ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अफसरों ने सीखे फिट रहने के टिप्स - International Yoga Day

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 21, 2024, 9:49 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीजापुर के बैडमिंटन हॉल में अफसरों ने योग किया. सामूहिक योगा अभ्यास में कलेक्टर के साथ जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूली बच्चों को भी बुलाया गया था.

International Yoga Day
फिट रहने के टिप्स (ETV Bharat)

बीजापुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बैंडमिंटल हॉल में सामूहिक योगा अभ्यास का आयोजन किया गया. योग अभ्यास के इस आयोजन में कलेक्टर और जिले से जुड़े अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए. स्कूली बच्चों ने भी अफसरों के साथ योग किया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से स्थानीय विक्रम शाह मंडावी भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा अर्चना से हुआ. इस मौके पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम भी मौजूद रहे.

योग भगाए रोग: योग दिवस में भाग लेने आए सभी लोगों ने एक सुर में स्वीकार किया कि योग से शरीर निरोग रहता है. लोगों ने इस मौके पर एक दूसरे को योग के फायदे भी गिनाए. आयोजन में शामिल होने पहुंचे बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी और केशकाल से बीजेपी विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि योग हमारे जीन की एक परंपरा है. अगर जीवन में इसको उतार लिया जाए तो हम न सिर्फ स्वस्थ रहेंगे बल्कि दवाओं से भी जीवन भर दूर रहेंगे.

तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन: समाज कल्याण विभाग एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन समर्थ दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में आयोजित किया गया. जिसमें बीजापुर के 40 युवक और युवतियों ने प्रशिक्षण लिया. ट्रेनिंग लेने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया गया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक सभी लोगों ने योग किया. खुद मुख्यमंत्री ने कहा कि योग से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन भी मजबूत होता है.

योग दिवस कार्यक्रम के बाद लोगों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, युवाओं के साथ ली सेल्फी - PM Modi Selfie on Yoga Day
मनेंद्रगढ़ में योग दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कलेक्टर एसपी, विधायक ने कहा-ऐसे अधिकारियों की जरूरत नहीं - Yoga Day In Manendragarh
छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खास तैयारी, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी - Yoga Day 2024 In Chhattisgarh

बीजापुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बैंडमिंटल हॉल में सामूहिक योगा अभ्यास का आयोजन किया गया. योग अभ्यास के इस आयोजन में कलेक्टर और जिले से जुड़े अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए. स्कूली बच्चों ने भी अफसरों के साथ योग किया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से स्थानीय विक्रम शाह मंडावी भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा अर्चना से हुआ. इस मौके पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम भी मौजूद रहे.

योग भगाए रोग: योग दिवस में भाग लेने आए सभी लोगों ने एक सुर में स्वीकार किया कि योग से शरीर निरोग रहता है. लोगों ने इस मौके पर एक दूसरे को योग के फायदे भी गिनाए. आयोजन में शामिल होने पहुंचे बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी और केशकाल से बीजेपी विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि योग हमारे जीन की एक परंपरा है. अगर जीवन में इसको उतार लिया जाए तो हम न सिर्फ स्वस्थ रहेंगे बल्कि दवाओं से भी जीवन भर दूर रहेंगे.

तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन: समाज कल्याण विभाग एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन समर्थ दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में आयोजित किया गया. जिसमें बीजापुर के 40 युवक और युवतियों ने प्रशिक्षण लिया. ट्रेनिंग लेने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया गया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक सभी लोगों ने योग किया. खुद मुख्यमंत्री ने कहा कि योग से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन भी मजबूत होता है.

योग दिवस कार्यक्रम के बाद लोगों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, युवाओं के साथ ली सेल्फी - PM Modi Selfie on Yoga Day
मनेंद्रगढ़ में योग दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कलेक्टर एसपी, विधायक ने कहा-ऐसे अधिकारियों की जरूरत नहीं - Yoga Day In Manendragarh
छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खास तैयारी, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी - Yoga Day 2024 In Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.