बलरामपुर रामानुजगंज : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले ओबीसी आरक्षण के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं.जिसके लिए छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष आरएस विश्वकर्मा ने बलरामपुर जिले का दौरा किया. जहां आरएस विश्वकर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान ओबीसी आयोग के अध्यक्ष ने बलरामपुर जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसमें पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने सभी विभागों के अफसरों को पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए निर्देश दिए.जिसमें लोगों की हित में चलाई जा रही शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का इम्पलिटेशन करने को कहा.साथ ही साथ जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही है उसकी रिव्यू मीटिंग भी ली.
"जैसे राशनकार्ड बनाना है तो राशनकार्ड में पिछड़े वर्ग की कितनी हिस्सेदारी है. उज्जवला योजना है इसमें पिछड़े वर्ग के लोगों को कितने कनेक्शन दिए गए. टोटल कनेक्शन कितने दिए. वो हम लोग अनुपात चेक करते हैं. उसके अनुपात के हिसाब से आप दे रहे हो या नहीं दे रहे हो. इसकी समीक्षा हम लोग करते हैं ".आरएस विश्वकर्मा, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग
पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए जल्द करें सर्वे : इस दौरान छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ओबीसी आरक्षण को लेकर निर्देश दिए. आयोग के अध्यक्ष ने पंचायत चुनाव के पहले ओबीसी आरक्षण की हिस्सेदारी के कार्य को प्राथमिकता से समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए.
आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''