जशपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है. पूरे जिले में विशेष अभियान के तहत पुलिस कॉम्बिंग गश्त चला रही है.जिसके तहत गुंडा,बदमाशों और अपराधी पर कार्रवाई की जा रही है. नशीली कफ सिरप समेत बिना कागज के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई पुलिस कर रही है.
देर रात पुलिस ने शुरु की चेकिंग : सोमवार देर रात एसपी शशि मोहन सिंह की अगुवाई में जिले भर के थाना चौकी क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कांबिंग गश्त चलाया गया. इस गश्त में जिले भर के पुलिस अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान पूरे जिले में 500 से अधिक पुलिस जवान सक्रिय रहे.जिले के चिन्हित चेक प्वाइंट्स पर पुलिस ने बल लगाकर वाहनों की जांच की. कुछ लोग जिनके पास संतोषजनक जवाब नहीं थे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई. पुलिस के कॉम्बिंग गश्त के बारे में एसपी ने जानकारी दी.
''कॉम्बिंग गश्त अभियान पूरे जिले में चलाया गया. जिसमें गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई. पुलिस की टीम पूरे जिले में एक साथ निकली और अभियान के तहत बड़ी सख्या बदमाशों की जांच की गई. इस दौरान जिले में 154 लोगों के खिलाफ धारा 107,116 की कार्रवाई की गई. 66 लोगों के खिलाफ 109 की कार्रवाई हुई.''- शशि मोहन सिंह, एसपी
नशीला कफ सिरप और कैप्सूल जब्त : पुलिस अभियान के तहत साई टांगर टोली में अवैध नशीला कफ सिरप जब्त किया गया. जिसे झारखंड से तस्करी करके लाया जा रहा था. आरोपी नौशाद खान के पास से 50 नग नशीला सिरप पुलिस ने बरामद किया. साथ ही साथ प्रतिबंधित 400 कैप्सूल भी नौशाद के पास मिले.जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की.