हरिद्वार: आपने एचआरडीए से जुड़ी कार्रवाई और सीलिंग की खबरें तो सुनी ही होंगी. आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, यह अपने आप में अलग खबर है. एक समय हुआ करता था जब एचआरडीए से जुड़ी खबरें सिर्फ सीलिंग और कार्रवाई की आया करती थीं. लेकिन अब समय बदला है तो विकास से जुड़ी और हरिद्वार की तस्वीर बदलती खबरें भी एचआरडीए के माध्यम से आने लगी है. इसी पर हमारे द्वारा खास बातचीत की गई हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अंशुल सिंह से.
हरिद्वार में बनाया स्पोर्ट्स जोन: आपने फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग तो अनेक जगह पर देखी होंगी. मगर फ्लाई ओवर के नीचे स्पोर्ट्स जोन कम जगह ही देखे होंगे. मगर यह आपको धर्मनगरी हरिद्वार में शंकराचार्य चौक के निकट देखने को जरूर मिलेगा और इसमें बच्चों को खेलते हुए भी देख सकते हैं. यह प्रयोग मुंबई में हो चुका है. उसी से प्रेरित होकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने इसे हरिद्वार में अपनाया है.
हरिद्वार में फ्लाई ओवर के नीचे बने स्पोर्ट्स जोन में खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल, बास्केटबॉल और स्केटिंग के लिए सुविधा दी गयी है. पूरे स्पोर्ट्स जोन को सुरक्षा की दृष्टि से भी सुरक्षित बनाया गया है. स्पोर्ट्स जोन को लोहे की ग्रिल से कवर किया गया है. खुले स्थान में नेट लगाया गया है. यहां चलने वाली हर गतिविधि पर नजर रहे, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही छोटी सी पार्किंग भी बनाई गई है. एचआरडीए की इस पहल की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है. लोग ऐसे ही और जोन भी बनाये जाने की मांग कर रहे हैं.
इंटरनेशनल स्टेडियम की तरह बन रहा स्पोर्ट्स स्टेडियम: हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन अंशुल सिंह ने बताया कि भल्ला कॉलेज स्टेडियम का कार्य इंटरनेशनल स्टेडियम की तर्ज पर किया जा रहा है. उसमें डे नाइट मैच हो सकें, इसके लिए लाइट्स भी लगाई जा रही हैं जो कि जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. इसी के साथ उन्होंने बताया कि स्टेडियम के बनने से हरिद्वार के युवाओं को खेलकूद के लिए एक उचित स्थान प्राप्त होगा और आने वाले समय में हरिद्वार की प्रतिभाओं को भी मौका मिलेगा.
फ्लाईओवर के नीचे कराई गई रोल मॉडल की पेंटिंग: एचआरडीए के वाइस चेयरमैन अंशुल सिंह ने बताया कि एचआरडीए द्वारा फ्लाईओवर के नीचे रोल मॉडल की फोटो पेंटिंग कराई गई हैं. इनमें खेलों से जुड़े और देश की आजादी से जुड़े सभी गणमान्य लोगों की पेंटिंग्स बनवाई गई हैं. इससे हरिद्वार के युवाओं को मोटिवेशन मिलेगा. इसी के साथ जब लोग अपनी कार से सफर करेंगे, तो वह इन पेंटिंग्स को देखेंगे. उनके साथ उनके बच्चे इन महापुरुषों से प्रेरणा लेंगे.
हरिद्वार के सभी पुलों पर की जाएगी लाइटिंग: इसी के साथ अंशुल सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हरिद्वार के सभी पुलों को लाइटिंग के माध्यम से सजाया जाए. इसकी शुरुआत हरिद्वार के केबल ब्रिज से हमारे द्वारा कर दी गई है. इसका 3 साल का कॉन्ट्रेक्ट किया गया है. आने वाले समय में हरिद्वार के सभी पुलों को लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिससे हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को धर्मनगरी की छवि अच्छी दिखाई दे.
एचआरडीए दे रहा है पार्किंग पर विशेष ध्यान: एचआरडीए वाइस चेयरमैन अंशुल सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा पार्किंग स्पेस पर फोकस किया जा रहा है. इसकी कई टेंडर प्रक्रिया भी की जा चुकी हैं. इसमें रोड़ी बेलवाला और पेंटदिन पार्किंग में सौंदर्यीकरण व गाड़ियों की कैपेसिटी को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा. जिससे हरिद्वार में जाम न लगे और हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को एक सरल यातायात व्यवस्था प्रदान की जा सके.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार भल्ला कॉलेज ग्राउंड का कायाकल्प, इंटरनेशनल स्टेडियम का ले रहा रूप, जुटाई जा रही सुविधाएं
ये भी पढ़ें: एचआरडीए हरिद्वार में बनाएगा ओल्ड एज होम, बैठक में 30 से ज्यादा प्रस्ताव पास