सोलन: देशभर में आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी आज योग दिवस मनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आईटीआई सोलन में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न योग क्रियाएं की. जिलेभर के 80 स्थानों पर योग दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
'योग विरासत को संभाल कर रखना हम सबका कर्तव्य'
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन जिला और उपमंडल स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. आईटीआई सोलन में सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक विभिन्न योग क्रियाएं एवं व्यायाम कर सभी को स्वस्थ रहने का मंत्र प्रदान किया गया. शांडिल ने कहा कि जो योग क्रियाएं हमें ऋषि मुनियों और गुरुओं से प्राप्त हुई हैं, उसे संजोकर रखना और युवा पीढ़ी को एक विरासत के रूप में देना, हमारे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि अब योग दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है, इसलिए इस विरासत को संभाल कर रखना हम सभी का कर्तव्य है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का हमेशा यही प्रयास रहता है कि सोलन में जिला वासियों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने बताया कि सोलन जिले के लगभग 80 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन और अन्य जगहों पर भी योग दिवस का आयोजन किया गया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं संग किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्पेशल चाइल्ड हॉल में योग किया. इस दौरान राजीव बिंदल ने कहा कि योग क्रियाएं लोगों को निरोग रहने की राह दिखाती हैं. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आधारशिला रखी गई थी, जो आज पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति निरंतर योग अभ्यास करते हुए निरोगी रह सकता है.
ये भी पढे़ं: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर भारतीय सेना के जवानों ने बर्फीली चोटियों पर किया योग