पटना : बिहार के विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4108 पदों पर बहाली के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू हो रही है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग अस्सिटेंट प्रोफेसर्स के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लगा. आज पहले दिन दर्शनशास्त्र के बचे हुए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू से इंटरव्यू प्रक्रिया की शुरुआत होगी. इसके बाद अन्य विषयों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की तिथि जारी होगी. 24 मई से शुरू हो रही इंटरव्यू की प्रक्रिया दिसंबर 2024 तक चलेगी और बहाली प्रक्रिया दिसंबर महीने तक पूरी कर ली जानी है.
हाईकोर्ट से लगी रोक हटी तो भर्ती शुरू : दरअसल साल 2020 में जारी बहाली में विज्ञापन में आरक्षण के रोस्टर का सही से पालन नहीं होने के कारण हाई कोर्ट की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के बहाली प्रक्रिया पर रोक लगाई गई थी. लेकिन पिछले महीने रोक हटा ली गई और रोक हटने के बाद आज पहला इंटरव्यू होगा. कोर्ट ने 2023 में इस बहाली प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए आरक्षण रोस्टर फिर से तैयार करने का आदेश दिया था. इसके बाद शिक्षा विभाग ने संशोधित रोस्टर तैयार करके विश्वविद्यालय सेवा आयोग को उपलब्ध कराया. इसके बाद कोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए निर्देशित किया.
4018 पदों के लिए साक्षात्कार : बताते चलें कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने साल 2020 में 52 विषयों में 4638 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया था. इसमें 27 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन हो चुका है. अब संशोधित रोस्टर में बैकलॉग की 755 और वर्तमान की 3353 वैकेंसी पर बहाली होगी.
आरक्षण के आधार पर भर्ती : आरक्षण रोस्टर में संशोधन के बाद कुल स्वीकृत पद 8603 है जिसमें वैकेंसी 4108 की है. इसमें बैकलॉग वैकेंसी में ईबीसी केटेगरी से सर्वाधिक 299 रिक्ति है, इसके बाद एससी केटेगरी से 296 रिक्ति, एसटी से 39, बीसी से 76 और डब्ल्यूबीसी से 45 रिक्ति हैं. हालांकि बिना बैकलॉग के 3353 रिक्तियों में सामान्य श्रेणी के लिए अनरिजर्व्ड कैटिगरी में 1368 वैकेंसी है, ईबीसी में 612, एससी में 524, बीसी में 388, ईडब्ल्यूएस में 305, डब्ल्यूबीसी में 82 और एसटी में 72 रिक्तियां है.
ये भी पढ़ें-