नई दिल्ली: गाजियाबाद के कवि नगर स्थित रामलीला मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर संसद अतुल गर्ग शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान न सिर्फ विभिन्न प्रकार के योगासन कराए गए बल्कि योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी बताया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लोगों को बताया गया किस तरह से योग को हर दिन करने से विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियों से बचा जा सकता है. योग कार्यक्रम में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल सिविल, डिफेंस के चीफ वार्डन विलेज जायसवाल समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी आदि भी उपस्थित रहे.
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी. सुनील शर्मा ने कहा योग स्वास्थ्य का संदेश देता है. दुनिया भर के लोग आज योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं. एक स्वस्थ समाज को स्थापित करने में योग का अहम योगदान है. युवा भी योग का महत्व समझ रहे हैं और इसे अपने जीवन में शामिल कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने योग कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा जिला प्रशासन नगर निगम और सिविल डिफेंस बीते एक सप्ताह से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योग कार्यक्रमों का आयोजन कर योग सप्ताह मनाया जा रहा था. योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान और स्थान मिला है. योग के माध्यम से हम शारीरिक स्वास्थ्य की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. नई पीढ़ी अब योग के बारे में समझ रही है और इसे अपने दिनचर्या का हिस्सा बन रही है.