ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो ने दिया युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सीखने का मौका, एलएसजी टीम ने क्रिकेट की नर्सरी को दिए गुरु मंत्र - ipl lucknow super giants team - IPL LUCKNOW SUPER GIANTS TEAM

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मेट्रो स्टेशन पर आयोजित मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का हिस्सा बनी. यहां युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों बातचीत करने का मौका मिला. इस दौरान एलएसजी टीम ने खिलाड़ियों को टिप्स भी दिये.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 3:27 PM IST

लखनऊ: आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स शुक्रवार को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर पहुंची. एलएमआरसी की तरफ से यहां पर मीट एंड ग्रीट का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और एलएसजी टीम के मेंबर अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़ और यश ठाकुर ने यहां पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे होनहार क्रिकेटरों से बातचीत कर उनके सवालों के जवाब दिए. सफल क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके बारे में भी गुरु मंत्र दिया. इस दौरान टीम के डिप्टी डायरेक्टर सत्यम त्रिवेदी के साथ उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार भी उपस्थित रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ सत्यम त्रिवेदी ने लखनऊ मेट्रो फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार और पुरस्कार दिए.

युवा क्रिकेटरों से बातचीत करते अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
युवा क्रिकेटरों ने किए सवाल, खिलाड़ियों ने दिए जवाब:
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रशिक्षु महिला क्रिकेटर ने क्रिकेटर प्रेरक से सवाल पूछा कि आजकल आईपीएल का क्रेज चल रहा है, तो क्या हमें टेस्ट क्रिकेटर बनना चाहिए? प्रेरक ने इसका जवाब दिया, कि यह बात सही है कि आईपीएल का क्रेज चल रहा है. लेकिन, अगर आप अपना बेसिक ठीक रखेंगे, तो आप टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए भी कैपेबल होगें और आईपीएल खेलने के लिए. फॉर्मेट के हिसाब से चलने के बजाय आप अपनी प्रिपरेशन कैसे करनी है, उसे कैसे स्ट्रांग करना है, उस पर ध्यान देना चाहिए.

जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहीं क्रिकेटर गार्गी मिश्रा ने क्रिकेटर यश ठाकुर से सवाल किया, कि हम सबके क्रिकेट करियर में कभी न कभी कुछ न कुछ प्रॉब्लम्स जरूर आती हैं, तो उन कठिनाइयों से आप कैसे निपटते हैं? इसका जवाब देते हुए क्रिकेटर यश ठाकुर ने कहा कि सभी क्रिकेटरों को प्रॉब्लम तो आती ही है. कभी इंजरी रिलेटेड तो कभी और कोई प्रॉब्लम. तो उसको टैकल करने का जो मेरा मंत्र है, जिसमें मैं बिलीफ करता हूं कि हमारी लाइफ में जो हो रहा है, वह अच्छे कार्य के लिए हो रहा है. इंजरी भी हो रही है, कभी परफॉर्मेंस अप या डाउन हो रहा है यह सब पार्ट ऑफ गेम है. इसको एक सपोर्टिव वे में हमको लेना चाहिए. हमें सोचना चाहिए कि वह हमें कुछ न कुछ सीख दे रहा है. अगर हमें अभी अर्ली एज में सीख मिल रही है तो आगे हम खेलेंगे तो हमें इससे और बेनिफिट होगा.

सीनियर प्लेयर से सीखने लायक बहुत कुछ: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे नन्हें क्रिकेटर युग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमित मिश्रा से सवाल पूछा कि आपने आईपीएल बहुत खेला है. आपने इंडिया को भी रिप्रेजेंट किया है, मैं भी आपकी तरह क्रिकेटर बनना चाहता हूं. हम लोगों को लाइफ में क्या करना चाहिए? किस तरह से तैयारी करनी चाहिए? इस पर क्रिकेटर अमित मिश्रा ने जवाब दिया कि पहले तो आपको अपने बड़ों की बात माननी चाहिए. अपने सीनियर प्लेयर जो अच्छा कर रहे हैं, उनसे जरूर सीखना चाहिए. उनसे हमेशा सलाह लेते रहनी चाहिए. उनसे अनुशासन जरूर सीखना चाहिए और जो आपको सूट करे वह जरूर करना चाहिए. अनुशासन का मतलब यह भी नहीं है, कि किसी ने कह दिया कि रात को 10 बजे सो जाओ तो आप सो ही जाओ. 10 बजे के बाद भी कई चीज ऐसी होती हैं जो अपने मन को रिलैक्स करने के लिए होती हैं. वह भी बहुत जरूरी है. आप जितना लोगों से बात करेंगे उतना आप रिलैक्स रहेंगे. आपको सीखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा. आपको जो सूट करता है वह जरूर करें. यह बड़ा मंत्र है. जीवन में कामयाब होने के लिए यह बहुत काम आएगा.

