ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला ने इनेलो में लगाई सेंध! बीजेपी विधायक लीलाराम पर कसा तंज, बोले- अब कैथल में चाहिए जनता की सरकार - INLD leaders joined Congress

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 31, 2024, 12:37 PM IST

INLD leaders joined Congress: शुक्रवार को इनेलो पार्टी की बड़ी टीम कांग्रेस में शामिल हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सभी को पार्टी में शामिल किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.

INLD leaders joined Congress
INLD leaders joined Congress (Etv Bharat)
रणदीप सुरजेवाला ने इनेलो में लगाई सेंध! बीजेपी विधायक लीलाराम पर कसा तंज, बोले- अब कैथल में चाहिए जनता की सरकार (Etv Bharat)

कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला इनेलो की टीम को कांग्रेस ज्वाइन कराई. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज कांग्रेस के लिए एक सुखद दिन है. इनेलो के स्टूडेंट लीडर और जिला पार्षद दीप बालू, गांव भुना के सरपंच अपने सैकड़ों समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरे हरियाणा में जो बदलाव हो रहा है. इससे साफ है कि जो प्रगतिशील युवा हैं. वो कांग्रेस में आस्था जाता रहे हैं.

क्या गठबंधन कर सकती है कांग्रेस? गठबंधन के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी किसके साथ समझौता करेगी या नहीं करेगी. ये निर्णय पार्टी के संगठन महासचिव करते हैं और इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है. जो इस तरह के निर्णय देती है. अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि कोई समझौता होगा और जब भी कोई ऐसा निर्णय कमेटी लेगी, तो हमसे बात करेगी. तब मैं आपको बता दूंगा.

टिकटों की घोषणा पर दी प्रतिक्रिया: क्या कांग्रेस खिलाड़ियों को भी टिकट दे सकती है. इस सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हूं. अगर कोई खिलाड़ी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करेगा तो केंद्रीय चुनाव कमेटी उनके आवेदन पर भी गौर करेगी. टिकटों की घोषणा पर सुरजेवाला ने कहा कि इसका निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति करेगी और मुझे ऐसा लग रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में सब की घोषणाएं हो जाएंगे.

रणदीप सुरजेवाला ने गिनवाए चुनावी मुद्दे: रणदीप सुरजेवाला से पूछा गया कि आपके चुनाव में मुद्दे क्या होंगे. इस पर उन्होंने कहा कि 10 साल का भाजपा का कुशासन, भयमुक्त भ्रष्टाचार, 10 वर्षों में भाजपा का रोजगार पर वार और बेरोजगारी अपरंपार, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों पर 10 वर्षों तक लाठियां मारना, 10 वर्षों तक दुकानदारों पर जीएसटी की पड़ती मार, हर छोटे व्यवसाय और उद्यमी से लूट बरकरार ऐसी रही भाजपा सरकार इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ने के संकल्प के साथ इन सारे मुद्दों को चुनाव में लेकर जा रहे हैं.

उन्होंने यहां के विधायक पर बिना नाम लिए हुए तंज कसते हुए कहा कि कैथल के विधायक तो कहते हैं कि मेरी तो चलती नहीं है. इस सरकार को चलते 10 साल हो गए हैं और विधायक की चलती नहीं है. अब कैथल में लोगों की चले. हम ऐसी सरकार बनना चाहते हैं.

'सरकार ने युवाओं को बर्बाद किया': कैथल के गांव बंदराना के युवक को जर्मन जाना था, लेकिन मास्को में उसकी संदिग्ध मौत हो गई. उस पर अपना दर्द बयां करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के कुशासन ने यहां के युवाओं को बर्बादी की किस कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. यहां के एक युवक विशाल की बेलारूस में जाकर दर्दनाक मौत की एक कहानी है. लाखों रुपए देकर वह युवक बेलारूस गया और अब लाखों रुपए खर्च करके उसके मां-बाप अपने बेटे की लाश को वहां से लाने की कोशिश कर रहे हैं. क्या इससे ज्यादा दर्दनाक बात कोई हो सकती है.

विदेश में मरने वाले युवाओं का शव भारत लाने की अपील: उन्होंने कहा कि काश इस बात को मुख्यमंत्री नायब सैनी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसद समझ पाते. काश ये लोग समझ पाए कि अपने घर बार और संपत्ति को गिरवी रखकर बेटे को बाहर भेजने का दर्द क्या होता है और उसके बाद उसकी लाश को वापस लाने का दर्द क्या होता है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हमारी अपील है कि केंद्र की भाजपा सरकार और हरियाणा की कामचलाऊ भाजपा सरकार बेलारूस के भारतीय दूतावास से संपर्क करें और बिना किसी खर्च के युवक के मृतक शरीर को वापस उनके गांव तक पहुंचाए ताकि वो उसका अंतिम संस्कार कर सकें.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में नए चेहरों की एंट्री से बढ़ सकती हैं बीजेपी की मुश्किलें, कांग्रेस के लिए भी कम नहीं चुनौतियां - Haryana Election 2024

