ETV Bharat / state

रायपुर में इंटरस्टेट गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार - ganja smuggling

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 9 hours ago

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने इंटरस्टेट गांजा तस्करी का भंड़फोड़ किया है. पुलिस ने गुरुवार को अवैध गांजे की तस्करी करते एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी के पास से 80 हजार रुपए का अवैध गांजा जब्त किया गया है.

INTERSTATE GANJA SMUGGLER ARRESTED
रायपुर में गांजा तस्करी का भंडाफोड़ (ETV Bharat)

रायपुर : राजधानी के गोल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत डीकेएस अस्पताल के पीछे पार्किंग में पुलिस ने गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 8 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है.

गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहा था तस्कर : रायपुर शहर एएसपी लखन पटले ने बताया कि, "मुखबिर से सूचना मिली कि गोल बाजार थाना अंतर्गत डीकेएस अस्पताल के पार्किंग के पीछे से एक संदिग्ध व्यक्ति अपने बैग में गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है. इस सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम बनाई गई. इसके बाद नारकोटिक्स की टीम ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया."

"पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का रहने वाला है, जिसका नाम सुमित सिंह है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खरियार रोड ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था. आरोपी के खिलाफ गोल बाजार थाने में धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत आगे कार्रवाई की गई है." - लखन पटले, एएसपी, रायपुर (शहर)

नशे के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई : पिछले कुछ महीनों से रायपुर पुलिस 'निजात अभियान' के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. सभी थाने के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को भी ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद से लगातार नशे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

रायपुर में खोला गया एनसीबी दफ्तर : इसी साल 25 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर (एनसीबी) कार्यालय का उद्घाटन किया था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की. तब केंद्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे.

पिछले कुछ महीने में छत्तीसगढ़ पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ एक्शन

  1. 9 सितंबर 2024: दुर्ग पुलिस ने ब्राउन शुगर और गांजे के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  2. 6 सितंबर 2024: महासमुंद और दुर्ग से पुलिस ने सात गांजा तस्करों को 62 लाख 50 हजार के गांजे के साथ गिरफ्तार किया.
  3. 3 सितंबर 2024: गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस ने 32 लाख का गांजा जब्त किया.
  4. 18 अगस्त 2024: दुर्ग में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 4 तस्करों को कुल 11 लाख के गांजे के साथ अरेस्ट किया गया.
  5. 13 अगस्त 2024: दुर्ग के जेवरा सिरसा क्षेत्र में पुलिस ने मालवाहक गाड़ी में खुफिया चैंबर से कुल 112 किलो गांजा बरामद किया.
  6. 15 जुलाई 2024: जगदलपुर पुलिस ने 6 तस्करों के कब्जे से 60 किलो गांजा जब्त किया.
सोता रहा ड्राइवर और रोते रहे बच्चे, बालोद में लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला - people beat up drunk driver
राहुल गांधी पर विवादित बयान के मुद्दे ने पकड़ा तूल, धमतरी में कांग्रेसियों का बड़ा प्रदर्शन - Controversial statement on Rahul
जशपुर में बेकाबू पिकअप हादसे का शिकार, 25 लोग घायल, मची अफरा तफरी - Jashpur Road Accident

रायपुर : राजधानी के गोल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत डीकेएस अस्पताल के पीछे पार्किंग में पुलिस ने गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 8 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है.

गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहा था तस्कर : रायपुर शहर एएसपी लखन पटले ने बताया कि, "मुखबिर से सूचना मिली कि गोल बाजार थाना अंतर्गत डीकेएस अस्पताल के पार्किंग के पीछे से एक संदिग्ध व्यक्ति अपने बैग में गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है. इस सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम बनाई गई. इसके बाद नारकोटिक्स की टीम ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया."

"पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का रहने वाला है, जिसका नाम सुमित सिंह है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खरियार रोड ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था. आरोपी के खिलाफ गोल बाजार थाने में धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत आगे कार्रवाई की गई है." - लखन पटले, एएसपी, रायपुर (शहर)

नशे के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई : पिछले कुछ महीनों से रायपुर पुलिस 'निजात अभियान' के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. सभी थाने के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को भी ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद से लगातार नशे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

रायपुर में खोला गया एनसीबी दफ्तर : इसी साल 25 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर (एनसीबी) कार्यालय का उद्घाटन किया था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की. तब केंद्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे.

पिछले कुछ महीने में छत्तीसगढ़ पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ एक्शन

  1. 9 सितंबर 2024: दुर्ग पुलिस ने ब्राउन शुगर और गांजे के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  2. 6 सितंबर 2024: महासमुंद और दुर्ग से पुलिस ने सात गांजा तस्करों को 62 लाख 50 हजार के गांजे के साथ गिरफ्तार किया.
  3. 3 सितंबर 2024: गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस ने 32 लाख का गांजा जब्त किया.
  4. 18 अगस्त 2024: दुर्ग में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 4 तस्करों को कुल 11 लाख के गांजे के साथ अरेस्ट किया गया.
  5. 13 अगस्त 2024: दुर्ग के जेवरा सिरसा क्षेत्र में पुलिस ने मालवाहक गाड़ी में खुफिया चैंबर से कुल 112 किलो गांजा बरामद किया.
  6. 15 जुलाई 2024: जगदलपुर पुलिस ने 6 तस्करों के कब्जे से 60 किलो गांजा जब्त किया.
सोता रहा ड्राइवर और रोते रहे बच्चे, बालोद में लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला - people beat up drunk driver
राहुल गांधी पर विवादित बयान के मुद्दे ने पकड़ा तूल, धमतरी में कांग्रेसियों का बड़ा प्रदर्शन - Controversial statement on Rahul
जशपुर में बेकाबू पिकअप हादसे का शिकार, 25 लोग घायल, मची अफरा तफरी - Jashpur Road Accident
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.