ETV Bharat / state

'भारत का योग पूरे विश्व में फैला', स्वास्थ विभाग के योग शिविर में डिप्टी सीएम और स्वास्थ मंत्री ने किया योगाभ्यास - INTERNATIONAL YOGA DAY 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 11:17 AM IST

Yoga Day 2024 In Patna: विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पटना में स्वास्थ विभाग की ओर से योग शिविर लगाया गया. इसमें बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे सहित कई नेता और अधिकारी शामिल हुए. डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत का योग पूरे विश्व में फैला है इसके लिए पीएम को बहुत-बहुत धन्यवाद है. पढ़ें पूरी खबर.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (Etv Bharat)

पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंगल पांडे ने किया योगाभ्यास (ETV Bharat)

पटना: पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. योग से कैसे निरोग रह सकते हैं इसके बारे में लोगों को बताया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में राज्य आयुष समिति स्वास्थ्य विभाग की ओर से योग दिवस का आयोजन किया गया. इस योग दिवस के मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे.

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योगाभ्यास करते मंत्रीगण
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योगाभ्यास करते मंत्रीगण (ETV Bharat)

योग से अपने दिनचर्या को दिशा देंः इस दौरान डिप्टी सीएम भी पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. कहा कि संपूर्ण मानव जीवन को बेहतर बनाने का योग एक सही माध्यम है. योग से हम अपने शरीर को ही फिट नहीं रखते हैं बल्कि अपने दिन की दिनचर्या को भी दिशा देते हैं. 2015 में योग करने का कार्यक्रम पूरी दुनिया में शुरू हुआ और आज दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हम मना रहे हैं.

"मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज दुनिया के 181 देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. योग में ना पैसा खर्च होना है ना किसी का प्रेशर है. आप अपने शरीर को फिट और निरोग रहने के लिए योग करते हैं. योग से बहुत लाभ है हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए." -सम्राट चौधरी

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योगाभ्यास करते मंत्रीगण
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योगाभ्यास करते मंत्रीगण (ETV Bharat)

भारत का योग पूरी दुनिया में फैलाः इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंगल पांडे ने कहा कि 'आज का दिन भारत देश के लिए विशेष दिन है. जब भारत के योग को पूरी दुनिया कर रही है यह गौरव की बात है. पूरे विश्व के देश में सामूहिक रूप से योग किया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं धन्यवाद देता हूं. भारत के योग पद्धति को इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. मानव को स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है.'

्
् (्)

'जीवन बेहतर होगा तो समाज बेहतर होगा': विजय सिन्हा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. 'इस योग दिवस को सिर्फ मनाने का मकसद नहीं होना चाहिए बल्कि एक स्वस्थ मानव को जीवन जीने के लिए यह अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा तभी जाकर के जीवन बेहतर होगा समाज बेहतर होगा और लोग निरोग रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः 'क्या आप मुंगेर के बिहार स्कूल ऑफ योग को जानते हैं? जहां विश्व भर से लोग योग सीखने आते हैं - International Yoga Day 2024

पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंगल पांडे ने किया योगाभ्यास (ETV Bharat)

पटना: पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. योग से कैसे निरोग रह सकते हैं इसके बारे में लोगों को बताया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में राज्य आयुष समिति स्वास्थ्य विभाग की ओर से योग दिवस का आयोजन किया गया. इस योग दिवस के मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे.

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योगाभ्यास करते मंत्रीगण
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योगाभ्यास करते मंत्रीगण (ETV Bharat)

योग से अपने दिनचर्या को दिशा देंः इस दौरान डिप्टी सीएम भी पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. कहा कि संपूर्ण मानव जीवन को बेहतर बनाने का योग एक सही माध्यम है. योग से हम अपने शरीर को ही फिट नहीं रखते हैं बल्कि अपने दिन की दिनचर्या को भी दिशा देते हैं. 2015 में योग करने का कार्यक्रम पूरी दुनिया में शुरू हुआ और आज दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हम मना रहे हैं.

"मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज दुनिया के 181 देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. योग में ना पैसा खर्च होना है ना किसी का प्रेशर है. आप अपने शरीर को फिट और निरोग रहने के लिए योग करते हैं. योग से बहुत लाभ है हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए." -सम्राट चौधरी

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योगाभ्यास करते मंत्रीगण
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योगाभ्यास करते मंत्रीगण (ETV Bharat)

भारत का योग पूरी दुनिया में फैलाः इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंगल पांडे ने कहा कि 'आज का दिन भारत देश के लिए विशेष दिन है. जब भारत के योग को पूरी दुनिया कर रही है यह गौरव की बात है. पूरे विश्व के देश में सामूहिक रूप से योग किया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं धन्यवाद देता हूं. भारत के योग पद्धति को इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. मानव को स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है.'

्
् (्)

'जीवन बेहतर होगा तो समाज बेहतर होगा': विजय सिन्हा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. 'इस योग दिवस को सिर्फ मनाने का मकसद नहीं होना चाहिए बल्कि एक स्वस्थ मानव को जीवन जीने के लिए यह अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा तभी जाकर के जीवन बेहतर होगा समाज बेहतर होगा और लोग निरोग रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः 'क्या आप मुंगेर के बिहार स्कूल ऑफ योग को जानते हैं? जहां विश्व भर से लोग योग सीखने आते हैं - International Yoga Day 2024

Last Updated : Jun 21, 2024, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.