नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिले में स्पेशल स्टाफ की टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रवि दत्त शर्मा (पुत्र परमाल शर्मा) के रूप में की गई है जो डेरा गांव का निवासी है. आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक कार, 30 कार्टन (1500 क्वार्टर) शराब बरामद की गई है. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को काम सौंपा गया था.
इसके लिए एसीपी ऑपरेशंस और स्पेशल स्टाफ प्रभारी धीरज महलावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील इलाकों में पिकेट लगाकर गश्त की जा रही थी. टीम की मेहनत तब सफल हुई, जब एक गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप लेकर एक कार चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास आने वाली है.
ये भी पढ़ें : नारकोटिक्स स्क्वाड ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
इस जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद जानकारी को और विकसित किया गया और स्थानीय जांच टीम को लगाया गया. टीम से मिले इनपुट के अनुसार, गैस गोदाम चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास जाल बिछाया गया. इसके बाद गुरुवार देर रात एक संदिग्ध हालत में कार को आता देख पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया. कार चालक ने पुलिस की मौजूदगी को भांपकर कार की गति तेज कर दी, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने कार चालक को धर दबोचा. कार की जांच करने पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. इसके बाद आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : कापसहेड़ा पुलिस ने बॉर्डर पर एक शराब तस्कर को दबोचा, डेढ़ हजार क्वार्टर शराब बरामद