ETV Bharat / state

आईपीएस अंकिता शर्मा ड्रग केस में रायपुर स्पेशल कोर्ट में पेश, वकील के सवाल पर देती रही गोलमोल जवाब - ड्रग केस में आईपीएस अंकिता शर्मा

IPS Ankita Sharma ड्रग केस में आईपीएस अंकिता शर्मा से रायपुर स्पेशल कोर्ट में अभियुक्त के वकील ने उन्ही के बयानों का वीडियो दिखाकर एक के बाद एक सवाल पूछे. लेकिन शर्मा ने किसी का भी जवाब ठीक से नहीं दिया. Firing In Raipur

IPS Ankita Sharma
ड्रग केस में आईपीएस अंकिता शर्मा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2024, 9:25 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 11:28 AM IST

ड्रग केस में आईपीएस अंकिता शर्मा

रायपुर: राजधानी रायपुर में साल 2020 में ड्रग्स तस्करी के मामले में आईपीएस अंकिता शर्मा स्पेशल कोर्ट में पेश हुई. कोर्ट में अभियुक्त रायडेन बुथेलो के वकील जयेश कनागी ने क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान आईपीएस अंकिता शर्मा से कई सवाल पूछे. वकील के द्वारा पूछे गए सवालों पर अंकिता शर्मा ने "मुझे नहीं पता या याद नहीं, आज मैं नहीं बता सकती" इस तरह का गोलमोल जवाब देती हुई नजर आई. इस मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी 2024 को होगी.

ये है मामला: कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान रायपुर के तेलीबांधा इलाके के वीआईपी रोड स्थित क्वींस क्लब में एक बर्थडे पार्टी में फायरिंग से शुरू हुई. इस पार्टी के तार ड्रग्स तस्करी से जुड़े. जिसमें पुलिस ने इस मामले में कई कारोबारी घराने के युवकों को गिरफ्तार किया. इसी मामले से संबंधित केस में आजाद चौक पुलिस ने मुंबई के बिजनेसमैन रायडन बुथेलो को भी आरोपी बनाया. उस दौरान आईपीएस अंकित शर्मा आजाद चौक सीएसपी थी. पार्टी में विवाद के बाद भिलाई के रहने वाले हितेश भाई पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी थी. जिससे क्लब में भगदड़ मच गई.

पुलिस ने इस दौरान क्लब में छापा मारा और नशे से जुटी सामग्री बरामद की. पुलिस ने युवकों को भी गिरफ्तार किया. इस मामले में एक युवती को भी पुलिस पकड़कर थाने लाई और पूछताछ की. ड्रग्स सप्लाई मामले में नेटवर्क की जांच में मुंबई के बिजनेसमैन रायडन बुथेलो को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा एक अफ्रीकन मूल की विदेशी को भी अरेस्ट किया था. इस मामले की सुनवाई रायपुर स्पेशल कोर्ट में चल रही है.

अभियुक्त के वकील ने आईपीएस पर तथ्यों को छुपाने का लगाया आरोप: मंगलवार को पेशी के दौरान अभियुक्त रायडेन बुथेलो के वकील जयेश कनागी ने कहा कि "जब पुलिस ने अक्टूबर 2020 में कार्रवाई की थी उस दौरान टेलीविजन चैनल में कार्रवाई के संबंध में आईपीएस अंकिता शर्मा ने अपना बयान दिया था. इसी वीडियो को आधार बनाकर क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान वही वीडियो दिखाकर आईपीएस अंकिता शर्मा से सवाल किए गए. इसके बाद आईपीएस अंकिता शर्मा ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की. मुझे ऐसा लगता है कि आईपीएस ने तथ्यों को छुपाने और कोर्ट में सच्चाई पेश न हो इस उद्देश्य से गोलमोल जवाब कोर्ट में दिया है." ड्रग तस्करी केस की अगली सुनवाई अब 6 फरवरी 2024 को होगी. इस केस से संबंधित बाकी अभियुक्त के वकील इन्हीं विटनेस का क्रॉस एग्जामिनेशन करेंगे.

