लखनऊः प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे का उपयोग बंद नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं. अब राजधानी में ड्यूटी से घर लौटते समय चाइनीज मांझा दारोगा की गर्दन में फंस गई. जिसकी वजह से दारोगा लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गए. वहीं, दारोगा को लहूलुहान पड़ा देख लोगों की भीड़ लग गई. राहगीरों ने संवेदनहीनता का परिचय देते हुए दरोगा का फोटो बनाने लगे लेकिन किसी ने मदद नहीं की. तभी यहां से गुजर रहे होमगार्डों ने पुलिस को सूचना देते हुए दारोगा को इलाज के लिए बाइक से लोकबंधु अस्पताल में पहुंचाया.
जानकारी के मुताबिक, एडीजी जोन ऑफिस में तैनात दरोगा अशरफ अली कृष्णानगर थाने में सरकारी आवास में रहते हैं. बुधवार करीब 3:30 बजे ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहे थे. बाराबिरवा और पकरी पुल के बीच पहुंचे थे, तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए. जिससे उनकी गर्दन कट गई और बुरी तरह जख्मी हो गई. घायल दारोगा ने होमगार्ड विकास तिवारी ने अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें-मायके जा रही महिला के गले में फंस गया चाइनीज मांझा, हालत गंभीर