ETV Bharat / state

इंदौर सेंट्रल जेल में कैदी रोजाना करते हैं सामूहिक योगाभ्यास, योग दिवस पर दिखाया हुनर - Indore Central Jail prisoners yoga - INDORE CENTRAL JAIL PRISONERS YOGA

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने भी किया योगाभ्यास किया. कार्यक्रम में करीब 600 कैदियों ने भाग लिया. इस मौके पर कैदियों को योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

Indore Central Jail prisoners yoga
इंदौर सेंट्रल जेल में कैदी रोजाना करते हैं सामूहिक योगाभ्यास (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 12:30 PM IST

इंदोर। इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. बता दें कि इंदौर की सेंट्रल जेल में विभिन्न तरह के कार्यक्रम बंदियों के लिए किए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग शिक्षकों के माध्यम से स्वस्थ शरीर और स्थिर मानसिकता को लेकर बंदियों को योग कराया गया. सेंट्रल जेल प्रशासन ने बताया कि बंदियों के लिए समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर के प्रतिष्ठित योग टीचर्स द्वारा योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गईं.

इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने भी किया योगाभ्यास (ETV BHARAT)

कैदियों को योगाभ्यास का महत्व बताया

जेल प्रशासन के अनुसार इस दौरान 600 बंदियों ने योगाभ्यास किया. महिला बंदी भी योग शिविर में शामिल हुईं. शरीर को और बेहतर बनाने के लिए योग की कई क्रियाओं को राया गया. बता दें कि सेंट्रल जेल में प्रतिदिन योगा कराया जाता है. इस मौके पर योगा कराने वालों ने कैदियों को कई प्रकार की आसन के बारे में समझाया. कैदियों ने पूरी तल्लीनता के साथ योग के सारे अभ्यास किए. कैदियों का कहना है कि वैसे तो वे रोजाना ही योग करते हैं लेकिन आज की बात अलग है.

ALSO READ:

पानी से लेकर पहाड़ों तक...जब योग के शौकीनों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

कई आसन में नजर आए महाराज, योग दिवस पर संचार मंत्रालय परिसर में सिंधिया ने किया योग

इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर मेल के माध्यम से बम से उड़ने की धमकी मिली है. एरोड्रम पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया "एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अफसर करण तिवारी ने एक आवेदन दिया है. एयरपोर्ट प्रशासन को मेल आईडी apdiindore@aai.aero पर गुरुवार सुबह 10:26 मिनट पर आईडी nobody@dizum.com से मेल मिला. इसमें बम प्लेस करने की धमकी दी गई."

इंदोर। इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. बता दें कि इंदौर की सेंट्रल जेल में विभिन्न तरह के कार्यक्रम बंदियों के लिए किए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग शिक्षकों के माध्यम से स्वस्थ शरीर और स्थिर मानसिकता को लेकर बंदियों को योग कराया गया. सेंट्रल जेल प्रशासन ने बताया कि बंदियों के लिए समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर के प्रतिष्ठित योग टीचर्स द्वारा योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गईं.

इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने भी किया योगाभ्यास (ETV BHARAT)

कैदियों को योगाभ्यास का महत्व बताया

जेल प्रशासन के अनुसार इस दौरान 600 बंदियों ने योगाभ्यास किया. महिला बंदी भी योग शिविर में शामिल हुईं. शरीर को और बेहतर बनाने के लिए योग की कई क्रियाओं को राया गया. बता दें कि सेंट्रल जेल में प्रतिदिन योगा कराया जाता है. इस मौके पर योगा कराने वालों ने कैदियों को कई प्रकार की आसन के बारे में समझाया. कैदियों ने पूरी तल्लीनता के साथ योग के सारे अभ्यास किए. कैदियों का कहना है कि वैसे तो वे रोजाना ही योग करते हैं लेकिन आज की बात अलग है.

ALSO READ:

पानी से लेकर पहाड़ों तक...जब योग के शौकीनों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

कई आसन में नजर आए महाराज, योग दिवस पर संचार मंत्रालय परिसर में सिंधिया ने किया योग

इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर मेल के माध्यम से बम से उड़ने की धमकी मिली है. एरोड्रम पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया "एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अफसर करण तिवारी ने एक आवेदन दिया है. एयरपोर्ट प्रशासन को मेल आईडी apdiindore@aai.aero पर गुरुवार सुबह 10:26 मिनट पर आईडी nobody@dizum.com से मेल मिला. इसमें बम प्लेस करने की धमकी दी गई."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.