कोरबा में 6वीं के छात्र ने की खुदकुशी, क्लास टेस्ट में कम नंबर आने से था परेशान
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, रोलर टेबल में मजदूर का फंसा पैर
दुर्ग पुलिस ने मर्डर के आरोपियों का निकाला जुलूस

ड्रग केस में आईपीएस अंकिता शर्मा

रायपुर: राजधानी रायपुर में साल 2020 में ड्रग्स तस्करी के मामले में आईपीएस अंकिता शर्मा स्पेशल कोर्ट में पेश हुई. कोर्ट में अभियुक्त रायडेन बुथेलो के वकील जयेश कनागी ने क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान आईपीएस अंकिता शर्मा से कई सवाल पूछे. वकील के द्वारा पूछे गए सवालों पर अंकिता शर्मा ने "मुझे नहीं पता या याद नहीं, आज मैं नहीं बता सकती" इस तरह का गोलमोल जवाब देती हुई नजर आई. इस मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी 2024 को होगी.

ये है मामला: कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान रायपुर के तेलीबांधा इलाके के वीआईपी रोड स्थित क्वींस क्लब में एक बर्थडे पार्टी में फायरिंग से शुरू हुई. इस पार्टी के तार ड्रग्स तस्करी से जुड़े. जिसमें पुलिस ने इस मामले में कई कारोबारी घराने के युवकों को गिरफ्तार किया. इसी मामले से संबंधित केस में आजाद चौक पुलिस ने मुंबई के बिजनेसमैन रायडन बुथेलो को भी आरोपी बनाया. उस दौरान आईपीएस अंकित शर्मा आजाद चौक सीएसपी थी. पार्टी में विवाद के बाद भिलाई के रहने वाले हितेश भाई पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी थी. जिससे क्लब में भगदड़ मच गई.

पुलिस ने इस दौरान क्लब में छापा मारा और नशे से जुटी सामग्री बरामद की. पुलिस ने युवकों को भी गिरफ्तार किया. इस मामले में एक युवती को भी पुलिस पकड़कर थाने लाई और पूछताछ की. ड्रग्स सप्लाई मामले में नेटवर्क की जांच में मुंबई के बिजनेसमैन रायडन बुथेलो को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा एक अफ्रीकन मूल की विदेशी को भी अरेस्ट किया था. इस मामले की सुनवाई रायपुर स्पेशल कोर्ट में चल रही है.

अभियुक्त के वकील ने आईपीएस पर तथ्यों को छुपाने का लगाया आरोप: मंगलवार को पेशी के दौरान अभियुक्त रायडेन बुथेलो के वकील जयेश कनागी ने कहा कि "जब पुलिस ने अक्टूबर 2020 में कार्रवाई की थी उस दौरान टेलीविजन चैनल में कार्रवाई के संबंध में आईपीएस अंकिता शर्मा ने अपना बयान दिया था. इसी वीडियो को आधार बनाकर क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान वही वीडियो दिखाकर आईपीएस अंकिता शर्मा से सवाल किए गए. इसके बाद आईपीएस अंकिता शर्मा ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की. मुझे ऐसा लगता है कि आईपीएस ने तथ्यों को छुपाने और कोर्ट में सच्चाई पेश न हो इस उद्देश्य से गोलमोल जवाब कोर्ट में दिया है." ड्रग तस्करी केस की अगली सुनवाई अब 6 फरवरी 2024 को होगी. इस केस से संबंधित बाकी अभियुक्त के वकील इन्हीं विटनेस का क्रॉस एग्जामिनेशन करेंगे.

कोरबा में 6वीं के छात्र ने की खुदकुशी, क्लास टेस्ट में कम नंबर आने से था परेशान
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, रोलर टेबल में मजदूर का फंसा पैर
दुर्ग पुलिस ने मर्डर के आरोपियों का निकाला जुलूस
Last Updated : Jan 24, 2024, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.