लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपनी बाकी टीम के साथ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में टीम की कमान अपने हाथ में लेते हुए जमकर अभ्यास किया है. हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मुकाबला हारने के बाद लखनऊ के ऊपर ये दबाव है कि वह अपना दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हर हाल में जीत ले. जिसे लेकर टीम लखनऊ पहुंच चुकी है. उसके साथ ही शुक्रवार की शाम या शनिवार की सुबह पंजाब के खिलाड़ी भी लखनऊ पहुंच जाएंगे. उस टीम का अभ्यास अलग से शुरू होगा. मैच 30 मार्च को खेला जाना है.
![इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-03-2024/up-luc-01-lsg-7210474_28032024070956_2803f_1711589996_31.jpg)
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के ए और बी मैदानों में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया. जिसमें नेट प्रैक्टिस के दौरन केएल राहुल ने शानदार शॉट्स लगाए. दूसरी ओर दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने जौहर दिखाए. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम हैदराबाद से अपना पहला मुकाबला हैदराबाद में 20 रन से हार चुकी है. टीम लखनऊ में खेला जाने वाला अपना पहला मुकाबला जीत कर टूर्नामेंट में मजबूत उपस्थिति दर्ज करना चाहेगी. जिसको लेकर खिलाड़ियों ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है.
![टीम ने जमकर किया अभ्यास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-03-2024/up-luc-01-lsg-7210474_28032024070956_2803f_1711589996_77.jpg)
टीम की तैयारी को लेकर ऑल राउंडर दीपक हुड्डा गुरुवार की सुबह मीडिया से बातचीत करके अपना पक्ष रखेंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचा था. जहां चेन्नई से हारकर टीम एलिमिनेट हो गई थी. इस बार टीम चैंपियन बनने का ख्वाब देख रही है. जिसके लिए उसको किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.