भिलाई : दुर्ग पुलिस और एसीसीयू ने अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से पुलिस ने 12.89 ग्राम हेरोइन जब्त किया है.जिसकी अनुमानित कीमत 75 हजार रुपए आंकी गई है. इन लोगों ने हेरोइन बेचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन लेकर अपने धंधे को बढ़ाने का काम किया था.
कैसे धरे गए तस्कर ? : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब निवासी सोनू सिंह और मनदीप सिंह पंजाब से मादक पदार्थ हेरोइन लेकर आए हैं. जिसे लोकल सप्लाई करने के लिए श्रमिक नगर छावनी में रहने वाले विक्की सोनी को देने जा रहे हैं. दोनों ने विक्की सोनी को सेक्टर वन के पास बुलाया था.जहां पुलिस और सायबर की टीम पहले ही चौकन्नी होकर बैठी थी.जैसे ही सोनू और मनदीप ने विक्की सोनू को हेरोइन का पैकेट थमाया वैसे ही टीम ने तीनों को घेराबंदी करके दबोच लिया.
NDPS एक्ट के तहत हुई कार्रवाई : आरोपियों की तलाशी लेने पर अलग-अलग जेबों से लगभग 12.89 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा), इलेक्ट्रानिक तौल मशीन मिली. जिससे मौके पर कार्यवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मशीन और 75 हजार रुपए के हेरोइन जब्त किया गया.तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
एंट्री क्राइम एएसपी अनुराग झा ने बताया कि पंजाब के रहने वाले दोनों आरोपी हेरोइन लेकर भिलाई पहुंचे थे. जो पूर्व में नशे के कारोबार करने वाले विक्की सोनी को बेचने के लिए आए थे. विक्की पहले भी जेल जा चुका है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.