ये भी पढ़ें- जब इंदिरा गांधी ने अपनी ही पार्टी उम्मीदवार को कहा था जिंदा लाश - Haryana Election Story

रणदीप सुरजेवाला ने इनेलो में लगाई सेंध! बीजेपी विधायक लीलाराम पर कसा तंज, बोले- अब कैथल में चाहिए जनता की सरकार (Etv Bharat)

कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला इनेलो की टीम को कांग्रेस ज्वाइन कराई. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज कांग्रेस के लिए एक सुखद दिन है. इनेलो के स्टूडेंट लीडर और जिला पार्षद दीप बालू, गांव भुना के सरपंच अपने सैकड़ों समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरे हरियाणा में जो बदलाव हो रहा है. इससे साफ है कि जो प्रगतिशील युवा हैं. वो कांग्रेस में आस्था जाता रहे हैं.

क्या गठबंधन कर सकती है कांग्रेस? गठबंधन के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी किसके साथ समझौता करेगी या नहीं करेगी. ये निर्णय पार्टी के संगठन महासचिव करते हैं और इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है. जो इस तरह के निर्णय देती है. अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि कोई समझौता होगा और जब भी कोई ऐसा निर्णय कमेटी लेगी, तो हमसे बात करेगी. तब मैं आपको बता दूंगा.

टिकटों की घोषणा पर दी प्रतिक्रिया: क्या कांग्रेस खिलाड़ियों को भी टिकट दे सकती है. इस सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हूं. अगर कोई खिलाड़ी चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करेगा तो केंद्रीय चुनाव कमेटी उनके आवेदन पर भी गौर करेगी. टिकटों की घोषणा पर सुरजेवाला ने कहा कि इसका निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति करेगी और मुझे ऐसा लग रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में सब की घोषणाएं हो जाएंगे.

रणदीप सुरजेवाला ने गिनवाए चुनावी मुद्दे: रणदीप सुरजेवाला से पूछा गया कि आपके चुनाव में मुद्दे क्या होंगे. इस पर उन्होंने कहा कि 10 साल का भाजपा का कुशासन, भयमुक्त भ्रष्टाचार, 10 वर्षों में भाजपा का रोजगार पर वार और बेरोजगारी अपरंपार, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों पर 10 वर्षों तक लाठियां मारना, 10 वर्षों तक दुकानदारों पर जीएसटी की पड़ती मार, हर छोटे व्यवसाय और उद्यमी से लूट बरकरार ऐसी रही भाजपा सरकार इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ने के संकल्प के साथ इन सारे मुद्दों को चुनाव में लेकर जा रहे हैं.

उन्होंने यहां के विधायक पर बिना नाम लिए हुए तंज कसते हुए कहा कि कैथल के विधायक तो कहते हैं कि मेरी तो चलती नहीं है. इस सरकार को चलते 10 साल हो गए हैं और विधायक की चलती नहीं है. अब कैथल में लोगों की चले. हम ऐसी सरकार बनना चाहते हैं.

'सरकार ने युवाओं को बर्बाद किया': कैथल के गांव बंदराना के युवक को जर्मन जाना था, लेकिन मास्को में उसकी संदिग्ध मौत हो गई. उस पर अपना दर्द बयां करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के कुशासन ने यहां के युवाओं को बर्बादी की किस कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. यहां के एक युवक विशाल की बेलारूस में जाकर दर्दनाक मौत की एक कहानी है. लाखों रुपए देकर वह युवक बेलारूस गया और अब लाखों रुपए खर्च करके उसके मां-बाप अपने बेटे की लाश को वहां से लाने की कोशिश कर रहे हैं. क्या इससे ज्यादा दर्दनाक बात कोई हो सकती है.

विदेश में मरने वाले युवाओं का शव भारत लाने की अपील: उन्होंने कहा कि काश इस बात को मुख्यमंत्री नायब सैनी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसद समझ पाते. काश ये लोग समझ पाए कि अपने घर बार और संपत्ति को गिरवी रखकर बेटे को बाहर भेजने का दर्द क्या होता है और उसके बाद उसकी लाश को वापस लाने का दर्द क्या होता है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हमारी अपील है कि केंद्र की भाजपा सरकार और हरियाणा की कामचलाऊ भाजपा सरकार बेलारूस के भारतीय दूतावास से संपर्क करें और बिना किसी खर्च के युवक के मृतक शरीर को वापस उनके गांव तक पहुंचाए ताकि वो उसका अंतिम संस्कार कर सकें.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में नए चेहरों की एंट्री से बढ़ सकती हैं बीजेपी की मुश्किलें, कांग्रेस के लिए भी कम नहीं चुनौतियां - Haryana Election 2024

ये भी पढ़ें- जब इंदिरा गांधी ने अपनी ही पार्टी उम्मीदवार को कहा था जिंदा लाश - Haryana Election Story

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.