ETV Bharat / state

इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, साइबर ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - CYBER ​​FRAUD

जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 3 आरोपियों को दबोचा है.

ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

जयपुर. शहर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. अमेरिका के लोगों के साथ विभिन्न एप्लीकेशन के जरिए साइबर ठगी की जा रही थी. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को जयपुर निवासी आरोपी रमन कुमार, अमन आसोपा और पंजाब निवासी ऋषभ अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से ठगी के 5 लाख रुपये नगदी समेत मोबाइल, चेक बुक और लैपटॉप बरामद किया गया है.

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि फ्लैट नंबर 002 बी ब्लॉक कासा प्राइम एयरपोर्ट टर्मिनल 2 के सामने जयपुर में साइबर ठगों की ओर से अमेरिका के नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. विभिन्न ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से कॉल करके ठगी करने का कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. छल और धोखाधड़ी पूर्वक भारी रकम ठगी जा रही है.

पढ़ें: ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 6 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार - BIG ACTION BY DEEG POLICE

सूचना पर एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के निर्देशन में एयरपोर्ट थाना अधिकारी संदीप बसेरा के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देने पहुंची. मौके पर रमन कुमार, अमन और ऋषभ अरोड़ा ग्राहकों को कॉल करते हुए मिले. आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के फोन, लैपटॉप बरामद हुए जिनमें देश-विदेश के नागरिकों को विभिन्न ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से कॉल करके ठगी करने के ऐप्स पाए गए. आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपये नगद, लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं. आरोपियों ने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है और कितने रुपए ठगे गए हैं, इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल एयरपोर्ट थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. शहर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. अमेरिका के लोगों के साथ विभिन्न एप्लीकेशन के जरिए साइबर ठगी की जा रही थी. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को जयपुर निवासी आरोपी रमन कुमार, अमन आसोपा और पंजाब निवासी ऋषभ अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से ठगी के 5 लाख रुपये नगदी समेत मोबाइल, चेक बुक और लैपटॉप बरामद किया गया है.

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि फ्लैट नंबर 002 बी ब्लॉक कासा प्राइम एयरपोर्ट टर्मिनल 2 के सामने जयपुर में साइबर ठगों की ओर से अमेरिका के नागरिकों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. विभिन्न ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से कॉल करके ठगी करने का कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. छल और धोखाधड़ी पूर्वक भारी रकम ठगी जा रही है.

पढ़ें: ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 6 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार - BIG ACTION BY DEEG POLICE

सूचना पर एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया के निर्देशन में एयरपोर्ट थाना अधिकारी संदीप बसेरा के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देने पहुंची. मौके पर रमन कुमार, अमन और ऋषभ अरोड़ा ग्राहकों को कॉल करते हुए मिले. आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के फोन, लैपटॉप बरामद हुए जिनमें देश-विदेश के नागरिकों को विभिन्न ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से कॉल करके ठगी करने के ऐप्स पाए गए. आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपये नगद, लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं. आरोपियों ने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है और कितने रुपए ठगे गए हैं, इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल एयरपोर्ट थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.