नई दिल्ली: Apple iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू हो चुकी है. दिल्ली ऐपल स्टोर के बाहर लंबी लाइनें देखी गईं. दिल्ली में Apple Saket के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई है. लोगों के हाथों में नया iPhone था और उनके चेहरे की खुशी भी काफी अलग थी. फोन खरीदने के लिए लोग सुबह 4:00 बजे से लाइन में लगे थे. Apple Saket में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की सेल शुरू हो चुकी है.
#WATCH | Delhi: A customer Mohammad Shariq says, " i came from saharanpur in up. i have purchased the iphone 16. i am an iphone lover. i was planning to go to the mumbai store, but i got it in delhi itself. earlier i was using the iphone 15 pro max." https://t.co/baQDGVr4KU pic.twitter.com/PHuOqCDUJ1
— ANI (@ANI) September 20, 2024
सहारनपुर से आया 'iPhone का दीवाना': हर साल की तरह इस बार भी नए आईफोन को खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. लाइन में खड़े एक ग्राहक मोहम्मद शारिक ने बताया कि, "मैं यूपी के सहारनपुर से आया हूं. मैंने iPhone 16 खरीदा है. मैं iPhone का दीवाना हूं. मैं मुंबई स्टोर जाने की योजना बना रहा था, लेकिन मुझे यह दिल्ली में ही मिल गया. इससे पहले मैं iPhone 15 प्रो मैक्स इस्तेमाल कर रहा था."
iPhone 16 की कीमत: एप्पल ने iPhone 16 सीरीज 13 सितंबर को लॉन्च की थी जिसकी पहली सेल शुक्रवार 20 सितंबर को रखी गई. iPhone 16 सीरीज की बात करें तो iPhone 16 खरीदने के लिए आपको 80 हजार रुपए खर्च करने होंगे. ये इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन है इसमें 128GB तक स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा iPhone 16 Pro Max भी है. प्रो सीरीज के कैमरा में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं.
यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days सेल पर इन स्मार्टफोन्स पर रहेगी सबकी नजर, जानें क्या है कीमत
iPhone 16 सीरीज में क्या है नया?
इस बार एप्पल ने iPhone 16 सीरीज में चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं. नए लॉन्च हुए iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कैमरा डिजाइन में अंतर देखने को मिलेगा. ये दोनों मॉडल A18 Bionic चिप के साथ हैं. वहीं, दोनों प्रो मॉडल A18 Pro Bionic चिप पर काम करते हैं. कंपनी ने प्रो मॉडल के स्क्रीन को भी अपग्रेड किया है. साथ ही, नई आईफोन सीरीज में एक्शन बटन के साथ-साथ डेडिकेटेड कैप्चर बटन देखने को मिलेगा. यही नहीं, यह पहली आईफोन सीरीज है, जो Apple Intelligence सपोर्ट के साथ आती है.
यह भी पढ़ें- CM योगी के कार्यक्रम में छात्र को मिला स्मार्टफोन वहीं हुआ गुम, जानें पुलिस ने क्या कहा...