रायपुर: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को नमन किया. उसके बाद रायपुर में शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें रायपुर गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण दिया. विजय शर्मा ने शहीद प्रधान आरक्षक संजय यादव के परिजनों से मुलाकात की है. उसके बाद शहीद प्रधान आरक्षक संजय यादव की चित्र पर माल्यार्पण किया. विजय शर्मा ने उनके परिजनों को शॉल, श्रीफल और मिठाई देकर गणतंत्र दिवस के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा
शहीद के परिवारों का हाल चाल पूछा: विजय शर्मा ने शहीद संजय यादव के परिवार का हाल समाचार पूछा. उसके बाद उन्होंने संजय यादव की एलबम देखी. संजय यादव के परिवार वालों ने बताया है कि टिकरापारा थाना के पास स्कूल का नामकरण शहीद संजय यादव के नाम पर किया गया है. किन्तु आज तक स्कूल में उनकी मूर्ति नहीं लगाई गई है. इस पर विजय शर्मा ने शिक्षा अधिकारियों को शहीद की मूर्ति लगाने का निर्देश दिया.
मदनवाड़ा नक्सली हमले में संजय यादव हुए थे शहीद: साल 2009 में 13 वाहिनी के दो जवान नक्सली हमले में शहीद हुए थे. इस खबर को सुनकर मदनवाड़ा में तैनात प्रधान आरक्षक संजय यादव कैंप के लिए रवाना हुए. लेकिन कोरकोट्टी जंगल थाना-मानपुर रोड क्रासिंग के पास फायरिंग में वह फंस गए. जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और संजय यादव वीरों की तरह लड़ते हुए शहीद हो गए.
रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह रायपुर के परेड ग्राउंड में संपन्न होगा. यहां राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन झंडा फहराएंगे. जबकि सीएम विष्णुदेव साय का कार्यक्रम जगदलपुर में है. वो यहां तिरंगा झंडा फहराएंगें. गणतंत्र दिवस को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है.