ETV Bharat / state

मसूरी में ग्राउंड पर उतरे ट्रेनी IAS, हकीकत से हुये रूबरू, सफाई, ट्रैफिक और कूड़ा प्रबंधन की ली जानकारी - Inspection of trainee IAS officers - INSPECTION OF TRAINEE IAS OFFICERS

trainee IAS officers in mussoorie मसूरी में ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और सफाई, ट्रैफिक समेत कूडा प्रबंधन के बारे में जानकारी ली. इसी बीच उन्होंने कूड़ा प्रबंधन को लेकर किये गए कार्यों को सराहा. पढ़ें पूरी खबर..

trainee IAS officers in mussoorie
मसूरी की गलियों में पहुंचे ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी (video-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 16, 2024, 7:43 PM IST

मसूरी: एसडीएम डॉ. दीपक सैनी के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी से आए ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने अलग-अलग टीमें बनाकर सभी स्थलों का भ्रमण किया. जिसके अंतर्गत ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने पिक्चर पैलेस (ट्रैफिक मैनेजमेंट), लाइब्रेरी पॉइंट (ट्रैफिक मैनेजमेंट), लंढौर कैंट, गोहिल में वाटर पंपिंग फैसिलिटी, होम स्टे, लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल, उप जिला चिकित्सालय सिविल लंढौर, मॉल रोड, कैंपटी रोड (कंस्ट्रक्शन), सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था, गांधी चौक, मसूरी झील, कंपनी गार्डन और रोड साइड भोजनालय का निरीक्षण किया.

Inspection of trainee IAS officers
मसूरी में ग्राउंड पर उतरे ट्रेनी IAS, (photo-ETV Bharat)

ट्रेनी IAS अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया: एसडीएम डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि आज ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्हें कूडा निस्तारण को लेकर किए जा रहे विभिन्न प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि मसूरी में कूड़ा प्रबंधन को लेकर बल्क वेस्ट जनरेटर्स के साथ लगातार बैठक करके उनको सूखा, गीला, बायोवेस्ट और सेनेटरी बेस्ट को अलग-अलग करने के निर्देश दिये गए हैं.

सभी घरों में लगेगा क्यूआर कोड: दीपक सैनी ने बताया कि सभी घरों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिससे कूड़ा उठाने की मॉनिटरिंग हो सके. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर परिषद कूड़े और अन्य शिकायतों को लेकर टोल फ्री नंबर भी जारी करने वाला है, जिससे अगर क्षेत्र में समय से कूड़ा नहीं उठाया गया, तो लोग टोल फ्री नंबर पर कॉल का शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एमआरएफ को सही तरीके से संचालित करने के लिये जन सहभागिता जरूरी है, जिसके लिये नगर परिषद द्वारा समय-समय पर लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: एसडीएम डॉ. दीपक सैनी के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी से आए ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने अलग-अलग टीमें बनाकर सभी स्थलों का भ्रमण किया. जिसके अंतर्गत ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने पिक्चर पैलेस (ट्रैफिक मैनेजमेंट), लाइब्रेरी पॉइंट (ट्रैफिक मैनेजमेंट), लंढौर कैंट, गोहिल में वाटर पंपिंग फैसिलिटी, होम स्टे, लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल, उप जिला चिकित्सालय सिविल लंढौर, मॉल रोड, कैंपटी रोड (कंस्ट्रक्शन), सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था, गांधी चौक, मसूरी झील, कंपनी गार्डन और रोड साइड भोजनालय का निरीक्षण किया.

Inspection of trainee IAS officers
मसूरी में ग्राउंड पर उतरे ट्रेनी IAS, (photo-ETV Bharat)

ट्रेनी IAS अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया: एसडीएम डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि आज ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्हें कूडा निस्तारण को लेकर किए जा रहे विभिन्न प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि मसूरी में कूड़ा प्रबंधन को लेकर बल्क वेस्ट जनरेटर्स के साथ लगातार बैठक करके उनको सूखा, गीला, बायोवेस्ट और सेनेटरी बेस्ट को अलग-अलग करने के निर्देश दिये गए हैं.

सभी घरों में लगेगा क्यूआर कोड: दीपक सैनी ने बताया कि सभी घरों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिससे कूड़ा उठाने की मॉनिटरिंग हो सके. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर परिषद कूड़े और अन्य शिकायतों को लेकर टोल फ्री नंबर भी जारी करने वाला है, जिससे अगर क्षेत्र में समय से कूड़ा नहीं उठाया गया, तो लोग टोल फ्री नंबर पर कॉल का शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एमआरएफ को सही तरीके से संचालित करने के लिये जन सहभागिता जरूरी है, जिसके लिये नगर परिषद द्वारा समय-समय पर लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.