ETV Bharat / state

हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी, ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला - Internet shut down in Nuh

Internet shut down in Nuh : हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. 21 जुलाई से 22 जुलाई तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही बल्क मैसेज सेवाओं पर भी पाबंदी लग दी गई है. गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 21 जुलाई यानि आज शाम 6 बजे से 22 जुलाई शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.आपको बता दें कि नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. आसमान से जमीन तक खाकी इस बार हर हरकत पर नजर रख रही है.

Internet shut down in Nuh, Haryana ban on bulk messages government decision in view of Brajmandal Yatra
हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 21, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 9:36 PM IST

नूंह/चंडीगढ़ : हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 21 जुलाई यानि आज शाम 6 बजे से 22 जुलाई तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही बल्क मैसेज सेवाओं पर भी बैन लगा दिया गया है. गृह विभाग की तरफ से इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है.

हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी (Etv Bharat)

ब्रज मंडल शोभा यात्रा के लिए तगड़े इंतज़ाम : आपको बता दें कि ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. आसमान से जमीन तक खाकी इस बार हर हरकत पर नजर रख रही है. जमीन और आसमान के साथ अरावली पर्वत पर भी पैरामिलिट्री कमांडो तैनात किए जाएंगे. खुफिया विभाग ने अभी से नूंह शहर, नल्हरेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बडकली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) यात्रा समापन स्थलों तक की मैपिंग कर डाली है. इसके अलावा डॉग स्क्वॉड और हॉर्स स्क्वॉड को भी तैनात किया जा चुका है. वहीं सीआरपीएफ, आरएएफ समेत जवानों की कई कंपनियां इस बार तैनात रहेंगी. सूत्रों के मुताबिक करीब 2000 पुलिस के अधिकारी, पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवान इस बार सुरक्षा का जिम्मा संभालने जा रहे हैं. खास बात ये है कि ब्रज मंडल शोभायात्रा में बाहरी राज्यों और जिलों से शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की गाड़ियों को भी पूरी तरह से चेक किया जाएगा.

श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी : जलाभिषेक यात्रा अमन और भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो, इसको लेकर पीस कमेटी की बैठकों से लेकर अलग-अलग समुदाय के लोगों की बैठकें बुलाई गई हैं. इस बार सबसे खास बात ये है कि मुस्लिम समाज के लोग भी जलाभिषेक यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इलाके में अभी से स्वागत द्वार लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसके अलावा फूल मालाओं से यात्रा का जगह - जगह स्वागत किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले साल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह जिले में हिंसा हुई थी. उस समय भी इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी. कुल मिलाकर इस बार पुलिस प्रशासन कोई चूक करने के मूड में नहीं है.

Internet shut down in Nuh, Haryana ban on bulk messages government decision in view of Brajmandal Yatra
इंटरनेट बंद का आदेश (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश

ये भी पढ़ें : IPS ऑफिसर बताकर Instagram पर दोस्ती, होटल में रेप के बाद खेलता रहा "ब्लैकमेलिंग" का गंदा खेल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, 3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

नूंह/चंडीगढ़ : हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 21 जुलाई यानि आज शाम 6 बजे से 22 जुलाई तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही बल्क मैसेज सेवाओं पर भी बैन लगा दिया गया है. गृह विभाग की तरफ से इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है.

हरियाणा के नूंह में इंटरनेट बंद, बल्क मैसेज पर पाबंदी (Etv Bharat)

ब्रज मंडल शोभा यात्रा के लिए तगड़े इंतज़ाम : आपको बता दें कि ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. आसमान से जमीन तक खाकी इस बार हर हरकत पर नजर रख रही है. जमीन और आसमान के साथ अरावली पर्वत पर भी पैरामिलिट्री कमांडो तैनात किए जाएंगे. खुफिया विभाग ने अभी से नूंह शहर, नल्हरेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बडकली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) यात्रा समापन स्थलों तक की मैपिंग कर डाली है. इसके अलावा डॉग स्क्वॉड और हॉर्स स्क्वॉड को भी तैनात किया जा चुका है. वहीं सीआरपीएफ, आरएएफ समेत जवानों की कई कंपनियां इस बार तैनात रहेंगी. सूत्रों के मुताबिक करीब 2000 पुलिस के अधिकारी, पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवान इस बार सुरक्षा का जिम्मा संभालने जा रहे हैं. खास बात ये है कि ब्रज मंडल शोभायात्रा में बाहरी राज्यों और जिलों से शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की गाड़ियों को भी पूरी तरह से चेक किया जाएगा.

श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी : जलाभिषेक यात्रा अमन और भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो, इसको लेकर पीस कमेटी की बैठकों से लेकर अलग-अलग समुदाय के लोगों की बैठकें बुलाई गई हैं. इस बार सबसे खास बात ये है कि मुस्लिम समाज के लोग भी जलाभिषेक यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इलाके में अभी से स्वागत द्वार लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसके अलावा फूल मालाओं से यात्रा का जगह - जगह स्वागत किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले साल जलाभिषेक यात्रा के दौरान नूंह जिले में हिंसा हुई थी. उस समय भी इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी. कुल मिलाकर इस बार पुलिस प्रशासन कोई चूक करने के मूड में नहीं है.

Internet shut down in Nuh, Haryana ban on bulk messages government decision in view of Brajmandal Yatra
इंटरनेट बंद का आदेश (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश

ये भी पढ़ें : IPS ऑफिसर बताकर Instagram पर दोस्ती, होटल में रेप के बाद खेलता रहा "ब्लैकमेलिंग" का गंदा खेल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, 3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

Last Updated : Jul 21, 2024, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.