ETV Bharat / state

बूंदी में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 23 मोटरसाइकिल के साथ 6 गिरफ्तार - Bike Theft Gang Busted

बूंदी में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश. पुलिस ने 23 मोटरसाइकिल के साथ छह शातिरों को किया गिरफ्तार.

BIKE THEFT GANG BUSTED
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 10:30 PM IST

बूंदी : जिला पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय बाइक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की 23 मोटरसाईकिल बरामद हुई. जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि थाना अधिकारी सदर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त अभिषेक पुत्र विरेंद्र खटीक (22) निवासी माटुन्दा थाना सदर बूंदी, विशाल पुत्र धनराज (20) निवासी एसटीसी रोड डंड बूंदी, सोनू पुत्र रोशनसिंह (19) निवासी करणीनगर नांता कोटा, आशिक पुत्र घासी खां उर्फ लुकमान साह (28) निवासी करणीनगर, नांता कोटा, मुराद अली पुत्र घासी खां (30) निवासी करणीनगर थाना नांता कोटा, सगीर उर्फ चिन्टु पुत्र धनराज मेघवाल (19) निवासी माता जी के मंदिर नांता कोटा को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 23 मोटरसाइकिल बरामद की है.

इसे भी पढ़ें - बीकानेर पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार, बरामद की 32 बाइक - Recovered 32 Bikes

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सदर थाना इलाके में तीज के मैले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई थी. शहर व थाने इलाके में मोटरसाइकिल चोरी के अब तक करीब 15 मुकदमे दर्ज हो चुके थे, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर करीबन 50-60 स्थानों व शहर व हाइवे पर तकनीकी साक्ष्य संकलित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

सदर थानाधिकारी भगवान सहाय के नेतृत्व में शिवराज सिह, ज्ञानेन्द्र सिह, जयसिह, नेतराम, हनुमान, गजेन्द्र टीम ने मोटरसाइकिल खरीदने व बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 23 मोटरसाइकिल बरामद की. पूछताछ में आरोपियों ने कुछ मोटरसाइकिल कोटा जिले से और कुछ बूंदी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी करने की बात स्वीकारी है.

बूंदी : जिला पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय बाइक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की 23 मोटरसाईकिल बरामद हुई. जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि थाना अधिकारी सदर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त अभिषेक पुत्र विरेंद्र खटीक (22) निवासी माटुन्दा थाना सदर बूंदी, विशाल पुत्र धनराज (20) निवासी एसटीसी रोड डंड बूंदी, सोनू पुत्र रोशनसिंह (19) निवासी करणीनगर नांता कोटा, आशिक पुत्र घासी खां उर्फ लुकमान साह (28) निवासी करणीनगर, नांता कोटा, मुराद अली पुत्र घासी खां (30) निवासी करणीनगर थाना नांता कोटा, सगीर उर्फ चिन्टु पुत्र धनराज मेघवाल (19) निवासी माता जी के मंदिर नांता कोटा को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 23 मोटरसाइकिल बरामद की है.

इसे भी पढ़ें - बीकानेर पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार, बरामद की 32 बाइक - Recovered 32 Bikes

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि सदर थाना इलाके में तीज के मैले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई थी. शहर व थाने इलाके में मोटरसाइकिल चोरी के अब तक करीब 15 मुकदमे दर्ज हो चुके थे, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर करीबन 50-60 स्थानों व शहर व हाइवे पर तकनीकी साक्ष्य संकलित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

सदर थानाधिकारी भगवान सहाय के नेतृत्व में शिवराज सिह, ज्ञानेन्द्र सिह, जयसिह, नेतराम, हनुमान, गजेन्द्र टीम ने मोटरसाइकिल खरीदने व बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 23 मोटरसाइकिल बरामद की. पूछताछ में आरोपियों ने कुछ मोटरसाइकिल कोटा जिले से और कुछ बूंदी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी करने की बात स्वीकारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.