ETV Bharat / state

बनारस में बसाई जाएगी नई काशी: 18000 करोड़ से डेवलप की जाएंगी 5 टाउनशिप; पढ़िए-क्या है प्लान - वाराणसी में इन्वेस्टमेंट

वाराणसी में हो रहे विस्तार को देखते हुए लोग यहां इन्वेस्टमेंट (investment in varanasi) करना चाह रहे हैं. शहर के विस्तारीकरण को देखकर न्यू काशी प्रोजेक्ट (New Kashi Project) के तहत वीडीए बनारस में बड़ी टाउनशिप डेवलप करने जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 1:33 PM IST

वीडीए के नगर नियोजक मनोज कुमार ने दी जानकारी



वाराणसी: काशी में बढ़ रही संभावनाओं और बसने की इच्छा को लेकर लोग इन्वेस्टमेंट करना चाह रहे हैं. इसलिए यहां जमीन की कीमतें तेजी से भाग रही हैं. सर्किल रेट में हो रही बढ़ोतरी की वजह से शहर बनारस में बसना मुश्किल है. जिसके बाद अब शहर के विस्तारीकरण का बड़ा प्लान तैयार किया गया है. इस बड़े प्लान के बाद न्यू काशी प्रोजेक्ट के तहत बनारस के पांच अलग-अलग हिस्सों में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) बड़ी टाउनशिप डेवलप करने जा रहा है. जिसमें से एक को मंजूरी मिल गई है. बाबतपुर के बीच पड़ने वाले 21 गांव नई काशी योजना के तहत विकसित करने की तैयारी है.

रिंग रोड के किनारे बसेगी नई काशीः वाराणसी विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक मनोज कुमार का कहना है कि रिंग रोड के किनारे नई काशी बसाई जाएगी. इसके लिए 200 हेक्टेयर भूमि का सर्वे हो चुका है और इन गांव में आवासीय ग्रीन बेल्ट' कमर्शियल एक्टिविटी, स्कूल और पार्क के लिए जगह चिन्हित करने के साथ ही और कई बड़े प्रोजेक्ट लाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा हाईवे और रिंग रोड के किनारे अलग-अलग जगह पर भी बड़ी टाउनशिप डेवलप की जाएगी. जिसके जरिए बनारस के विकास का बड़ा प्लान तैयार करते हुए नई काशी को डेवलप किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-महायोजना 2031 के संशोधन से बदलेगी बनारस की सूरत, रुके काम भी होंगे पूरे, क्या है तैयारी, पढ़िए डिटेल

1200 से ज्यादा हेक्टेयर जमीन की जरूरतः मनोज कुमार ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद संयुक्त रूप से 1214.6 हेक्टेयर जमीन पर नई काशी के प्रोजेक्ट का प्लान तैयार कर रहे हैं. नई आवासीय योजना के तहत काशी द्वार, वर्ल्ड सिटी, वैदिक सिटी, स्पोर्ट्स सिटी और दो अन्य नाम से इस योजना की शुरुआत करने की तैयारी कर ली है. पांचोंं टाउनशिप को बसाने में प्राधिकरण को लगभग 1200 से ज्यादा हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. इसके लिए शासन से 17630 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है.

मनोज कुमार ने बताया कि प्राधिकरण अन्य प्रक्रिया को पूरी करने में जुटा है. उम्मीद है कि इस बार बजट में बनारस को नई टाउनशिप के साथ ही इस प्रोजेक्ट के आगे के प्लान को भी मंजूरी मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि पिंडरा तिराहे के पास भी टाउनशिप डेवलप की जानी है. जिसमें कई गांव शामिल किया जा रहे हैं, जबकि सारनाथ संदहा क्षेत्र में वैदिक सिटी का प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी है.