इसे भी पढ़े-बसपा को करारा झटका देकर भाजपा में शामिल हुए ये नेता, डिप्टी सीएम ने ज्वाइन कराई पार्टी - Ramesh Singh Yadav Joins BJP

लखनऊ मेट्रो ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के युवा क्रिकेटरों को जीवन भर का अनुभव दिया. जब लगभग 30 छात्रों को एलएसजी टीम के साथ मुलाकात के लिए आमंत्रित किया. छात्रों के लिए एक बहुत ही विशेष प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिन्हें क्रिकेटरों से खेल में अनुशासन, करियर बनाने और कौशल निखारने पर सवाल पूछने का मौका मिला. लखनऊ मेट्रो ने कुछ दिन पहले शुरू की गई फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को एक बहुत ही शानदार अवसर प्रदान किया. विजेताओं को अपने एलएसजी क्रिकेटरों से उपहार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया. विजेताओं में शामिल शौर्य कुमार, ईशा रावत, पवेंद्र, आशुतोष मिश्रा और विवेक मौर्य को क्रिकेटर अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़ और यश ठाकुर से एलएसजी टीशर्ट प्राप्त हुई.

एलएसजी अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है: इस मौके पर टीम के सीईओ सत्यम त्रिवेदी ने कहा, कि मैं कई मेट्रो स्टेशनों पर गया हूं. लेकिन, लखनऊ मेट्रो स्टेशन इतने सुंदर और साफ-सुथरे हैं कि यह एक पॉश हवाई अड्डे जैसा लगता है. हम अपनी टीम के मेट्रो ट्रेनों के साथ परिवहन भागीदार बनने के लिए लखनऊ मेट्रो के आभारी हैं. हमारी बहुत ही रणनीतिक साझेदारी है. जैसे लखनऊ मेट्रो अपनी तेजी से परियोजना क्रियान्वयन के लिए जाना जाता है, वैसे ही एलएसजी अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. इस मौके पर लखनऊ मेट्रो की तरफ से एक ट्रेन यात्रा का भी आयोजन किया गया. जहां महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को ट्रेन के अंदर एलएसजी टीम के साथ बातचीत करने और तस्वीरें क्लिक करने का मौका मिला. प्रशिक्षु क्रिकेटरों ने सफल क्रिकेटरों से अपने टोपी और टीशर्ट पर ऑटोग्राफ भी लिए.

इस अवसर पर यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि यह हमारे अपने लखनऊ सुपर जायंट्स का गौरवशाली परिवहन भागीदार होने और मैच देखने वालों को एक सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने का हमारा यह लगातार दूसरा वर्ष है. आज की मुलाकात और अभिनंदन हमारे सभी प्रतियोगिता विजेताओं, बच्चों और यात्रियों के लिए एक यादगार अनुभव है.

यह भी पढ़े-बसपा का चुनाव अभियान; आकाश आनंद आज नगीना से शुरू करेंगे रैलियां, मायावती 12 को नागपुर में करेंगी सभा - Akash Anand

लखनऊ: आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स शुक्रवार को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर पहुंची. एलएमआरसी की तरफ से यहां पर मीट एंड ग्रीट का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और एलएसजी टीम के मेंबर अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़ और यश ठाकुर ने यहां पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे होनहार क्रिकेटरों से बातचीत कर उनके सवालों के जवाब दिए. सफल क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके बारे में भी गुरु मंत्र दिया. इस दौरान टीम के डिप्टी डायरेक्टर सत्यम त्रिवेदी के साथ उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार भी उपस्थित रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ सत्यम त्रिवेदी ने लखनऊ मेट्रो फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार और पुरस्कार दिए.

युवा क्रिकेटरों से बातचीत करते अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
युवा क्रिकेटरों ने किए सवाल, खिलाड़ियों ने दिए जवाब: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रशिक्षु महिला क्रिकेटर ने क्रिकेटर प्रेरक से सवाल पूछा कि आजकल आईपीएल का क्रेज चल रहा है, तो क्या हमें टेस्ट क्रिकेटर बनना चाहिए? प्रेरक ने इसका जवाब दिया, कि यह बात सही है कि आईपीएल का क्रेज चल रहा है. लेकिन, अगर आप अपना बेसिक ठीक रखेंगे, तो आप टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए भी कैपेबल होगें और आईपीएल खेलने के लिए. फॉर्मेट के हिसाब से चलने के बजाय आप अपनी प्रिपरेशन कैसे करनी है, उसे कैसे स्ट्रांग करना है, उस पर ध्यान देना चाहिए.

जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहीं क्रिकेटर गार्गी मिश्रा ने क्रिकेटर यश ठाकुर से सवाल किया, कि हम सबके क्रिकेट करियर में कभी न कभी कुछ न कुछ प्रॉब्लम्स जरूर आती हैं, तो उन कठिनाइयों से आप कैसे निपटते हैं? इसका जवाब देते हुए क्रिकेटर यश ठाकुर ने कहा कि सभी क्रिकेटरों को प्रॉब्लम तो आती ही है. कभी इंजरी रिलेटेड तो कभी और कोई प्रॉब्लम. तो उसको टैकल करने का जो मेरा मंत्र है, जिसमें मैं बिलीफ करता हूं कि हमारी लाइफ में जो हो रहा है, वह अच्छे कार्य के लिए हो रहा है. इंजरी भी हो रही है, कभी परफॉर्मेंस अप या डाउन हो रहा है यह सब पार्ट ऑफ गेम है. इसको एक सपोर्टिव वे में हमको लेना चाहिए. हमें सोचना चाहिए कि वह हमें कुछ न कुछ सीख दे रहा है. अगर हमें अभी अर्ली एज में सीख मिल रही है तो आगे हम खेलेंगे तो हमें इससे और बेनिफिट होगा.

