ETV Bharat / state

कोडरमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में जननी सुरक्षा योजना में घोटाले की जांच हुई तेज , सीएचसी का बैंक अकाउंट किया गया फ्रीज , कर्मियों से हुई पूछताछ - Scam In Janani Suraksha Yojana

Corruption in health scheme in Koderma. जननी सुरक्षा योजना की राशि गबन मामले में डीडीसी के नेतृत्व में टीम ने सीएचसी सतगांवा पहुंचकर जांच की. इस दौरान कई कर्मियों से पूछताछ की गई है. वहीं जांच से जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

Scam In Janani Suraksha Yojana
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां और जांच करने पहुंचे अधिकारी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 12:44 PM IST

कोडरमाः जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में जननी सुरक्षा योजना के तहत लाखों रुपये की गड़बड़ी मामले की जांच तेज हो गई है. डीडीसी ऋतुराज की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को सतगावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और बारी-बारी से कर्मियों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद तकरीबन 15 लोगों से पीआर बांड भी भरवाया गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में जांच के लिए पहुंचे डीडीसी जानकारी देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

बताते चलें कि पिछले दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां के लिपिक और अकाउंटेंट की मिलीभगत से जननी सुरक्षा योजना के लाखों रुपये के बंदरबाट किए जाने का मामला प्रकाश में आया था. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक ही महिला के बैंक खाते में एक ही दिन में इस योजना के तहत 12 बार 1400- 1400 की राशि ट्रांसफर की गई. इसके अलावे अकाउंटेंट और लिपिक ने अपने परिजनों के खाते में भी इस योजना की राशि ट्रांसफर कर गबन किया.

इन कर्मियों से टीम ने की है पूछताछ

जांच को लेकर लिपिक अजीत कुमार, अकाउंटेंट, कई सहिया, ममता वाहन के चालक, अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अस्पताल के पियून से भी पूछताछ की गई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां का बैंक अकाउंट फ्रीज

मामला प्रकाश में आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. वहीं डीसी के निर्देश पर डीडीसी की अध्यक्षता में एक पांच सदस्य टीम गठित की गई थी, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद इसकी रिपोर्ट डीसी को सौंपी जाएगी.

सीएचसी के कर्मियों से की जा रही है पूछताछः डीडीसी

जांच के दौरान डीडीसी ऋतुराज ने बताया कि इस पूरे घोटाले में जिन-जिन लोगों की संलिप्तता पाई गई है सभी से बारी-बारी से और आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई है. साथ ही बैंकों से भी डाटा मंगाया जा रहा है. डाटा के मिलान के बाद इस मामले में और कई घोटालेबाजों का नाम सामने आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के इस जिले में पुरुष भी होते थे प्रेग्नेंट!, कराया जाता था संस्थागत प्रसव, जानिए क्या है माजरा - Janani Suraksha Yojana

भ्रूण जांच के खिलाफ एक्शनः कोडरमा प्रशासन ने गिरिडीह के सरिया में मारा छापा, रंगेहाथ तीन आरोपी गिरफ्तार, क्लीनिक सील - Action Against Foetus Testing

मृत को जिंदा बता परिजनों ने मचाया हंगामा, कोडरमा सदर अस्पताल में की तोड़फोड़ - patient relatives created ruckus

कोडरमाः जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में जननी सुरक्षा योजना के तहत लाखों रुपये की गड़बड़ी मामले की जांच तेज हो गई है. डीडीसी ऋतुराज की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को सतगावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और बारी-बारी से कर्मियों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद तकरीबन 15 लोगों से पीआर बांड भी भरवाया गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में जांच के लिए पहुंचे डीडीसी जानकारी देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

बताते चलें कि पिछले दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां के लिपिक और अकाउंटेंट की मिलीभगत से जननी सुरक्षा योजना के लाखों रुपये के बंदरबाट किए जाने का मामला प्रकाश में आया था. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक ही महिला के बैंक खाते में एक ही दिन में इस योजना के तहत 12 बार 1400- 1400 की राशि ट्रांसफर की गई. इसके अलावे अकाउंटेंट और लिपिक ने अपने परिजनों के खाते में भी इस योजना की राशि ट्रांसफर कर गबन किया.

इन कर्मियों से टीम ने की है पूछताछ

जांच को लेकर लिपिक अजीत कुमार, अकाउंटेंट, कई सहिया, ममता वाहन के चालक, अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अस्पताल के पियून से भी पूछताछ की गई है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां का बैंक अकाउंट फ्रीज

मामला प्रकाश में आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. वहीं डीसी के निर्देश पर डीडीसी की अध्यक्षता में एक पांच सदस्य टीम गठित की गई थी, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद इसकी रिपोर्ट डीसी को सौंपी जाएगी.

सीएचसी के कर्मियों से की जा रही है पूछताछः डीडीसी

जांच के दौरान डीडीसी ऋतुराज ने बताया कि इस पूरे घोटाले में जिन-जिन लोगों की संलिप्तता पाई गई है सभी से बारी-बारी से और आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई है. साथ ही बैंकों से भी डाटा मंगाया जा रहा है. डाटा के मिलान के बाद इस मामले में और कई घोटालेबाजों का नाम सामने आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के इस जिले में पुरुष भी होते थे प्रेग्नेंट!, कराया जाता था संस्थागत प्रसव, जानिए क्या है माजरा - Janani Suraksha Yojana

भ्रूण जांच के खिलाफ एक्शनः कोडरमा प्रशासन ने गिरिडीह के सरिया में मारा छापा, रंगेहाथ तीन आरोपी गिरफ्तार, क्लीनिक सील - Action Against Foetus Testing

मृत को जिंदा बता परिजनों ने मचाया हंगामा, कोडरमा सदर अस्पताल में की तोड़फोड़ - patient relatives created ruckus

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.