बलौदाबाजार : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रभारी और कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए. मंत्री जायसवाल ने भी लगभग 500 से अधिक स्कूली बच्चों और गणमान्य नागरिकों के साथ योगाभ्यास किया.
योग को जीवनचर्या में शामिल करने की अपील : जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने योग को शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन का माध्यम बताया. उन्होंने स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने जीवनचर्या में शामिल करने की अपील की. व्यक्ति को स्वयं योग करने के साथ ही अपने परिचितों को भी योग के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में योग को बढ़ावा देने के लिए हेल्थ वैलनेस सेंटर में योग प्रोटोकाल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
"योग से तनाव दूर होता है. यह शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और शांति का उत्कृष्ट माध्यम है. योग हमारी आत्मा, सोच और विचार को भी शुद्ध करता है." - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
"स्वास्थ्य विभाग की कमियां 15 दिन में होगी दूर": इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिले में एक्सपर्ट डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ ही संसाधनों की कमी को लेकर मीडिया से चर्चा की. जिले में कसारा डंपिंग यार्ड में दवाइयां (मेडिकल वेस्ट) के खुले में डंपिग की शिकायत पर मंत्री जायसवाल ने कहा, "मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. अगर इस प्रकार से खुले में दवाइयां या मेडिकल वेस्ट डंप किए जा रहे हैं, उस पर हम संज्ञान लेंगे. जितने भी बायोडिग्रेडेबल वेस्ट हैं, उसके निपटारे के लिए नियम हैं और व्यवस्थाएं भी है. फिर भी ऐसा हो रहा है तो नियमों का पालन कराया जाएगा."
"15 दिन के अंदर समस्याएं दूर कर दी जाएगी. जिले में जो भी कमियां हैं, उन पर आज बैठक करके उन्हें दूर करने के लिए प्रयास किया जाएगा." - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जिला अस्पताल का जायजा : योग कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बलौदाबाजार जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने मरीज वेटिंग एरिया में डिस्प्ले लगाने, व्हिलचेयर की संख्या बढ़ाने, जन औषधि केंद्र में दवाइयों और मूल्य का डिस्प्ले बड़ा लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने बर्न यूनिट और रेडियोग्राफर की जानकारी ली और एक माह के भीतर बर्न यूनिट तैयार करने के निर्देश दिए है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अलग-अलग विभागों में जाकर भर्ती हुए मरीजों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. फिजियोथेरेपी कक्ष में सुधाएं दुरुस्त करने और मशीनों के संबंध में निर्देश दिए.
आयुर्वेद चिकित्सा का सेटअप देने की मांग : जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री से इलाज कराने के लिए आए पुरानी बस्ती रेशम लाल कुर्रे ने आयुष और आयुर्वेद चिकित्सा का सेटअप देने की मांग की. जिस पर मंत्री जायसवाल ने कहा, "एमआरआई मशीन की मांग के साथ ही दो डायलिसिस मशीन की मांग की गई है, जिसके लिए स्वीकृति प्रदान की गई है." डॉक्टर और कर्मचारियों की कमी पर उन्होंने कहा, "जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कर्मचारियों की भर्ती अटकी हुई थी, जिसे जल्द ही पूरी कर ली जाएगी."
कार्यक्रम के दौरान सभी ने योगाभ्यास करने के बाद प्रतिदिन योग करने और योग को दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली. इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव सनम जांगड़े, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन वर्मा समेत शहर के वरिष्ठ और गणमान्य नागरिक भा मौजूद रहे.