रायपुर : राजधानी के गोल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत डीकेएस अस्पताल के पीछे पार्किंग में पुलिस ने गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 8 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है.
गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहा था तस्कर : रायपुर शहर एएसपी लखन पटले ने बताया कि, "मुखबिर से सूचना मिली कि गोल बाजार थाना अंतर्गत डीकेएस अस्पताल के पार्किंग के पीछे से एक संदिग्ध व्यक्ति अपने बैग में गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है. इस सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम बनाई गई. इसके बाद नारकोटिक्स की टीम ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया."
"पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का रहने वाला है, जिसका नाम सुमित सिंह है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खरियार रोड ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था. आरोपी के खिलाफ गोल बाजार थाने में धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत आगे कार्रवाई की गई है." - लखन पटले, एएसपी, रायपुर (शहर)
नशे के खिलाफ पुलिस कर रही कार्रवाई : पिछले कुछ महीनों से रायपुर पुलिस 'निजात अभियान' के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. सभी थाने के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को भी ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद से लगातार नशे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
रायपुर में खोला गया एनसीबी दफ्तर : इसी साल 25 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर (एनसीबी) कार्यालय का उद्घाटन किया था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की. तब केंद्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे.
पिछले कुछ महीने में छत्तीसगढ़ पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ एक्शन
- 9 सितंबर 2024: दुर्ग पुलिस ने ब्राउन शुगर और गांजे के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
- 6 सितंबर 2024: महासमुंद और दुर्ग से पुलिस ने सात गांजा तस्करों को 62 लाख 50 हजार के गांजे के साथ गिरफ्तार किया.
- 3 सितंबर 2024: गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस ने 32 लाख का गांजा जब्त किया.
- 18 अगस्त 2024: दुर्ग में अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 4 तस्करों को कुल 11 लाख के गांजे के साथ अरेस्ट किया गया.
- 13 अगस्त 2024: दुर्ग के जेवरा सिरसा क्षेत्र में पुलिस ने मालवाहक गाड़ी में खुफिया चैंबर से कुल 112 किलो गांजा बरामद किया.
- 15 जुलाई 2024: जगदलपुर पुलिस ने 6 तस्करों के कब्जे से 60 किलो गांजा जब्त किया.