ETV Bharat / state

दुर्ग में पुष्पा स्टाइल से गांजे की तस्करी, चार इंटरस्टेट स्मगलर्स अरेस्ट, 11 लाख का गांजा जब्त - gang smugglers arrested in Durg

दुर्ग में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी पिकअप वाहन में सीक्रेट चैंबर बना कर गांजे की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने कुल 11 लाख का गांजा जब्त किया है.

GANG SMUGGLERS ARRESTED IN DURG
गांजा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 18, 2024, 9:24 PM IST

दुर्ग में गांजे की तस्करी (ETV Bharat)

दुर्ग: जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने 11 लाख का गांजा जब्त किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने पिकअप में गुप्त चैंबर बना रखा था. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य हैं. ये सभी ओडिशा से गांजे की खेप लेकर आते थे और छत्तीसगढ़ होते हुए दूसरे राज्य में गांजे को खपाते थे.

11 लाख का गांजा जब्त: जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त को पुलिस दुर्ग में चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक वाहन की चेकिंग के वक्त पिकअप में गुप्त चैंबर का पता चला. इस चैंबर में 11 लाख का गांजा छिपाकर रखा गया था. 104 पैकेट में कुल 113 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया. जब्त गांजे की कीमत 11 लाख रुपये है. सभी आरोपी पिकअप वाहन को छोड़कर फरार हो गए थे. उसके बाद पुलिस ने जांच टीम बनाई.

इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नंदिनी थाना क्षेत्र में तीन आरोपी छिपे हुए हैं. पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को यहां से गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्य आरोपी को पुलिस ने जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र के चिखली गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

"जांच के दौरान टीम का गठन किया गया. 13 अगस्त को पिकअप में गुप्त चैंबर मिला. वाहन से 104 पैकेट में कुल 113 किलो गांजा पाया गया. इस गांजे की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है. तीन आरोपियों को गातागांव से गिरफ्तार किया गया. जबकि एक को जेवरा से अरेस्ट किया गया है." -तापेश नेताम, क्राइम प्रभारी

सभी आरोपी गिरफ्तार: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे वाहन से गांजे की तस्करी करते थे. ये ओडिशा के बालीगुड़ा में गांजा तस्करी के लिए ट्रॉली के नीचे चैम्बर बनवाए थे. पुलिस केस में आगे की कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए आरोपियों में संतोष यादव, हरदीप सिंह, राकेश साहू और राहुल गायकवाड़ शामिल हैं.

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, किस समय भाई को बांधें राखी तो नहीं लगेगा भद्रा, जानिए - Shubh Muhurta of Rakhi 2024
रक्षाबंधन पर छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ युद्ध, जशपुर में नशे के सौदागरों पर एक्शन, रायपुर में निजात मुहिम सक्सेस - Police Action On Drug Addicts
रक्षाबंधन पर होगी मूसलाधार बारिश, छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी - Heavy rain alert on Raksha Bandhan

दुर्ग में गांजे की तस्करी (ETV Bharat)

दुर्ग: जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने 11 लाख का गांजा जब्त किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने पिकअप में गुप्त चैंबर बना रखा था. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य हैं. ये सभी ओडिशा से गांजे की खेप लेकर आते थे और छत्तीसगढ़ होते हुए दूसरे राज्य में गांजे को खपाते थे.

11 लाख का गांजा जब्त: जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त को पुलिस दुर्ग में चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक वाहन की चेकिंग के वक्त पिकअप में गुप्त चैंबर का पता चला. इस चैंबर में 11 लाख का गांजा छिपाकर रखा गया था. 104 पैकेट में कुल 113 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया. जब्त गांजे की कीमत 11 लाख रुपये है. सभी आरोपी पिकअप वाहन को छोड़कर फरार हो गए थे. उसके बाद पुलिस ने जांच टीम बनाई.

इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नंदिनी थाना क्षेत्र में तीन आरोपी छिपे हुए हैं. पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को यहां से गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्य आरोपी को पुलिस ने जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र के चिखली गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.

"जांच के दौरान टीम का गठन किया गया. 13 अगस्त को पिकअप में गुप्त चैंबर मिला. वाहन से 104 पैकेट में कुल 113 किलो गांजा पाया गया. इस गांजे की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है. तीन आरोपियों को गातागांव से गिरफ्तार किया गया. जबकि एक को जेवरा से अरेस्ट किया गया है." -तापेश नेताम, क्राइम प्रभारी

सभी आरोपी गिरफ्तार: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे वाहन से गांजे की तस्करी करते थे. ये ओडिशा के बालीगुड़ा में गांजा तस्करी के लिए ट्रॉली के नीचे चैम्बर बनवाए थे. पुलिस केस में आगे की कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए आरोपियों में संतोष यादव, हरदीप सिंह, राकेश साहू और राहुल गायकवाड़ शामिल हैं.

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, किस समय भाई को बांधें राखी तो नहीं लगेगा भद्रा, जानिए - Shubh Muhurta of Rakhi 2024
रक्षाबंधन पर छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ युद्ध, जशपुर में नशे के सौदागरों पर एक्शन, रायपुर में निजात मुहिम सक्सेस - Police Action On Drug Addicts
रक्षाबंधन पर होगी मूसलाधार बारिश, छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी - Heavy rain alert on Raksha Bandhan
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.