हरहुआ के पास वर्ल्ड सिटी प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है और आवास विकास इसका काम शुरू भी कर चुका है. वहीं, रिंग रोड फेज 2 में विद्या निकेतन प्रोजेक्ट और सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के रूप में डेवलप किया जा रहे गंजारी स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. यह पांचों प्रोजेक्ट नई काशी को डेवलप करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे. इनके बनने के बाद यहां पर रहने की व्यवस्था कमर्शियल एक्टिविटी, पार्क स्कूल, हॉस्पिटल पूरी नई टाउनशिप डेवलप करके नई काशी प्रोजेक्ट को रफ्तार देकर बनारस के विस्तार का नया प्लान मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़े-रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी से झूम रहा किन्नर समाज, पीएम मोदी और सीएम योगी से मांगेंगी नेग

वीडीए के नगर नियोजक मनोज कुमार ने दी जानकारी



वाराणसी: काशी में बढ़ रही संभावनाओं और बसने की इच्छा को लेकर लोग इन्वेस्टमेंट करना चाह रहे हैं. इसलिए यहां जमीन की कीमतें तेजी से भाग रही हैं. सर्किल रेट में हो रही बढ़ोतरी की वजह से शहर बनारस में बसना मुश्किल है. जिसके बाद अब शहर के विस्तारीकरण का बड़ा प्लान तैयार किया गया है. इस बड़े प्लान के बाद न्यू काशी प्रोजेक्ट के तहत बनारस के पांच अलग-अलग हिस्सों में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) बड़ी टाउनशिप डेवलप करने जा रहा है. जिसमें से एक को मंजूरी मिल गई है. बाबतपुर के बीच पड़ने वाले 21 गांव नई काशी योजना के तहत विकसित करने की तैयारी है.

रिंग रोड के किनारे बसेगी नई काशीः वाराणसी विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक मनोज कुमार का कहना है कि रिंग रोड के किनारे नई काशी बसाई जाएगी. इसके लिए 200 हेक्टेयर भूमि का सर्वे हो चुका है और इन गांव में आवासीय ग्रीन बेल्ट' कमर्शियल एक्टिविटी, स्कूल और पार्क के लिए जगह चिन्हित करने के साथ ही और कई बड़े प्रोजेक्ट लाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा हाईवे और रिंग रोड के किनारे अलग-अलग जगह पर भी बड़ी टाउनशिप डेवलप की जाएगी. जिसके जरिए बनारस के विकास का बड़ा प्लान तैयार करते हुए नई काशी को डेवलप किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-महायोजना 2031 के संशोधन से बदलेगी बनारस की सूरत, रुके काम भी होंगे पूरे, क्या है तैयारी, पढ़िए डिटेल

1200 से ज्यादा हेक्टेयर जमीन की जरूरतः मनोज कुमार ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद संयुक्त रूप से 1214.6 हेक्टेयर जमीन पर नई काशी के प्रोजेक्ट का प्लान तैयार कर रहे हैं. नई आवासीय योजना के तहत काशी द्वार, वर्ल्ड सिटी, वैदिक सिटी, स्पोर्ट्स सिटी और दो अन्य नाम से इस योजना की शुरुआत करने की तैयारी कर ली है. पांचोंं टाउनशिप को बसाने में प्राधिकरण को लगभग 1200 से ज्यादा हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. इसके लिए शासन से 17630 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है.

मनोज कुमार ने बताया कि प्राधिकरण अन्य प्रक्रिया को पूरी करने में जुटा है. उम्मीद है कि इस बार बजट में बनारस को नई टाउनशिप के साथ ही इस प्रोजेक्ट के आगे के प्लान को भी मंजूरी मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि पिंडरा तिराहे के पास भी टाउनशिप डेवलप की जानी है. जिसमें कई गांव शामिल किया जा रहे हैं, जबकि सारनाथ संदहा क्षेत्र में वैदिक सिटी का प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी है.

हरहुआ के पास वर्ल्ड सिटी प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है और आवास विकास इसका काम शुरू भी कर चुका है. वहीं, रिंग रोड फेज 2 में विद्या निकेतन प्रोजेक्ट और सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के रूप में डेवलप किया जा रहे गंजारी स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. यह पांचों प्रोजेक्ट नई काशी को डेवलप करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे. इनके बनने के बाद यहां पर रहने की व्यवस्था कमर्शियल एक्टिविटी, पार्क स्कूल, हॉस्पिटल पूरी नई टाउनशिप डेवलप करके नई काशी प्रोजेक्ट को रफ्तार देकर बनारस के विस्तार का नया प्लान मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़े-रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी से झूम रहा किन्नर समाज, पीएम मोदी और सीएम योगी से मांगेंगी नेग

Last Updated : Feb 2, 2024, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.