ETV Bharat / state

झारखंड में रविवार को सुबह 4:00 बजे से बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, बाबूलाल मरांडी ने लगाए गंभीर आरोप, झामुमो ने दिया जवाब - Politics on internet block - POLITICS ON INTERNET BLOCK

Internet shutdown in Jharkhand. झारखंड में रविवार को सुबह 4:00 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. लोगों के मोबाइल पर इससे जुड़े मैसेज आ रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, झामुमो ने भी करारा जवाब दिया है.

Internet shutdown in Jharkhand
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 9:42 PM IST

रांची: झारखंड में रविवार के दिन यानी 22 सितंबर को सुबह 4:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. इससे जुड़ा मैसेज JD-REGINF के नाम से प्रसारित किया गया है. इसमें लिखा गया है कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में रविवार, 22 सितंबर को सुबह 4:00 से शाम 3:30 तक इंटरनेट की सभी सेवाएं बंद रहेंगी. इस समय पर आप इंटरनेट संबंधी किसी भी सेवा का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

21 सितंबर को गृह विभाग की प्रधान सचिव के हवाले से जारी आदेश में स्पष्ट लिखा हुआ है कि सीजीएल परीक्षा को कदाचार मुक्त और पारदर्शिता से संपन्न करने के लिए 21 और 22 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से 1:30 बजे तक पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.

Internet shutdown in Jharkhand
मोबाइल पर आया मैसेज (ईटीवी भारत)


इस बीच रविवार को इंटरनेट बंदी की मियाद बढ़ाने से जुड़े मैसेज पर राजनीति शुरू हो गई है

इस मैसेज के वायरल होने के बाद झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है कि झारखंड में साढ़े पांच घंटे इंटरनेट बंदी की मियाद बढ़ाकर लगभग 12 घंटे का कर दिया है. इंटरनेट बंदी की आड़ में जेएसएससी परीक्षा की सीटें बाहरी लोगों के हाथों बेचने का खेल तो नहीं चल रहा? वजह चाहे जो भी हो, इंटरनेट बंदी के इस बेहुदे फैसले ने झारखंड के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है.

उन्होंने लिखा है कि जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सबसे करीबी व्यक्ति ही छात्रों का एडमिट कार्ड इकट्ठा रखता हो, जब सिर्फ प्रश्न पत्र ही नहीं, पूरी की पूरी परीक्षा केंद्र को ही 'सेट' कर लिया जाता हो... वैसे में सिर्फ इंटरनेट बंदी से परीक्षा में धांधली पर कैसे रोक लगायी जा सकती है? यह इंटरनेट बंदी का खेल सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए तो नहीं है? झारखंड को हेमंत सोरेन जैसे अक्षम मुख्यमंत्री से जल्द मुक्ति मिलेगी.


आरोपों का जवाब देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने ईटीवी भारत से कहा है कि कदाचार मुक्त और पारदर्शिता के साथ सीजीएल परीक्षा आयोजित होने से बाबूलाल मरांडी तिलमिला गए हैं. परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बंद होने से भाजपा के लोगों की मंशा पर पानी फिर गया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले को यहां भी दोहराने की कोशिश थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है. इसी वजह से बाबूलाल मरांडी अपना आपा खो बैठे हैं और अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

पूरे झारखंड में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला - CGL Exams internet suspension

इंटरनेट सेवा बंद कर सीजीएल परीक्षा आयोजित होने पर सियासत शुरू, बीजेपी के सवाल पर जेएमएम का पलटवार - JMM hits back BJP for cgl exam

झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सरकार से जवाब तलब, आदेश पर रोक से इनकार - Internet shutdown in Jharkhand

रांची: झारखंड में रविवार के दिन यानी 22 सितंबर को सुबह 4:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. इससे जुड़ा मैसेज JD-REGINF के नाम से प्रसारित किया गया है. इसमें लिखा गया है कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में रविवार, 22 सितंबर को सुबह 4:00 से शाम 3:30 तक इंटरनेट की सभी सेवाएं बंद रहेंगी. इस समय पर आप इंटरनेट संबंधी किसी भी सेवा का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

21 सितंबर को गृह विभाग की प्रधान सचिव के हवाले से जारी आदेश में स्पष्ट लिखा हुआ है कि सीजीएल परीक्षा को कदाचार मुक्त और पारदर्शिता से संपन्न करने के लिए 21 और 22 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से 1:30 बजे तक पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.

Internet shutdown in Jharkhand
मोबाइल पर आया मैसेज (ईटीवी भारत)


इस बीच रविवार को इंटरनेट बंदी की मियाद बढ़ाने से जुड़े मैसेज पर राजनीति शुरू हो गई है

इस मैसेज के वायरल होने के बाद झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है कि झारखंड में साढ़े पांच घंटे इंटरनेट बंदी की मियाद बढ़ाकर लगभग 12 घंटे का कर दिया है. इंटरनेट बंदी की आड़ में जेएसएससी परीक्षा की सीटें बाहरी लोगों के हाथों बेचने का खेल तो नहीं चल रहा? वजह चाहे जो भी हो, इंटरनेट बंदी के इस बेहुदे फैसले ने झारखंड के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है.

उन्होंने लिखा है कि जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सबसे करीबी व्यक्ति ही छात्रों का एडमिट कार्ड इकट्ठा रखता हो, जब सिर्फ प्रश्न पत्र ही नहीं, पूरी की पूरी परीक्षा केंद्र को ही 'सेट' कर लिया जाता हो... वैसे में सिर्फ इंटरनेट बंदी से परीक्षा में धांधली पर कैसे रोक लगायी जा सकती है? यह इंटरनेट बंदी का खेल सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए तो नहीं है? झारखंड को हेमंत सोरेन जैसे अक्षम मुख्यमंत्री से जल्द मुक्ति मिलेगी.


आरोपों का जवाब देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने ईटीवी भारत से कहा है कि कदाचार मुक्त और पारदर्शिता के साथ सीजीएल परीक्षा आयोजित होने से बाबूलाल मरांडी तिलमिला गए हैं. परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा बंद होने से भाजपा के लोगों की मंशा पर पानी फिर गया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले को यहां भी दोहराने की कोशिश थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है. इसी वजह से बाबूलाल मरांडी अपना आपा खो बैठे हैं और अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

पूरे झारखंड में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला - CGL Exams internet suspension

इंटरनेट सेवा बंद कर सीजीएल परीक्षा आयोजित होने पर सियासत शुरू, बीजेपी के सवाल पर जेएमएम का पलटवार - JMM hits back BJP for cgl exam

झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सरकार से जवाब तलब, आदेश पर रोक से इनकार - Internet shutdown in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.