ETV Bharat / state

लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या, दर्शनकर रामलला का लिया आशीर्वाद, भावुक हुए केशव महाराज - IPL 2024 News - IPL 2024 NEWS

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम (Super Giants Players in Ayodhya) गुरुवार को अयोध्या की आध्यात्मिक यात्रा पर निकली. कोच जस्टिन लैंगर और जोंटी रोड्स के नेतृत्व में गुरुवार सुबह खिलाड़ी मंदिर पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 4:14 PM IST

लखनऊ : आईपीएल में 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में होने वाले अपने पहले मैच से पूर्व लखनऊ सुपर जाइंट्स के धुरंधर बल्लेबाज और गेंदबाज गुरुवार को अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन व पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. कोच जस्टिन लैंगर व जोंटी रोड्स के नेतृत्व में टीम के सहायक कोच एस श्रीराम, खिलाड़ी यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दीपक हूडा अयोध्या पहुंचे . साथ ही दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी केशव महाराज भी साथ थे, जो भगवान राम के अनन्य भक्त हैं. यात्रा के दौरान खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने अयोध्या के पवित्र स्थलों पर दर्शन कर भ्रमण किया.

अयोध्या पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी.
अयोध्या पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी.

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अयोध्या की यात्रा के दौरान गर्मजोशी भरे स्वागत और आध्यात्मिक ज्ञान के लिए आभार व्यक्त किया. कोच जस्टिन लैंगर ने शहर की सांस्कृतिक विरासत के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया. साथ ही उद्घाटन मैच के लिए तैयारी करते हुए दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया. लखनऊ सुपर जाइंट्स अयोध्या की आध्यात्मिक यात्रा से बेहद उत्साहित हैं, उनका मानना है कि उन्होंने रामलला से जो आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त की है, वह उन्हें आगामी सीजन में सफलता की ओर ले जाएगी.

अयोध्या पहुंचे लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच.
अयोध्या पहुंचे लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच.


साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज केशव महाराज ने कहा कि राम मंदिर में प्रवेश करते समय अपार ऊर्जा का अनुभव हुआ. मैं बहुत भाग्यशाली हूं. भगवान राम का प्रबल भक्त होने के नाते उनके जन्म स्थान पर जाना और उनका आशीर्वाद लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कहा कि टीम के साथियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर जाना मेरे लिए अद्भुत रहा. रामलला के दर्शन एक जादुई अनुभव था.

अयोध्या पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी.
अयोध्या पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी.

यह भी पढ़ें : ताबड़तोड़ क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत के सितारों पर रहेंगी नजरें - IPL 2024

यह भी पढ़ें : IPL से पहले केशव महाराज और रवि बिश्नोई ने अयोध्या में राम मंदिर के किए दर्शन - IPL 2024

लखनऊ : आईपीएल में 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में होने वाले अपने पहले मैच से पूर्व लखनऊ सुपर जाइंट्स के धुरंधर बल्लेबाज और गेंदबाज गुरुवार को अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन व पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. कोच जस्टिन लैंगर व जोंटी रोड्स के नेतृत्व में टीम के सहायक कोच एस श्रीराम, खिलाड़ी यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दीपक हूडा अयोध्या पहुंचे . साथ ही दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी केशव महाराज भी साथ थे, जो भगवान राम के अनन्य भक्त हैं. यात्रा के दौरान खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने अयोध्या के पवित्र स्थलों पर दर्शन कर भ्रमण किया.

अयोध्या पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी.
अयोध्या पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी.

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अयोध्या की यात्रा के दौरान गर्मजोशी भरे स्वागत और आध्यात्मिक ज्ञान के लिए आभार व्यक्त किया. कोच जस्टिन लैंगर ने शहर की सांस्कृतिक विरासत के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया. साथ ही उद्घाटन मैच के लिए तैयारी करते हुए दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया. लखनऊ सुपर जाइंट्स अयोध्या की आध्यात्मिक यात्रा से बेहद उत्साहित हैं, उनका मानना है कि उन्होंने रामलला से जो आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त की है, वह उन्हें आगामी सीजन में सफलता की ओर ले जाएगी.

अयोध्या पहुंचे लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच.
अयोध्या पहुंचे लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच.


साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज केशव महाराज ने कहा कि राम मंदिर में प्रवेश करते समय अपार ऊर्जा का अनुभव हुआ. मैं बहुत भाग्यशाली हूं. भगवान राम का प्रबल भक्त होने के नाते उनके जन्म स्थान पर जाना और उनका आशीर्वाद लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कहा कि टीम के साथियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर जाना मेरे लिए अद्भुत रहा. रामलला के दर्शन एक जादुई अनुभव था.

अयोध्या पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी.
अयोध्या पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी.

यह भी पढ़ें : ताबड़तोड़ क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत के सितारों पर रहेंगी नजरें - IPL 2024

यह भी पढ़ें : IPL से पहले केशव महाराज और रवि बिश्नोई ने अयोध्या में राम मंदिर के किए दर्शन - IPL 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.