गोड्डाः बीजेपी के विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन शुक्रवार को गोड्डा में किया गया था.कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक रणधीर सिंह भी पहुंचे थे.सम्मेलन में अचानक कुछ भाजपा कार्यकर्ता रणधीर सिंह गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए.वहीं मंच पर स्पष्ट रूप से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आपस में बंटे हुए नजर आए.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, गोड्डा विधायक समझाने में जुटे रहे
दरअसल, गोड्डा के मिशन चौक स्थित विवाह भवन में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.कार्यकर्ताओं का एक धड़ा गोड्डा विधायक अमित मंडल और रणधीर सिंह के पक्ष में दिखा तो दूसरा गुट विरोध जताते दिखा.हालांकि विधायक अमित मंडल ने स्थिति को संभालने की हर संभव कोशिश की, लेकिन विरोध के स्वर दोनों ही गुट से उठते रहे.
आपस में विरोध सही नहींः संजीव मिश्रा
वहीं कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि आपस में विरोध सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सबसे ऊपर हैं और वे आवाज उठाते रहेंगे. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बोलने का मौका नहीं मिलने पर विधायक अमित मंडल को खरी-खोटी सुना दी और कहा को वे ओबीसी समुदाय से हैं इसलिए उपेक्षा की गई. हालांकि फिर उन्हें सबोधन का मौका मिला.
सारठ विधायक के संबोधन के वक्त भी कार्यकर्ताओं में हुई भिड़ंत
वहीं सारठ विधायक रणधीर सिंह के संबोधन के वक्त भी कार्यकर्ता आपस में भिड़ते नजर आए.दोनों ओर से तू-तू मैं-मैं चलता रहा. वहीं मंच से विधायक रणधीर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि उनका जो स्वागत हुआ वो यादगार रहा.
वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक रणधीर सिंह ने जिले की तीनों सीटें जितने का आह्वान किया. साथ ही संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ पर हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया.
किसी खास व्यक्ति के इशारे पर गो बैक के नारे लगवाए गएः रणधीर सिंह
वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों के सवाल पर सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि किसी खास व्यक्ति के इशारे पर यह सब किया गया और गो बैक के नारे लगवाए गए हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या आप सांसद निशिकांत दुबे का विरोध करते हैं. इसके जबाव में विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि जो सही है, वह बात में बोलूंगा. चाहे सांसद ही क्यों न हों. उन्हें आइना दिखाता रहा हूं और आगे भी दिखाता रहूंगा.
पार्टी के अंदर आपसी गुटबाजी नहीं, नाराजगी हैः अमित मंडल
वहीं अमित मंडल ने कहा कि आपस में गुटबाजी नहीं है, नाराजगी है. नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा और हम मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें-
बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने सांसद सुनील सोरेन के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाया गुटबाजी का आरोप