ETV Bharat / state

मेरठ में दारोगा के बेटे ने चलती बाइक से की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक घायल - INSPECTOR SON OPENED FIRE IN MEERUT

कंकरखेड़ा में बुलेट सवार युवक ने 20 से ज्यादा राउंड फायरिंग की. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

मेरठ फायरिंग
मेरठ फायरिंग (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

मेरठ: जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक कॉलोनी में दारोगा के बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर दो घरों के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दी. पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में बुलेट सवार युवक 20 से ज्यादा राउंड फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बच गया. जिस युवक के घर पर फायरिंग की गई, वह दो दिन पहले से ही जानलेवा हमले के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया है.

जानकारी के अनुसार, कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित बन्नू मियां कॉलोनी निवासी राकेश तोमर ने मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है. राकेश तोमर ने अपने तहरीर में बताया है कि उसने अपने मकान के एक हिस्से में स्टेशनरी की दुकान खोल रखी है. मंगलवार को उसकी पत्नी बबीता तोमर अपनी दुकान पर बैठी थी, तभी राकेश तोमर का बेटा हर्ष तोमर के घर पर था. इसी बीच बुलेट पर दो युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

दरोगा के बेटे ने चलती बाइक से की ताबड़तोड़ फायरिंग (Video Credit; ETV Bharat)

इस घटना में राकेश और उसकी पत्नी व हर्ष बाल-बाल बच गए. इसके बाद बुलेट सवार युवकों ने हर्ष के दोस्त नमन के घर पर फायरिंग की. इसमें नमन को एक गोली पैर में लगी, फिर दोनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. घायल युवक नमन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

इस मामले में हर्ष के पिता राकेश ने रोहटा रोड गोल्ड कोस्ट कॉलोनी निवासी निशुल तोमर पुत्र संजीव तोमर और बागपत रोड निवासी प्रथम शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि निशुल के पिता संजीव यूपी पुलिस में दरोगा है.


कंकरखेड़ा पुलिस के मुताबिक, राकेश तोमर के बेटे हर्ष तोमर के दोस्त का नंगलाताशी गांव के युवक से एक युवती को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. हर्ष और उसके साथियों ने जून महीने में एक युवक को गोली मार दी थी. इस मामले में हर्ष और उसके साथ के 8 युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज गया था.

वहीं, दो दिन पहले हर्ष जमानत पर जेल से बाहर आया था. निशुल और प्रथम की तब से लेकर हर्ष से रंजिश चली आ रही है. इसी के चलते मंगलवार को हर्ष और उसके दोस्त नमन के घर पर फायरिंग की गई. इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: मेरठ में पीआरवी 112 छोड़कर होटल में सोते मिले दो पुलिसकर्मी, SSP ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद में बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर


मेरठ: जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक कॉलोनी में दारोगा के बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर दो घरों के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दी. पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में बुलेट सवार युवक 20 से ज्यादा राउंड फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बच गया. जिस युवक के घर पर फायरिंग की गई, वह दो दिन पहले से ही जानलेवा हमले के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया है.

जानकारी के अनुसार, कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित बन्नू मियां कॉलोनी निवासी राकेश तोमर ने मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है. राकेश तोमर ने अपने तहरीर में बताया है कि उसने अपने मकान के एक हिस्से में स्टेशनरी की दुकान खोल रखी है. मंगलवार को उसकी पत्नी बबीता तोमर अपनी दुकान पर बैठी थी, तभी राकेश तोमर का बेटा हर्ष तोमर के घर पर था. इसी बीच बुलेट पर दो युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

दरोगा के बेटे ने चलती बाइक से की ताबड़तोड़ फायरिंग (Video Credit; ETV Bharat)

इस घटना में राकेश और उसकी पत्नी व हर्ष बाल-बाल बच गए. इसके बाद बुलेट सवार युवकों ने हर्ष के दोस्त नमन के घर पर फायरिंग की. इसमें नमन को एक गोली पैर में लगी, फिर दोनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. घायल युवक नमन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

इस मामले में हर्ष के पिता राकेश ने रोहटा रोड गोल्ड कोस्ट कॉलोनी निवासी निशुल तोमर पुत्र संजीव तोमर और बागपत रोड निवासी प्रथम शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि निशुल के पिता संजीव यूपी पुलिस में दरोगा है.


कंकरखेड़ा पुलिस के मुताबिक, राकेश तोमर के बेटे हर्ष तोमर के दोस्त का नंगलाताशी गांव के युवक से एक युवती को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. हर्ष और उसके साथियों ने जून महीने में एक युवक को गोली मार दी थी. इस मामले में हर्ष और उसके साथ के 8 युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज गया था.

वहीं, दो दिन पहले हर्ष जमानत पर जेल से बाहर आया था. निशुल और प्रथम की तब से लेकर हर्ष से रंजिश चली आ रही है. इसी के चलते मंगलवार को हर्ष और उसके दोस्त नमन के घर पर फायरिंग की गई. इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: मेरठ में पीआरवी 112 छोड़कर होटल में सोते मिले दो पुलिसकर्मी, SSP ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद में बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.