ETV Bharat / state

मिलिए 7 साल के अद्वैत से, धार्मिक पुस्तकों से खास प्रेम, जुबान पर है शिव तांडव मंत्र - International Children Book Day - INTERNATIONAL CHILDREN BOOK DAY

International Children Book Day : 2 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के रूप में मनाया जाता है. आप तो कई बच्चों को किताबों के प्रति प्रेम को देख चुके होंगे. आज हम आपको नाम के अनुरूप अद्वैत से मिलाते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

ADWAIT SHAH Etv Bharat
ADWAIT SHAH Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 9:03 PM IST

7 वर्षीय अद्वैत साह

रोहतास : आज इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स बुक डे है. इस मौके पर हम आपको एक ऐसे बच्चे से रु-ब-रु कराने जा रहे हैं जो महज सात साल की उम्र में ही कई धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन कर चुका है. इतना ही नही शिव तांडव मंत्र तो ऐसे उच्चारण करता है कि बड़े भी बोल न पाएं. अद्वैत को किताबों से विशेष लगाव है. शिव तांडव मंत्र के अलावा दुर्गा सप्तशती, श्रीमद् भागवत गीता, दिव्य वाणी, साधना सामग्री रहस्य जैसी पुस्तकों का भी यह अध्ययन कर चुका है

रोहतास के अद्वैत का पुस्तक प्रेम : हम बात कर रहें हैं, रोहतास जिला के सासाराम के रहने वाले 7 वर्षीय अद्वैत साह की, जो अपने पुस्तक प्रेम के लिए चर्चा में रहते हैं. सासाराम के कंपनी सराय मोहल्ले के 7 वर्षीय अद्वैत साह कई धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन कर चुके हैं. जिसमें उसके माता-पिता तथा गुरुजनों का भी योगदान रहता है.

Adwait Shah
अपने माता पिता के साथ अद्वैत.

कई कठिन मंत्र हैं बखूबी याद : वैसे तो पाठन सामग्री के अलावे सामान्य पुस्तकों में भी उनकी रुचि है. लेकिन कक्षा- 2 के इस छात्र को धार्मिक मंत्रों जैसे पुस्तकों से विशेष लगाव है. भगवान शिव से जुड़े शिव स्तोत्र तथा शिव तांडव जैसे मंत्र उच्चारण यह बेहद संजीदा तरीके से करता है. यहां तक कि शिव तांडव के कई कठिन मंत्र इसे बखूबी याद है. जिससे धार्मिक ग्रंथो के प्रति उसकी रुचि देखने को मिलती है.

'दैविक मंत्रों से आंतरिक ऊर्जा मिलती है' : बता दें कि, अद्वैत अपनी तोतली जुबान से जब मंत्रों का उच्चारण करता है तो माहौल भक्तिमय हो जाता है. शिव स्रोत तथा शिव तांडव जैसे मंत्रों का उच्चारण सजीव तरीके से करता है. अद्वैत कहता है कि, ''इन दैविक मंत्रों से आंतरिक ऊर्जा मिलती है. जो हमें सफल बनाती है.''

क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस : गौरतलब है कि, आज अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस है. इंटरनेशनल बॉर्डर ऑन बुक फॉर यंग पीपल के द्वारा सन 1967 से इसकी शुरुआत की गई. यह एक गैर लाभकारी संस्था द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है. जिसके तहत प्रत्येक वर्ष दो अप्रैल को पूरे दुनिया में बच्चों को पुस्तकों एवं साहित्य के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है. जिसके माध्यम से बच्चों में पुस्तक प्रेम को बढ़ावा देने की कोशिश की जाती है.

ये भी पढ़ें :-

रोहतास के अद्वैत को मिला यूनिक अचीवमेंट अवार्ड, कठिन मंत्रों का भी करता है बखूबी उच्चारण

सात वर्षीय अद्वैत का राम भजन तो सुनिए, हारमोनियम पर तोतली आवाज में इसे सुन आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Rohtas News: तोतली जुबान और हारमोनियम की धुन पर मां सरस्वती की वंदना सुनिए, 6 साल का बच्चा मंत्रमुग्ध कर देगा

7 वर्षीय अद्वैत साह

रोहतास : आज इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स बुक डे है. इस मौके पर हम आपको एक ऐसे बच्चे से रु-ब-रु कराने जा रहे हैं जो महज सात साल की उम्र में ही कई धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन कर चुका है. इतना ही नही शिव तांडव मंत्र तो ऐसे उच्चारण करता है कि बड़े भी बोल न पाएं. अद्वैत को किताबों से विशेष लगाव है. शिव तांडव मंत्र के अलावा दुर्गा सप्तशती, श्रीमद् भागवत गीता, दिव्य वाणी, साधना सामग्री रहस्य जैसी पुस्तकों का भी यह अध्ययन कर चुका है

रोहतास के अद्वैत का पुस्तक प्रेम : हम बात कर रहें हैं, रोहतास जिला के सासाराम के रहने वाले 7 वर्षीय अद्वैत साह की, जो अपने पुस्तक प्रेम के लिए चर्चा में रहते हैं. सासाराम के कंपनी सराय मोहल्ले के 7 वर्षीय अद्वैत साह कई धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन कर चुके हैं. जिसमें उसके माता-पिता तथा गुरुजनों का भी योगदान रहता है.

Adwait Shah
अपने माता पिता के साथ अद्वैत.

कई कठिन मंत्र हैं बखूबी याद : वैसे तो पाठन सामग्री के अलावे सामान्य पुस्तकों में भी उनकी रुचि है. लेकिन कक्षा- 2 के इस छात्र को धार्मिक मंत्रों जैसे पुस्तकों से विशेष लगाव है. भगवान शिव से जुड़े शिव स्तोत्र तथा शिव तांडव जैसे मंत्र उच्चारण यह बेहद संजीदा तरीके से करता है. यहां तक कि शिव तांडव के कई कठिन मंत्र इसे बखूबी याद है. जिससे धार्मिक ग्रंथो के प्रति उसकी रुचि देखने को मिलती है.

'दैविक मंत्रों से आंतरिक ऊर्जा मिलती है' : बता दें कि, अद्वैत अपनी तोतली जुबान से जब मंत्रों का उच्चारण करता है तो माहौल भक्तिमय हो जाता है. शिव स्रोत तथा शिव तांडव जैसे मंत्रों का उच्चारण सजीव तरीके से करता है. अद्वैत कहता है कि, ''इन दैविक मंत्रों से आंतरिक ऊर्जा मिलती है. जो हमें सफल बनाती है.''

क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस : गौरतलब है कि, आज अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस है. इंटरनेशनल बॉर्डर ऑन बुक फॉर यंग पीपल के द्वारा सन 1967 से इसकी शुरुआत की गई. यह एक गैर लाभकारी संस्था द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है. जिसके तहत प्रत्येक वर्ष दो अप्रैल को पूरे दुनिया में बच्चों को पुस्तकों एवं साहित्य के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है. जिसके माध्यम से बच्चों में पुस्तक प्रेम को बढ़ावा देने की कोशिश की जाती है.

ये भी पढ़ें :-

रोहतास के अद्वैत को मिला यूनिक अचीवमेंट अवार्ड, कठिन मंत्रों का भी करता है बखूबी उच्चारण

सात वर्षीय अद्वैत का राम भजन तो सुनिए, हारमोनियम पर तोतली आवाज में इसे सुन आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Rohtas News: तोतली जुबान और हारमोनियम की धुन पर मां सरस्वती की वंदना सुनिए, 6 साल का बच्चा मंत्रमुग्ध कर देगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.