चंडीगढ़: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी 24 नवंबर और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई है. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है. इस नीलामी में हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ियों की नीलामी भी हो रही है. पंजाब किंग्स ने अर्शदीप और युजवेंद्र को 18-18 करोड़ में खरीदा है. इस तरह चहल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए हैं.
IPL इतिहास के टॉप विकेट टेकर चहल: जींद के रहने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा है. वे IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए हैं. उनका भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. पिछले सीजन में चहल राजस्थान से खेले थे. उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे. चहल IPL इतिहास के टॉप विकेट टेकर हैं. उन्होंने 2013 में IPL में डेब्यू किया था, तब से 2024 तक उन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं.
चहल का जींद से काफी लगाव: चहल का परिवार जींद के पटियाला चौक स्थित एक कॉलोनी में रहता था. अब उनका परिवार गुरुग्राम में शिफ्ट हो गया है, फिर भी चहल का जींद से काफी लगाव है. युजवेंद्र स्कूल के दिनों से ही रोजाना 4 से 5 घंटे क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने दिल्ली में कोच रणधीर सिंह की एकेडमी जॉइन की. वहीं रहकर उन्होंने आईपीएल खेला. भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने से पहले वे फरीदाबाद में जिम्बाब्वे-भारत और चंडीगढ़ में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने स्टेडियम जाते थे.
मोहाली रहता है अर्शदीप का परिवार : वहीं अर्शदीप सिंह मोहाली के रहने वाले हैं . 2018 में विश्व कप जीतने वाली अंडर-19 टीम के सदस्य अर्शदीप सिंह पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. हाल ही में भारत की ओर से जीते गए T20 विश्वकप टीम के भी वो सदस्य रह चुके हैं. पंजाब किंग्स ने बॉलर अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ था. दरअसल, उनको SRH ने खरीद लिया था, लेकिन पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर फिर से अर्शदीप को अपने खेमे में शामिल कर लिया. इस तरह 2019 में केवल 20 लाख रुपए में सोल्ड होने वाले अर्शदीप ने बहुत कम समय में करोड़ों का सफर कर लिया.
निशांत सिंधु को गुजरात ने खरीदा: अनकैप्ड ऑलराउंडर के सेट में सबसे पहले खिलाड़ी निशांत सिंधु पर बोली लगी. 30 लाख उनका बेस प्राइस था और गुजरात ने पहला ही दांव खेलते हुए उनको अपने खेमे में शामिल कर लिया. सिंधु हरियाणा के हिसार से हैं. उनके पिता एक राज्यस्तरीय मुक्केबाज है. सिंधु ने 2018-19 में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 572 रन बनाने और 23 विकेट लेने के बाद पहचान बनाई, जिसमें हरियाणा को फाइनल में झारखंड पर जीत दिलाई थी.
अंगकृष रघुवंशी को केकेआर ने खरीदा: लुधियाना के अंगकृष रघुवंशी के लिए चेन्नई और कोलकाता में भिड़ंत हुई. हालांकि बाद में चेन्नई ने अपने क़दम पीछे हटा लिए और फिर रघुवंशी कोलकाता के हो गए. केकेआर ने उन्हें 3 करोड़ में ख़रीदा है.
अंबाला के बेटे को MI ने RTM से खरीदा : नमन धीर एक अनदेखे क्रिकेट रत्न हैं, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके कारनामों से पहचाने गए. 2023 रणजी ट्रॉफी के आठ मैचों में दो शतक (सौराष्ट्र के खिलाफ 131 रन; गुजरात के खिलाफ 134 रन) से उन्होंने खुद को साबित किया. वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. नमन धीर को मुंबई ने RTM के ज़रिए 5.25 करोड़ में ख़रीदा है. वो अंबाला से हैं.
इसे भी पढ़ें : शमी, चहल और सिराज पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किस टीम ने कितने में खरीदा
इसे भी पढ़ें : लाइव IPL Auction 2025: टीम इंडिया का यह स्टार प्लेयर रहा अनसोल्ड, नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार