कानपुर : शहर के रेल बाजार थाना में तैनात दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि थाने के जिस दरोगा को गुमशुदगी के एक मामले में मुंबई से युवती को लाने की जिम्मेदारी दी गई थी, उसने युवती को कार में बैड टच कर दिया. जब इस मामले की जानकारी कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों को मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा कि आला अफसर जहां गुड वर्क करने की दिशा में कवायद करते हैं, वहीं अधीनस्थ विभाग की बदनामी करा रहे हैं. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा कि दरोगा को फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है.
जितनी देर दरोगा के साथ रही, उतनी देर सहमी रही युवती : आरोप है कि युवती जितनी देर दरोगा के साथ रही उतनी देर सहमी रही. फिर जब वो घर पर परिजनों से मिली तो उसने अपनी आप बीती सभी से साझा की. युवती का आरोप है था कि दरोगा ने उसे बैड टच किया था. जिसके बाद युवती के आक्रोशित परिजनों की ओर से इस मामले में डीसीपी पूर्वी कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी गई है. युवती से बैड टच के मामले में अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बताया कि फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज गजेन्द्र सिंह को एक मामले कि जांच सौंपी गई थी. उस जांच के संदर्भ में दरोगा युवती को लेने मुंबई गए थे. वहां युवती की लोकेशन ट्रेस हुई थी. वापसी में युवती का कहना था, दरोगा ने अभद्रता की और बैड टच किया. जिसके चलते दरोगा को निलंबित कर दिया गया.
दरोगा का मामला भी रेल बाजार का निकला : रविवार देर शाम जहां डीसीपी पूर्वी को रेल बाजार थाना प्रभारी व सिपाही के जेवर डकारने के मामले की जानकारी मिली थी, वहीं सोमवार सुबह दरोगा के मामले की जानकारी ने अफसरों को हैरान कर दिया.
यह भी पढ़ें : आशिक मिजाज दारोगा ने महिला सिपाही से नजदीकी बढ़ाने के लिए किए गंदे मैसेज, सस्पेंड