सीनियर प्लेयर से सीखने लायक बहुत कुछ: केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे नन्हें क्रिकेटर युग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमित मिश्रा से सवाल पूछा कि आपने आईपीएल बहुत खेला है. आपने इंडिया को भी रिप्रेजेंट किया है, मैं भी आपकी तरह क्रिकेटर बनना चाहता हूं. हम लोगों को लाइफ में क्या करना चाहिए? किस तरह से तैयारी करनी चाहिए? इस पर क्रिकेटर अमित मिश्रा ने जवाब दिया कि पहले तो आपको अपने बड़ों की बात माननी चाहिए. अपने सीनियर प्लेयर जो अच्छा कर रहे हैं, उनसे जरूर सीखना चाहिए. उनसे हमेशा सलाह लेते रहनी चाहिए. उनसे अनुशासन जरूर सीखना चाहिए और जो आपको सूट करे वह जरूर करना चाहिए. अनुशासन का मतलब यह भी नहीं है, कि किसी ने कह दिया कि रात को 10 बजे सो जाओ तो आप सो ही जाओ. 10 बजे के बाद भी कई चीज ऐसी होती हैं जो अपने मन को रिलैक्स करने के लिए होती हैं. वह भी बहुत जरूरी है. आप जितना लोगों से बात करेंगे उतना आप रिलैक्स रहेंगे. आपको सीखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा. आपको जो सूट करता है वह जरूर करें. यह बड़ा मंत्र है. जीवन में कामयाब होने के लिए यह बहुत काम आएगा.

इसे भी पढ़े-बसपा को करारा झटका देकर भाजपा में शामिल हुए ये नेता, डिप्टी सीएम ने ज्वाइन कराई पार्टी - Ramesh Singh Yadav Joins BJP

लखनऊ मेट्रो ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के युवा क्रिकेटरों को जीवन भर का अनुभव दिया. जब लगभग 30 छात्रों को एलएसजी टीम के साथ मुलाकात के लिए आमंत्रित किया. छात्रों के लिए एक बहुत ही विशेष प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिन्हें क्रिकेटरों से खेल में अनुशासन, करियर बनाने और कौशल निखारने पर सवाल पूछने का मौका मिला. लखनऊ मेट्रो ने कुछ दिन पहले शुरू की गई फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को एक बहुत ही शानदार अवसर प्रदान किया. विजेताओं को अपने एलएसजी क्रिकेटरों से उपहार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया. विजेताओं में शामिल शौर्य कुमार, ईशा रावत, पवेंद्र, आशुतोष मिश्रा और विवेक मौर्य को क्रिकेटर अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़ और यश ठाकुर से एलएसजी टीशर्ट प्राप्त हुई.

एलएसजी अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है: इस मौके पर टीम के सीईओ सत्यम त्रिवेदी ने कहा, कि मैं कई मेट्रो स्टेशनों पर गया हूं. लेकिन, लखनऊ मेट्रो स्टेशन इतने सुंदर और साफ-सुथरे हैं कि यह एक पॉश हवाई अड्डे जैसा लगता है. हम अपनी टीम के मेट्रो ट्रेनों के साथ परिवहन भागीदार बनने के लिए लखनऊ मेट्रो के आभारी हैं. हमारी बहुत ही रणनीतिक साझेदारी है. जैसे लखनऊ मेट्रो अपनी तेजी से परियोजना क्रियान्वयन के लिए जाना जाता है, वैसे ही एलएसजी अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. इस मौके पर लखनऊ मेट्रो की तरफ से एक ट्रेन यात्रा का भी आयोजन किया गया. जहां महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को ट्रेन के अंदर एलएसजी टीम के साथ बातचीत करने और तस्वीरें क्लिक करने का मौका मिला. प्रशिक्षु क्रिकेटरों ने सफल क्रिकेटरों से अपने टोपी और टीशर्ट पर ऑटोग्राफ भी लिए.

इस अवसर पर यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि यह हमारे अपने लखनऊ सुपर जायंट्स का गौरवशाली परिवहन भागीदार होने और मैच देखने वालों को एक सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने का हमारा यह लगातार दूसरा वर्ष है. आज की मुलाकात और अभिनंदन हमारे सभी प्रतियोगिता विजेताओं, बच्चों और यात्रियों के लिए एक यादगार अनुभव है.

यह भी पढ़े-बसपा का चुनाव अभियान; आकाश आनंद आज नगीना से शुरू करेंगे रैलियां, मायावती 12 को नागपुर में करेंगी सभा - Akash Anand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.