ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय डोडा चूरा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, पांच महिला समेत सात लोग गिरफ्तार - Doda sawdust smuggling gang busted

उदयपुर में पुलिस ने एक अंतरराज्यीयडोडा चूरा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पांच महिलाएं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 9:46 PM IST

उदयपुर. जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय डोडा चूरा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच महिला और दो पुरुष सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक क्विंटल 23 किलो अफीम डोडा चूरा भी बरामद किया है. थाना अधिकारी भरत योगी ने बताया कि पुलिस द्वारा देबारी पिंडवाड़ा हाईवे पर वाहनों की तलाशी के दैरान इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ.

थाना अधिकारी ने बताया कि पांच महिला और दो पुरुषों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास 14 बैगों में भरा एक क्विंटल 23 किलो डोडा चूरा मिला है. पुलिस एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस अब महिला और पुरुषों से अवैध डोडा चूरा तस्करी के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-डीडवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 से अधिक के डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को दबोचा

शातिर तरीके से करते थे तस्करी : थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हरियाणा और पंजाब से समूह के रूप में मेवाड़ और एमपी राज्य से अफीम डोडा चूरा खरीद कर ये लोग तस्करी करते थे. आरोपी अलग-अलग ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग में डोडा टूरा भरकर विभिन्न वाहनों में बैठकर मेवाड़ से एमपी में तस्करी करते थे. पुलिस ने सुखा सिंह, राहुल, बलजीत कौर करमजीत, अमरजीत, बलविंदर और सुमन देवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

उदयपुर. जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय डोडा चूरा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच महिला और दो पुरुष सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक क्विंटल 23 किलो अफीम डोडा चूरा भी बरामद किया है. थाना अधिकारी भरत योगी ने बताया कि पुलिस द्वारा देबारी पिंडवाड़ा हाईवे पर वाहनों की तलाशी के दैरान इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ.

थाना अधिकारी ने बताया कि पांच महिला और दो पुरुषों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास 14 बैगों में भरा एक क्विंटल 23 किलो डोडा चूरा मिला है. पुलिस एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. पुलिस अब महिला और पुरुषों से अवैध डोडा चूरा तस्करी के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-डीडवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 से अधिक के डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को दबोचा

शातिर तरीके से करते थे तस्करी : थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हरियाणा और पंजाब से समूह के रूप में मेवाड़ और एमपी राज्य से अफीम डोडा चूरा खरीद कर ये लोग तस्करी करते थे. आरोपी अलग-अलग ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग में डोडा टूरा भरकर विभिन्न वाहनों में बैठकर मेवाड़ से एमपी में तस्करी करते थे. पुलिस ने सुखा सिंह, राहुल, बलजीत कौर करमजीत, अमरजीत, बलविंदर और सुमन देवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.