लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार की शाम खेला जा रहा मुकाबला ईद के दूसरे दिन एक मेगा शो बन गया है. लखनऊ के दर्शकों के बीच इस मुकाबले को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिला. स्टेडियम की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर लंबा जाम दोपहर बाद से ही नजर आने लगा. जबकि, यह मुकाबला शाम को साढ़े सात बजे से शुरू हुआ.
स्टेडियम में लगा दर्शकों का जमावड़ा : पौने सात बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स के समर्थकों ने 50 हजार की क्षमता वाले अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की अधिकांश कुर्सियों पर कब्जा जमा लिया था. अब तक हुए दो मुकाबलों में इतना उत्साह नहीं नजर आया था, जितना कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान नजर आया. शाम करीब छह बजे जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बसें मैदान के बाहर पहुंचीं तो यहां बड़ी संख्या में समर्थकों ने खिलाड़ियों का अभिवादन किया. इससे पहले शाम करीब चार बजे से ही ग्राउंड के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए लगातार चीयर कर रहे थे. शाम सात बजे जैसे ही टॉस हुआ और कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, यहां समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई.
लखनऊ ने जीता लगातार तीसरा टॉस : लखनऊ की टीम ने लगातार तीसरा टॉस जीता है. टॉस जीतने के साथ ही जैसे लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, दर्शकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. सभी को उम्मीद है कि मेजबान टीम लगातार चौथे मैच में जीत हासिल करके इस टूर्नामेंट के प्वाइंट टेबल में अपना स्थान और बेहतर कर लेगी. लखनऊ की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में लगातार तीन मुकाबलों को जीत कर तीसरे पायदान पर है और जीत की इस लय को टीम बनाए रखना चाहेगी.
इकाना स्टेडियम में गूंजा अबकी बार 400 पार का नारा : इंडियन प्रीमियर लीग के तहत लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान दर्शकों के बीच अबकी बार 400 पार का नारा देखने को मिला. मैदान में क्रिकेट प्रेमी भारतीय जनता पार्टी के नारे का समर्थन करने के लिए विशाल बैनर लेकर आए हुए थे और इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री के पक्ष में नारे लगाते हुए भी यहां नजर आ रहे थे. वैसे आईसीसी के नियमों के तहत दर्शकों या खिलाड़ियों के द्वारा किसी तरह के राजनैतिक समर्थन की इजाजत मैच के दौरान नहीं होती है, लेकिन इकाना में यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी मैचों के दौरान समाजवादी पाटी के समर्थक बड़ी संख्या में मैदान में पहुंचकर अखिलेश यादव के समर्थन में नारे लगाते रहे, मगर इस बार भाजपा का समर्थन भी ग्राउंड में नजर आया. पिछले साल विश्वकप क्रिकेट मुकाबले के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मुकाबले को देखने के लिए यहां पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के समर्थक भी मैदान में नजर आए थे. जिसको लेकर स्टेडियम प्रबंधन की आलोचना भी हुई थी. इस बार नजारा अलग ही नजर आ रहा था. दर्शकों के बीच अनेक युवक अबकी बार 400 पार का बैनर लिए हुए नजर आ रहे थे. ग्राउंड के सामान्य स्टैंड में ये युवक नजर आ रहे थे, जिनके हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और बैनर नजर आ रहा था और ये युवक नारे भी लगा रहे थे.
क्रिकेट मैच में राजनीति को लेकर क्या हैं नियम : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लीग के दौरान आईसीसी का नियम साफ है. किसी भी तरह के राजनीतिक प्रदर्शन की इजाजत किसी मैच के दौरान ना तो दर्शकों की दी जाती है और ना ही खिलाड़ियों को. ऐसा करने की दशा में खिलाड़ी या दर्शक के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : LSG Vs DC LIVE : केएल राहुल कर रहे शानदार बल्लेबाजी, 7 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (64/2) - IPL 2024