ETV Bharat / state

बुलंदशहर में अवैध गाड़ी कटान: ADG ने लिया बड़ा एक्शन, थाना प्रभारियों के खिलाफ जांच के आदेश - illegal vehicle cutting Case - ILLEGAL VEHICLE CUTTING CASE

मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने बुलंदशहर में अपने विभाग पर एक बड़ा (illegal vehicle cutting Case) एक्शन लिया है. उन्होंने गाड़ियों को अवैध तरीके से काटे जाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

गाड़ियों को अवैध तरीके से काटे जाने के मामले में जांच के आदेश
गाड़ियों को अवैध तरीके से काटे जाने के मामले में जांच के आदेश (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 9:46 PM IST

बुलंदशहर : मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने बुलंदशहर में बड़ी कार्रवाई की है. एडीजी ने पुलिस थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरी की गाड़ियों को अवैध तरीके से काटे जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. मामले को लेकर एडीजी डीके ठाकुर ने तत्कालीन और वर्तमान थाना प्रभारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. एडीजी डीके ठाकुर ने एसएसपी से 15 दिनों के भीतर अवैध गाड़ी कटान के मामले की पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

थाना प्रभारियों की भूमिका होगी जांच : आदेश के तहत खुर्जा देहात थाने के वर्तमान और पूर्व थाना प्रभारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी. अगर जांच में थाना प्रभारियों के शामिल होने की बात सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, खुर्जा देहात थाने के पास स्थित एक फैक्ट्री में स्क्रैप की अनुमति का हवाला देकर चोरी की गाड़ियों को अवैध तरीके से काटा जा रहा था. यह फैक्ट्री बड़े पैमाने पर चल रही थी. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में फैक्ट्री संचालक समेत कुल 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन आरोपियों पर गाड़ियों की अवैध कटाई करने और चोरी की गाड़ियों को स्क्रैप के रूप में दिखाने का आरोप है.



पुलिस के अधिकारियों की होगी जांच : एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि थाना पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही या कार्रवाई न करने के संबंध में प्रारंभिक जांच कराई जाएगी. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस प्रकरण में किसी भी तरह से शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 IPS अफसर बदले, प्रभाकर चौधरी DIG अलीगढ़ बने, औरैया SP चारू निगम हटाई गईं - IPS transfer in UP

यह भी पढ़ें : जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों को पकड़ा, हथियार और बाइक बरामद

बुलंदशहर : मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने बुलंदशहर में बड़ी कार्रवाई की है. एडीजी ने पुलिस थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चोरी की गाड़ियों को अवैध तरीके से काटे जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. मामले को लेकर एडीजी डीके ठाकुर ने तत्कालीन और वर्तमान थाना प्रभारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. एडीजी डीके ठाकुर ने एसएसपी से 15 दिनों के भीतर अवैध गाड़ी कटान के मामले की पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

थाना प्रभारियों की भूमिका होगी जांच : आदेश के तहत खुर्जा देहात थाने के वर्तमान और पूर्व थाना प्रभारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी. अगर जांच में थाना प्रभारियों के शामिल होने की बात सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, खुर्जा देहात थाने के पास स्थित एक फैक्ट्री में स्क्रैप की अनुमति का हवाला देकर चोरी की गाड़ियों को अवैध तरीके से काटा जा रहा था. यह फैक्ट्री बड़े पैमाने पर चल रही थी. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में फैक्ट्री संचालक समेत कुल 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन आरोपियों पर गाड़ियों की अवैध कटाई करने और चोरी की गाड़ियों को स्क्रैप के रूप में दिखाने का आरोप है.



पुलिस के अधिकारियों की होगी जांच : एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि थाना पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही या कार्रवाई न करने के संबंध में प्रारंभिक जांच कराई जाएगी. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस प्रकरण में किसी भी तरह से शामिल पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 IPS अफसर बदले, प्रभाकर चौधरी DIG अलीगढ़ बने, औरैया SP चारू निगम हटाई गईं - IPS transfer in UP

यह भी पढ़ें : जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों को पकड़ा, हथियार और बाइक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.