें.

साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में होगी सघन कारवाई

संथाल जोन के आईजी क्रांति कुमार ने बढ़ रहे साइबर क्राइम के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के जामताड़ा और देवघर जिला में फैले साइबर क्राइम को सख्ती से निपटाया जाएगा. हाल ही के दिनों में दोनों जिला की पुलिस ने काफी बेहतर काम किए हैं पर इस पर अंकुश लगाने के लिए साइंटिफिक तरीके से कार्रवाई किए जाएंगे. पुलिस द्वारा साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जाएगा. साथ ही साथ वैसे लोग जो इस क्राइम में संलिप्त हैं उनके भी बैकग्राउंड को खंगाला जाएगा कि किस परिस्थिति में उन्होंने इस धंधे को अपनाया है. कुल मिलाकर सभी पहलुओं पर पैनी नजर रखी जाएगी और साइबर क्राइम के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा.

गोपीनाथपुर कांड पर होगी कार्रवाई

गोपीनाथपुर कांड को लेकर आईजी ने कहा कि वहां के एसपी से इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगा गया है. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कारवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिन पूर्व पाकुड़ के गोपीनाथपुर में सीमा पार पश्चिम बंगाल से आकर कुछ लोगों ने काफी उपद्रव मचाया था. हालांकि पुलिस ने मामले को संभाल लिया था. वहीं, घटना के बाद यहां भाजपा के कुछ विधायक पहुंचे थे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया था. कुछ दिनों तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. हालांकि पुलिस अब भी इस गांव में लगातार शांतिपूर्ण बनाए रखने को लेकर लगातार लोगों से बातचीत कर रही है.

ये भी पढ़ें: पलामू पुलिस जवान की दिल्ली एम्स में मौत, इलाज के लिए किया गया था एयरलिफ्ट

ये भी पढ़ें: झारखंड पुलिस में शामिल हुई ट्रेंड लेब्राडोर डॉग्स की टीमः जानें, क्राइम कंट्रोल में किस तरह की मिलेगी मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.